मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज रायबरेली में विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु स्कूल/डिग्री कॉलेज एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रमं के पांचवे दिन सलोन तहसील और डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर, कानूनगो, लेखपाल, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव कुल संख्या 470 लोगो को ट्रेनिंग के माध्यम से विभिन्न आपदाओं से बचने के बारे में अवगत कराया गया।     इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) पूजा मिश्रा, उपजिलाधिकारी सलोन, आपदा विशेषज्ञ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

भारी वाहनों की आवागमन के चलते बछरावां महाराजगंज मार्ग पर करनावा माइनर की पुलिया में दरार आ गई है इसके बावजूद भारी वाहनों का आवागमन रोक नहीं गया ऐसे में हादसे का खतरा बना हुआ है बांदा बहराइच हाईवे पर पोखरा चीनी मिल के पास पुल निर्माण के चलते इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन कई हफ्तों से रोका गया है बछरावां से बाराबंकी व बहराइच की तरफ जाने वाली सभी वाहनों को बछरावां महाराजगंज मार्ग से निकाला जा रहा है इस मार्ग से ट्रक बस कर समेत 20000 वाहन निकलते हैं इसके चलते महाराजगंज मार्ग पर बछरावां कस्बे के निकट करनावा माइनर पर बनी पुलिया में दरार आ गई पुलिया निर्माण में इस्तेमाल की गई सरिया दिखने लगी इसके बावजूद पुलिया से भारी वाहनों का आवा गमन जारी है इससे हादसे का खतरा बना हुआ है फिर भी अधिकारी मौन है।

अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी के निर्देश एवं नेतृत्व में 1200किमी. की जनजागरण यात्रा आज रायबरेली पहुँची, यात्रा का जनपद आगमन पर समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।  उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर समाज में जनजागरण उत्थान के उद्देश्य से 17 दिसम्बर से 1200 किमी0 के लिए यात्रा रवाना हुई है, इसी क्रम में आज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर के नेतृत्व में पटवा समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया।  यात्रा को सम्बोधित करते हुए श्री सोनकर ने कहा कि पटवा समाज देश के हर प्रदेश में सामाजिक ताना बाना के साथ राष्ट्र और देश हित के लिए कार्य करता आ रहा है।  जनजागरण यात्रा से समाज को राजनीतिक पहचान मिलेगी।  श्री सोनकर ने हरी झण्डी दिखाकर यात्रा को प्रतापगढ़ जनपद हेतु रवाना किया।  यात्रा का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से टी.एन. गुप्ता, आकाश पटवा, शिवरतन पटवा, राकेश गुप्ता, आशुतोष पटवा, रोहित पटवा, अम्बर पटवा आदि लोग उपस्थित रहे

कराटे एसोसिएशन रायबरेली के तत्वाधान में ब्लैक बेल्ट पास खिलाडियों को अपर जिलाधिकारी ने ब्लैक बेल्ट दे कर सम्मानित किया 2023 में ब्लैक बेल्ट में जिले के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें 14 कराटे खिलाडियों ने परीक्षा पास की थी जिन्हें आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा ने सभी कराटे खिलाड़ी को अपने कार्यालय मे सम्मानित किया  सम्मानित खिलाडिय़ों में शिवेंद्र सिंह, सूर्यांश पांडे, रितिका गुप्ता, अहाना त्रिपाठी, अविका सिंह, परणिका सिंह, कसक सोनकर, निशा, सिमरन, पिंकी, विवेक कुमार वर्मा, आदेश सोनकर, अंकुश कुमार, धर्मवीर प्रजापति, को ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ तो वही कराटे एसोसिएशन रायबरेली के सचिव कोच राहुल कुमार पटेल को अच्छे कोच के रूप में कार्य करने के लिए स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। कराटे एसोसिएशन रायबरेली के अध्यक्ष कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता को अपर जिलाधिकारी ने जिले में आत्मरक्षा के लिए चलाए अभियान व बालक-बालिकाओं को आत्मरक्षा, सुरक्षा के लिए जागरूक करने के लिए स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। अपर जिलाधिकारी ने सभी  खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए निरंतर प्रगति करने और रायबरेली का नाम रोशन करने का आशीर्वाद और स्नेह प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

रायन इंटरनेशनल स्कूल में बड़े हर्षाेल्लास के साथ वार्षिक खेलकूद समारोह मनाया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने अपने खेलकूद प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने रिले रेस, ऊंची कूद, लंबी कूद , दौड़ ,गोला फेंक, पीकिंग द बाल सैक रेस, क्रोकोडाइल रेस, ताइक्वांडो सेल्फ डिफेंस, बाधा दौड़, रस्साकसी , पिरामिड शो तथा मार्च पास्ट में प्रतिभाग किया तथा प्रतियोगिता में मौजूद अध्यापकों एवं बच्चों ने उनका उत्साह वर्धन किया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के उपनिदेशक डॉ एस के सिंह, सेंट पीटर्स स्कूल के फादर रिजनालड डिसूजा जिला एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष  के के सिंह एवं जिला ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। 

रायबरेली जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है।ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे ननकू मजरे पट्टी रहस कैथवल गांव की रहने वाली अर्चना पत्नी अमरेश कुमार किसी काम से ऊंचाहार आई थी ,काम निपटाने के बाद महिला पैदल वापस जा रही थी।तभी इस दौरान बाईपास निर्माण में लगे डम्पर ने महिला को टक्कर मार दी।इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसे तत्काल परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पावर कॉरपोरेशन की ओर से छतोह सूची सालोन समेत अन्य स्थानों पर सिविर लगाया गया। इसमें 210 लोगों ने पंजीयन कराकर ओटीएस का लाभ उठाया। अवर अभियंता रामकुमार ने बताया कि योजना 31 दिसंबर तक चलेगी समय रहते उपभोक्ता पंजीकरण करा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं ।उधर जगतपुर के और अभियंता चंद्रेश पटेल की अगवाई में सिंघा पुर व करोति में बकायदारों के कनेक्शन काटे गए। उन्होंने बताया कि बकाया नहीं जमा करने पर 55 लोगों के कनेक्शन काटा गया। 80 लोगों को बकाया जमा करने के लिए नोटिस दी गई।

बछरावां कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर खैरानी गांव के निकट प्रधान ढाबा के पास एक अनियंत्रित डंपर ने भूसे से लदी पिकअप को टक्कर मार दी इससे पिकअप हाईवे किनारे पलट गया हादसे में लखनऊ निवासी पिकअप चालक रमा कुमार पुत्र रामसेवक व साथी सुशील कुमार पुत्र भगवान अजय पुत्र रामदीन घायल हो गए । घायलों को को सीएचसी पहुंचाया गया। वह कोतवाली प्रभारी विजयंत प्रसाद शर्मा ने बताया की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।