रायन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स )रायबरेली में पहुंचकर डॉक्टर के परिवारों के साथ एवं उनके बच्चों के साथ मिलकर फैमिली डे मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एम्स के निदेशक डॉक्टर अरविंद राजवंशी जी ने किया। एम्स निदेशक डॉक्टर अरविंद राजवंशी को एनसीसी कैडेट्स द्वारा उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इसके बाद छात्रों द्वारा रिबन डांस की प्रस्तुतीकरण की गई। विद्यालय के कक्षा 7 और 8 के छात्रों द्वारा देशभक्ति पर आधारित माइम शो की प्रस्तुतीकरण की। जिस पर लोगों ने खूब तालियां बजाई। इसके बाद कक्षा 9 के छात्रों के द्वारा अंधविश्वास एवं झाड़ फूंक पर आधारित एक लघु नाटक का मंचन किया गया जिसमें यह दिखाया गया कि यदि कोई बीमारी होती है तो उसको डॉक्टर को दिखाओ यह न की झाड़ फूंक या तंत्र मंत्र नहीं करना चाहिए। छात्रों द्वारा सन 90 के दशक के गानों का भी प्रस्तुतीकरण किया गया जिसको सुनकर उपस्थित डॉक्टर ने खूब इंजॉय किया तथा अपने तनाव को कम किया। इसके बाद छात्रों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें छात्रों ने प्रतिभाग किया।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील डलमऊ में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ लोगों की शिकायती सुनीं। जिलाधिकारी ने लोगों की शिकायतें सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और समयबद्ध तरीके से उनका निस्तारण किया जाए। जिससे कि लोगों को बार-बार कार्यालयो के चक्कर न लगाने पड़े। जिलाधिकारी ने राजस्व के मामले सुनते हुए कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौका मुआयना करने के उपरांत ही समस्याओं का निस्तारण करें। समस्याओं का निस्तारण करते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। जिलाधिकारी के सामने बिजली,पानी, सड़क, विकास,पेंशन और चिकित्सा से संबंधित मामले आए। जिसे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने भी इस अवसर पर लोगों की आपसी विवाद और सुरक्षा संबंधी मामले सुने।