विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता क्षेत्र के शिव नारायण सिंह चौहान इंटर कॉलेज के मैदान में संपन्न हुई। बीईओ सत्य प्रकाश, एस आर जी सुनील यादव की अगवाई में पिछले सप्ताह हुई न्याय पंचायत से जीते हुए सभी खिलाड़ियों ने अपने हुनर का जलवा दिखाया। जूनियर स्तर के बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर शिवांशी द्वितीय स्थान पर अंजलि तथा तृतीय स्थान पर रूपाली रही। 400 मीटर दौड़ में प्रथम लक्ष्मी द्वितीय सुधा तृतीय कनक रही। लंबी कूद में रोशनी प्रथम शिवांशी द्वितीय व रेनू तृतीय रही। गोला फेक प्रतियोगिता में प्रथम पिंकी द्वितीय शिवांशी तृतीय रही। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अशोक प्रथम नितिन द्वितीय अव्वल प्रताप सिंह रहे ।200 मीटर की दौड़ में अनुज प्रथम शिव द्वितीय धीरेंद्र कुमार ज्योति 400 मीटर दौड़ में अनुज प्रथम सौरभ देती नितिन तिथि लंबी कूद में धीरेंद्र प्रथम सुजीत द्वितीय अनिश्चितिती तथा गोला फेक में शिव प्रथम सुजीत धृति सूर्य सिद्ध स्थान पर रहे ।इस मौके पर वीडिओ गौरा अशोक सचान कालेज प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र सिंह, एस आर जी सुनील यादव जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरकेश यादव प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेश पांडे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आशीष चौधरी शिक्षक संजीव सोनी शिक्षक जंग बहादुर उमेश चंद्र पटेल शिक्षक चंद्रशेखर,अशोक मिश्रा डॉक्टर रामकृपाल यादव अखिलेश बाजपेई महेंद्र कुमार सविता समेत कई अनुदेशक अनुच्छेद व शिक्षक गण उपस्थित रहे।

रायबरेली में आभूषण व्यवसायी से उसकी बाइक समेत डिग्गी में रखे ज़ेवर लेकर फरार होने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्ज़े से लूटे गए आभूषण, बाइक व एक अवैध असलहा बरामद किया है। मामला सालोन कोतवाली इलाके का है। यहां पवन सोनी बाइक की डिग्गी में चाँदी के आभूषण लेकर अपनी दुकान जा रहा था। उसी दौरान वो पेशाब करने के लिए बाइक सड़क किनारे खड़ी कर झाड़ियों में चला गया। तभी चार उचक्के उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के जरिये उचक्कों की खोजबीन शुरू की तो चार बदमाश गिरफ्तार हो गए। पुलिस ने इनके कब्ज़े से बाइक व लूटे गए ज़ेवरात समेत एक कट्टा बरामद किया है।

सीवर के पानी से बिजली बनाने का रास्ता साफ हो गया है इसके लिए जल निगम और एनटीपीसी ऊंचाहार के अधिकारियों के बीच करार हो गया है ।इसके तहत शहर के एनटीपीसी से करीब 40 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाकर शोधित पानी एनटीपीसी ऊंचाहार तक पहुंचाया जाएगा ।इसके लिए एनटीपीसी से बजट मिलते ही पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय डायरेक्ट पॉलिसी 2016 में वेस्ट वाटर को दोबारा इस्तेमाल में लाने के निर्देश जारी किए गए थे। इसमें कहा गया है कि गंदे पानी को शोधित करके उद्योगों में इस्तेमाल किया जाए। शासन के निर्देश पर जल निगम में गत वर्ष सीवर के पानी को शोधित कर एनटीपीसी ऊंचाहार को सप्लाई करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया था।

रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के रैंधरा गांव के रहने वाले रामाश्रय यादव के बेटे की बारात नसीराबाद के पूरे गिर्रा मजरे बरनौला गांव गई थी। रास्ता सकरा होने के कारण द्वारचार के दौरान डीजे दरवाजे पर नहीं पहुंचा ,जिससे बाराती नाराज हो गए। और इसी नाराजगी में डीजे संचालक विनोद कुमार निवासी नसीराबाद की पिटाई कर दी पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ,थाना प्रभारी राममिलन पटेल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुन्ना यादव इंद्रदेव राम सुमेर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के टेकारी दांदू में चोरों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है ,गांव के रहने वाले इंद्रपाल ने थाने में तहरीर देकर गुहार लगाई है।पीड़ित ने बताया की उसके घर के अंदर बंधी चार बकरियों को अज्ञात चोरों ने पार कर दी है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित का प्रार्थना पत्र मिला है। जल्द चोरों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

रायबरेली जिले के हरचंदपुर ब्लॉक के मझिगवांराव गांव में श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा की ओर से 200 जरूरतमंदों को रजाई बाती गई इससे पहले अघोरेश्वर महाप्रभु एवं संभवराम बाबा के चित्र पर माल्यार्पण पर कर पूजा आरती की गई आरती के बाद साधु मगहिया राम ने रजाई वितरण किया। समिति के मंत्री हरसेन्द्र सिंह डॉक्टर मनीष चौहान अभिषेक विक्रम आदि मौजूद रहे

सलोन तहसील प्रशासन की कार्यवाही से भूमाफियों में हड़कंप मच गया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद घंटों तक इलाके में जेसीबी गरजती दिखी। भूमाफियों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाही की गई। डीह थाना क्षेत्र स्थित डेला गांव के बाहर तालाब की जमीन गाटा संख्या 1566 में बने अवैध मकान ढहा दिया गया। तहसील प्रशासन की मानें तो तालाब की सुरक्षित भूमि पर अवैध मकान का निर्माण करने वाले सुरेंद्र कुमार को बेदखली की नोटिस दी गई थी। किंतु अवैध कब्जा हटाने के बजाय बचाने के जुगत में लगा रहा । अंततः सलोन तहसील प्रशासन का पीला पंजा भूमाफिया के अवैध निर्माण पर चल ही गया। सलोन तहसील प्रशासन की इस कुशल कार्यशैली से क्षेत्र के अन्य भूमाफियों में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर।जब अवैध निर्माण तोड़ा जा रहा था तब महिलाओं ने रो रोकर प्रशासन पर भावुकता भरा दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन सरकारी फैसले के आगे कागज की कीमत होती है न कि आंसुओं की। फिलहाल प्रशासन की इस कार्रवाही से आगे यह भी देखना होगा कि क्या हर बार कोर्ट की दखलंदाजी अवैध निर्माण को गिराने के लिये होगी या प्रशासन खुद इन चीजों पर संज्ञान लेगा।

जिलाधिकारी हार्षिता माथुर की अध्यक्षता में एफ0जी0 कालेज आडीटोरियम, रायबरेली में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद रायबरेली को तम्बाकू -धूम्रपान मुक्त घोषित करने हेतु जनपद रायबरेली को तम्बाकू - धूम्रपान मुक्त घोषणा पत्र का अनावरण फीता काटकर किया गया किया गया। सभी उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनपद-रायबरेली को तम्बाकू - धूम्रपान मुक्त घोषित कराने में सराहनीय भागीदारी प्रंषसा करते हुए आप सभी आगे भी प्रयास जारी रख जनमानस की सहभागिता के साथ संकल्पबद्व रहते हुए अनवरत जारी रखें। सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा एन0सी0सी0 कैडेट, प्रषिक्षु ए0एन0एम0 को तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पाद का किसी भी प्रकार से सेवन न करने एवं तम्बाकू उत्पाद बनाने वाली कम्पनियों को किसी प्रकार का सहयोग न करने की शपथ हार्षिता माथुर जिलाधिकारी द्वारा ग्रहण करायी गयी।