गरीबों का विकास होने पर भारत बनेगा विकसित राष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जेपी सिंह ने भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए हुए रास्ते पर चलकर गांव के अंतिम छोर पर रहने वाले गरीब व्यक्ति के लिए योजनाएं लांच की है । सरकार की अधिकतर योजनाएं गांव गरीब के लिए हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि अगर गांव गरीब विकसित हो जाएगा तो भारत राष्ट्र विश्व के विकसित राष्ट्रों में शामिल हो जाएगा। वही मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि गांव गरीब को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आज सरकार जनता के दरवाजे खड़ी है। गांव गांव विकसित भारत संकल्प यात्रा की एलईडी वैन पहुंच रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वैन के द्वारा जनता को संबोधित कर रहे हैं ।साथ ही योजनाओं को बताते हुए लाभ लेने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। भाजपा नेता सुशील शुक्ला ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है ।जम्मू कश्मीर को पूरी तरह से भारत में विलय कर दिया गया है ।मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर के अलग झंडा और निशान को समाप्त कर एक राष्ट्र एक झंडे का संविधान लागू कर दिया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया गया। लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।संयोजक दिवाकर मिश्रा ने कहा कि भाजपा की सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी बिचौलिए के लोगों को मिल रहा है । जनधन खाते के जरिए सभी को किसान सम्मान निधि उज्जवला गैस की सब्सिडी मिल रही है। इस अवसर पर सरकारी विभागों के अधिकारियों सहित जनता मौजूद रही।

रायबरेली के लाल अनुराग का भारतीय रिजर्व बैंक में प्रबंधक पद पर हुआ चयन जिले के राही विकास खंड ग्राम परमानपुर में जन्मे अनुराग सिंह का रिजर्व बैंक आफ इंडिया सर्विसेज बोर्ड में डायरेक्ट भर्ती (जनरल) ग्रेड बी परीक्षा 2023 में चयन होने पर जिले भर में खुशी की लहर है। अनुराग को रिजर्व बैंक में मैनेजर पद जल्द ही तैनाती मिलेगी। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा नवोदय विद्यालय से प्राप्त की फिर बीएससी किया। शुरू से पढ़ने में बहुत तेज थे। बैंक भर्ती 2016 में भारतीय स्टेट बैंक कानपुर में प्रोबेशन ऑफिसर बने। एसबीआई तिलोई में ब्रांच मैनेजर फिर (रायबरेली) क्षेत्रीय कार्यालय में कार्य किया। वर्तमान में दिल्ली सीबीआई में ट्रेजरी ऑफिस में कार्यरत हैं। । अनुराग के पिता अशोक कुमार सिंह सलोन विकास खंड में ग्राम विकास अधिकारी पद पर और माता श्रीमती ऊषा सिंह अनुरुद्धपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। अनुराग ने अपनी सफलता का सारा श्रेय माता-पिता को देते हुए कहते हैं कि उन्होंने सरकारी सेवा में रहते हुए रिजर्व बैंक में भर्ती की तैयारी किया। धर्मपत्नी निवेदिता सिंह ने हौसला बढ़ाया। छोटा भाई सिद्धार्थ सिंह आईआईटी कानपुर से पीएचडी की पढ़ाई कर रहा है। अनुराग की इस उपलब्धि पर राही ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, शिक्षक संघ राही ब्लाक के संरक्षक एवं सीएस भुएमऊ के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह, दिलीप गुप्ता, राहुल सिंह चौहान के अलावा ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी पूर्णिमा सिंह, हंसराज सिंह, शैलेंद्र वर्मा, प्रमोद अवस्थी, सुरेश सिंह ,केके पांडेय, सुरेश यादव, पुष्पराज, सीमा गौतम, वैभव मिश्र, मनीष श्रीवास्तव, गौरव, प्रधान कमलेश सिंह, राजबहादुर,अजय, मनीष साहू, शत्रोहन, जयकरन ने अनुराग और उनके माता-पिता को बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस उपलब्धि पर शिक्षक संघ और ग्राम विकास अधिकारी संघ दोनों में खुशी की लहर देखी जा रही है। मंगलवार को शिक्षकों ने अनुराग के पैतृक गांव परमानपुर पहुंचकर उनके माता पिता का फूलों से स्वागत कर खुशी का इजहार कर बधाई और शुभकामनाएं दी।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला जज तरुण सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी बैरकों की साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था देखी। उन्होंने कैदियों को दिए जाने वाले भोजन,पानी की गुणवत्ता भी परखी। कहा कि डाइट चार्ट के अनुसार ही कैदियों को भोजन दिया जाए। जिलाधिकारी ने कारागार अधीक्षक को निर्देश दिया की सभी कैदियों की समय से चिकित्सकीय जांच भी कराई जाए। यदि कोई कैदी बीमार है तो उसका उचित उपचार कराया जाए। इसके अतिरिक्त इस बात का ध्यान रखा जाए की कारागार में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैलने पाए। ठंड के मौसम में कैदियों को गर्म कंबल उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर कारागार के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महराजगंज उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने नृत्य पर आधारित सरस्वती वन्दना की अनुपम प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बालगीत, कुमायुनी लोकनृत्य, वर्णमाला गीत एवं नृत्य, योगासन, अंग्रेजी नाटक, पंजाबी नृत्य भांगड़ा, मधुराष्टक संस्कृत समूह नृत्य,होली नृत्य,मेघालय की संस्कृति पर आधारित नृत्य,परेशानपुर जंक्शन हिन्दी नाटक, राजस्थानी नृत्य कालबेलिया,मराठी समूह नृत्य,गुजराती नृत्य गरबा की अनुपम प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया, वहीं अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से छात्राओं का जमकर उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महराजगंज उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता, विशिष्ट अतिथि शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार व अभिभावक एवं सेवानिवृत शिक्षक गोविंद नारायण शुक्ल ने मेधावी छात्र-छात्राओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले छात्र-छात्राओं को व उनके अभिभावकों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्राचार्य मनोज कुमार ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से आभार प्रकट किया। उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का उत्साह उत्सवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा को ज्ञान का मन्दिर कहा जाता कि किंतु बच्चों का चौमुखी विकास बहुत जरूरी है जिसमें सिंगिंग, डांसिंग, स्किल डेवलपमेंट, विभिन्न विषयों का ज्ञान एवं अन्य एक्टिविटीज में बच्चों का विकास होना बहुत जरूरी है। यह सारी खूबियां वार्षिकोत्सव के माध्यम से विद्यालय के छात्र-छात्राओं में देखने को मिली हैं जिसके लिए छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की जितनी तारीफ की जाए कम है,सभी बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जीबी सिंह, शिक्षक राजीव तिवारी, जय नारायण यादव, कमलाकांत, महेश शुक्ला,समसीर आजमी, अनुराधा तिवारी, सुशील शुक्ला, मीरा श्रीवास्तव, अंजनी मिश्रा, संदीप, आशीष सिंह,शैलेश श्रीवास्तव,अखिल सिंह, रीतू कपाड़िया, कविता रावत, निखिल पटेल, पुष्पा तिवारी,रोली पाल,शालिनी सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रोगी कल्याण समिति जिला अस्पताल रायबरेली के चेयरमैन एवं अस्पताल के सीएमएस डॉ महेन्द्र मौर्य ने प्रेस क्लब अध्यक्ष तथा रोगी कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रेम नारायण द्विवेदी को परिचय पत्र भेंट किया और इस कार्यक्रम में किये गये सहयोग हेतु प्रशंसा की। प्रेस क्लब अध्यक्ष को परिचय पत्र दिये जाने पर डॉ अल्ताफ हुसैन, पूर्व प्रवक्ता बिन्दाचरण द्विवेदी, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष आशीष दयाल राय के अलावा समिति के सदस्य डॉ मनीष चौहान, समाज सेवी महेन्द्र अग्रवाल, पत्रकार शिव प्रसाद यादव, डॉ के एन श्रीवास्तव , प्रेस क्लब के प्रेस सचिव महेश त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार विजय करण द्विवेदी समेत आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

बीएसएस पब्लिक स्कूल अमोल विहार एवं इन्दिरा नगर जूनियर विंग के छात्र-छात्राओ ने फुरसतगंज उडान एकेडमी का त्रिदिवसीय भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इन तीनो दिनों में फुरसतगंज उडान एकेडमी के उडान ट्रेनर द्वारा छात्र-छात्राओ को वायुयान से सम्बंधित समस्त उपकरणों का सूक्ष्म निरीक्षण कराया गया तथा  हैंगर में खड़े वायुयान  के बारे में सूक्ष्म जानकारियाँ दी गयी इस अवसर पर प्रशिक्षण कर्ताओ द्वारा छात्र-छात्राओ को वायुयान को उड़ाने के तरीके बताये  गये ।  इस के उपरान्त विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओ ने बैडमिंटन, वॉलीबॉल, क्रिकेट तथा अन्य  खेल प्रतियोगता में उडान एकेडमी  के खेल मैदान में भाग लिया। विद्यालय के चेयर मैन बी एल सिंह ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए यह कहा है कि विद्यालय द्वारा बच्चों के विकास के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रमों से बच्चों का ज्ञान बढ़ता है।

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अंतर विश्वविद्यालय टीम के लिए बैसवारा महाविद्यालय से तीन छात्रों का चयन ट्रेनिंग हेतु किया गया । यह तीनों छात्र शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष  प्रोफेसर बी .के. भारद्वाज के नेतृत्व में दिनांक 30 नवंबर 2023 को लखनऊ विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर पहुंचकर प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लखनऊ  विश्वविद्यालय से संबधित महाविद्यालयों से 250 से 300 छात्रों ने प्रतिभाग किया । जिसमें से बैसवारा महाविद्यालय की तीन छात्र कर्ण बहादुर, ज्ञानेश्वर कुशवाहा ,शैलेंद्र कुमार ने विधिवत  प्रशिक्षण प्राप्त किया । कैंप का आयोजन प्रोफेसर रूपेश कुमार विभागाध्यक्ष ,शारीरिक शिक्षा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्राचार्य प्रोफेसर शीला श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह की खेल गतिविधियों में प्रतिभाग करने से महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित  महसूस कर रहा है। यह जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. रमेश चंद्र यादव ने यह जानकारी दी एवं बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त शिक्षक प्रोफेसर निरंजन राय, डॉ पुष्पा बरनवाल, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर सूर्य कुमार मिश्रा, डॉ सत्येंद्र सिंह, डॉ संजीव कुमार मिश्रा, डॉ  संजीत सिंह चौहान, डॉ  सुरजन यादव, डॉक्टर प्रवीण सिंह, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार यादव, डॉ संदीप कनौजिया, डॉ सूर्य प्रकाश वर्मा, डॉक्टर नवीन सिंह आदि उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा थाना ऊंचाहार का आकस्मिक निरीक्षणकिया गया व थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । साथ ही कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर/ आगन्तुक रजिस्टर, माल के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कम्प्यूटर कक्ष,पेयजल की व्यवस्था,भोजनालय, परिसर की साफ-सफाई व थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की समीक्षा की गयी तथा स्टोर व हवालात का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना ऊंचाहार को रात्रि चेकिंग/पिकैट ड्यूटी/बैरियर ड्यूटी आदि के संबंध में विशेष सक्रियता रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक ऊंचाहार व थाने पर उपस्थित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रायबरेली जनपद के शिवपुरी गंगा घाट का दौरा किया । जहां मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की परियोजनाओं की सराहना की इस दौरान गरीब पत्र लोगों को किसान सम्मन निधि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे विभिन्न योजनाओं के लाभवन्तित लोगों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर दिया सम्मान मिशन जल शक्ति के तहत हर घर नल हर घर जल की योजना को बढ़ावा देते हुए शिवपुरी गंगा घाट में पानी टंकी के निर्माण हेतु भूमि पूजन भी किया इसके बाद मंत्री जी ने विकसित भारत संकल्प भारत यात्रा हेतु फीता काट कर संचालन किया इस दौरान मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की सराहना की।

उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश के बाद रायबरेली ए आरटीओ प्रवर्तन मनोज सिंह ने आज ओवरलोड डग्गामार वाहनो के खिलाफ अभियान चलाकर कई वाहनों के चालान काटे वही मनोज सिंह ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश यातायात मां को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी को लेकर रायबरेली में इस वक्त सड़क हादसे हो रहे है ऐसे में इन हादसों को रोकने के लिये वाहन चेकिंग लगाई गई है।ऐसे बहुत से वाहन संचालित होते है,जिनके पास न तो कागज होते है और न ही फिटनेस वही उन्होंने बताया कि ओवरलोड वाहन व डग्गामार वाहन भी सड़को पर फर्राटा भर रहे है।इन सभी वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया गया।जिसमें कई वाहनों को सीज व चलान काटे गए है।