रायबरेली। प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रायबरेली जनपद के शिवपुरी गंगा घाट का दौरा किया । जहां मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की परियोजनाओं की सराहना की इस दौरान गरीब पत्र लोगों को किसान सम्मन निधि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे विभिन्न योजनाओं के लाभवन्तित लोगों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर दिया सम्मान मिशन जल शक्ति के तहत हर घर नल हर घर जल की योजना को बढ़ावा देते हुए शिवपुरी गंगा घाट में पानी टंकी के निर्माण हेतु भूमि पूजन भी किया इसके बाद मंत्री जी ने विकसित भारत संकल्प भारत यात्रा हेतु फीता काट कर संचालन किया इस दौरान मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की सराहना की।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्वार कार्यक्रम के अंतर्गत 22 व 23 दिसम्बर 2023 को पूर्वाहन 10 बजे, राजकीय इंटर कॉलेज मैदान रायबरेली में मिलेट रेसीपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने इस संबंध में सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने विभाग से संबंधित क्रियाकलापों एवं शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाओं की जानकारी, प्रदर्शनी-स्टाल के माध्यम से मेले में भाग लेने वाले कृषकों को दी जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कृषकों को खाद्य एवं पोषण सुरक्षा हेतु मिलेट्स/पौष्टिक अनाज के उपभोग के प्रति जागरूक किया जाना है, जिसमें समस्त विभागों के प्रगतिशील कृषकों की भागीदारी तथा जनपद के समस्त कृषक उत्पादक संगठनों (एफ0पी0ओ0) के सदस्यों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करायी जानी है। अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मिलेट्स से संबंधित उत्पाद का अधिक से अधिक स्टॉल कार्यक्रम में लगवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।

महाविद्यालय ने आयोजित किया नेत्र चिकित्सा शिविर मां सिद्धेश्वरी महाविद्यालय द्वारिका नगर तिसंधा उन्नाव और मां सिद्धेश्वरी शिक्षा सेवा समिति शिवगढ़ रोड बछरावां के सहयोग से इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्रीन फील्ड्स पब्लिक हाई स्कूल बछरावां में किया गया।इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवम अनुसंधान केन्द्र कैसरबाग लखनऊ से आई विशेषज्ञ टीम के डॉ विनय ,संध्या,सतीश मिश्र,गरिमा , प्रीती स्वाति आदि द्वारा लगभग 150 मरीजों के नेत्रों की जांच की गई,,जिसमे से 87 मरीजों को मोतिया बिंद के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए 23 जनवरी और 29 जनवरी 2024 की डेट में शिविर स्थल से अस्पताल तक ऑपरेशन करा कर वापस शिविर स्थल तक भेजा जायेगा।आयोजक संस्था द्वारा समय समय पर इस प्रकार के चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते है।संस्था के संस्थापक इंजिनियर अनुपम कुमार शुक्ल और ग्रीन फील्ड्स पब्लिक हाई स्कूल के प्रबंधक बाबू छत्रसाल सिंह द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।

मिशन शक्ति फेज 4 के अंतर्गत कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न के सम्बन्ध में की कार्यशाला महात्मा गांधी सभागार, विकास भवन, रायबरेली में न्यायालय में योजित रिटपीटिशन (सिविल) संख्या 1224-2017 न्यायालय के आदेश के अनुपालन मे कार्यस्थल पर महिलाओं के लैगिक उत्पीडन निवारण (प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के अन्तर्गत गठित स्थानीय एवं आन्तरिक परिवाद समितियों के अध्यक्षों के प्रशिक्षण हेतु मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत शक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में समस्त विभागों के कार्यालयाध्यक्ष एवं आन्तरिक कमेटी के अध्यक्ष-सदस्य उपस्थित रहे, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी पन्नालाल, जिला कार्यकम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी द्वारा अपने विचार व्यक्त किये। स्थानीय कमेटी की अध्यक्ष अमिता खुबेले एवं सदस्या मीनू श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की चुप्पी तोडे खुल के बोले सबला परिवार परामर्श केन्द्र की मीनू त्यागी ने अपर्ने उद्बोधन में कहा की महिलाओं को अपने हक की बात स्वयं बोलना चाहिए, साथ ही बताया की किसी महिला कार्मिक को कार्यस्थल पर कोई उत्पीडन करता है, तो वह अपने कार्यालय में गठित आन्तरिक कमेटी में शिकायत दर्ज करायें अन्यथा की स्थिति में जनपद में गठित स्थानीय कमेटी को शिकायत दर्ज करा सकती है। अन्त में प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यशाला का समापन किया गया।

लोकसभा प्रभारी ने की प्रवास योजना की वर्चुअल बैठक लोकसभा प्रभारी बीरेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में लोकसभा प्रवास योजना की वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता लोकसभा प्रवास योजना के प्रदेश प्रभारी-प्रदेश महामंत्री-प्रभारी काशी क्षेत्र अमर पाल मौर्य रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में वोटर चेतना अभियान में लगे कार्यकर्ताओं की सराहना की और अपेक्षा की, कि आगामी वोटर चेतना अभियान में भूलवश छूट गये मतदाताओं को मतदाता सूची में जरूर शामिल करें। साथ ही चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा में भागीदारी बढ़ाने एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को अधिक से अधिक प्राप्त हो के साथ विश्वकर्मा योजना से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हों इसके लिए हम सबको प्रयास करना है। बीरेन्द्र कुमार तिवारी ने लोकसभा की ओर से अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मुख्य अतिथि की अपेक्षाओं पर खरा उतरने हेतु आश्वस्त किया। बैठक में क्लस्टर-34 के प्रभारी मुकुट बिहारी वर्मा, जिला अध्यक्ष बुद्धी लाल पासी, जिला प्रभारी पियूष मिश्रा, लोकसभा संयोजक आर०बी० सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख सहित सभी जनप्रतिनिधि, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, जनमेजय सिंह, जिला महामंत्री शरद सिंह, जिला मंत्री, ओंकार यादव, विवेक शुक्ला, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, मंडल अध्यक्ष सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अमरेश सिंह मौर्य ने किया।

शिक्षकों की पदोन्नति के लिए शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की पदोन्नति के लिए जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता की और ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि अन्य कई जनपदों में पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है लेकिन रायबरेली में अब तक केवल वरिष्ठता सूची जारी हुई है । अब तक शिक्षकों को ये भी जानकारी नही है कि कितने पदों पर पदोन्नति की प्रकिया की जाएगी। महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने बताया कि संगठन ने रिक्त पदों की सूचना जारी करने की मांग की है । जिलाध्यक्ष संघर्ष समिति पंकज द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक हित में पदोन्नति की प्रकिया शीघ्र पूरी होनी चाहिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई,पदोन्नति समिति की बैठक हो गई है,पद निर्धारण समिति की बैठक में रिक्त पदों का निर्धारण कर पदोन्नति की प्रकिया पूर्ण की जाएगी। इस अवसर पर गौरा अध्यक्ष शैलेश पांडेय , डलमऊ अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह , जिला महामंत्री संघर्ष समिति सुधीर सिंह, बछरावां संघर्ष समिति अध्यक्ष अमन शुक्ला , दिलीप यादव , मंत्री डीह ओमानन्द श्रीवास्तव , उमेश त्रिवेदी , मंत्री शिवगढ़ आलोक मिश्रा , अवध किशोर शुक्ला , सूर्यकांत , अशोक पाल आदि शिक्षक नेता उपस्थित रहे ।

*विकास खंड के खीरों व अखाऊपुर ग्राम सभा मे बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक राकेश सिंह को माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया* रायबरेली। विकास खंड के खीरो व अखऊपुर ग्राम सभा में बुधवार को "विकसित भारत संकल्प यात्रा" पहुंची जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह , प्रधान प्रतिनिधि राकेश सिंह ने स्वागत किया जिसके बाद आयोजित कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया । इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियो में खीरों प्रधान प्रतिनिधि राकेश सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता जंगबहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष शिवराम सिंह , धुन्नी सिंह ,प्रधान मुकेश तिवारी, द्वारा मुख्य अतिथि राकेश प्रताप सिंह का माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि, वाल विकास विभाग के लाभार्थियों के साथ क्विज प्रतियोगिता के विजेता बच्चो को प्रमाण पत्र व पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया तथा भारत को विकसित बनाने का संकल्प दिलाया गया । खीरो ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश व देश मे भाजपा सरकार बनने के बाद से गरीबो के लिए आयुष्मान कार्ड , पीएम गरीब अन्न योजना , पीएम उज्ज्वला गैस योजना , किसान सम्मान निधि , किसान क्रेडिट कार्ड , पीएम पोषण अभियान , हर घर जल योजनाए चलायी जा रही है । जिसके तहत ग्रामीणों को निशुल्क स्वच्छता सेवाएं , आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं , उज्ज्वला गैस कनेक्शन की सुविधा , आवास , खाद्य सुरक्षा , उचित पोषण , स्वास्थ्य सुबिधाये , स्वच्छ जल , गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है । इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 300 महिला , पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार तथा दवा वितरित की गयी । इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीमती राजरानी व प्रधान प्रतिनिधि राकेश सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवराम सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता जंगबहादुर सिंह, पंचायत सचिव अरविंद कुमार, अशोक सिंह शिवपुरी, आलोक प्रताप उर्फअंशू सिंह ,प्रधान लालू सिंह,प्रधान राम सिंह ,प्रधान मुकेश तिवारी,प्रधान सुरेंद्र सिंह,प्रधान कौशलेश सिंह लालू भैया,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव द्विवेदी, भाजपा युवा नेता जितेंद्र सिंह उर्फ भैया जी,बूथ अध्यक्ष गुड्डू नाती,प्रधान मंगल पासवान, प्रधान दीपक पासवान उर्फ धुन्नू पासवान,प्रधान हरदी सार्जन,जैकी सिंह,ब्यपार मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह,भाजपा युवा नेता शिवम दीक्षित, गौरव सिंह,युवा नेता अभय सिंह खीरों, कोटेदार मिथलेश गुप्ता,सर्वेश सिंह,प्रधान संतोष पासी,प्रधान मंगेश पासवान, आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष व विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ शुरू होगा विशेष प्रवर्तन अभियान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की संभावना के दृष्टिगत 21 दिसम्बर से 04 जनवरी 2024 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाना है। जिसमें अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री तथा तस्करी तथा अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त तहसीलवार टीमो का गठन किया है। जिलाधिकारी ने आबकारी, पुलिस एवं राजस्व प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्य सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण, तस्करी, परिवहन आदि पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए प्रत्येक तहसील में उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक विशेष रूप से सक्रिय रहेंगे। पूरे जनपद में 6 प्रवर्तन दलों का गठन किया गया है।

निवर्तमान कोतवाली प्रभारी को दी गई विदाई, नवागंतुक का हुआ स्वागत बछरावां कोतवाली की कमान संभालने के पश्चात वर्तमान कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार राय का गैर जनपद स्थानांतरण होने के पश्चात उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। थाना क्षेत्र के वरिष्ठ व्यापारी नेता सौरमंडल शुक्ला, सुनील सागर, अंकित शुक्ला, प्रदीप पटेल, राजनीतिक क्षेत्र से पूर्व विधायक रामलाल अकेला, मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह वहीं शिक्षा के क्षेत्र से डॉक्टर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव भगवान कुमार अवस्थी क्षेत्र व समस्त ग्राम प्रधानों ने अपने शब्द सुमन के माध्यम से निवर्तमान कोतवाली प्रभारी को भावभीनी विदाई दीस और नवआगंतुक कोतवाली प्रभारी विजेंद्र प्रसाद शर्मा का स्वागत किया।

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ शुरू होगा विशेष प्रवर्तन अभियान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की संभावना के दृष्टिगत 21 दिसम्बर से 04 जनवरी 2024 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाना है। जिसमें अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री तथा तस्करी तथा अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त तहसीलवार टीमो का गठन किया है। जिलाधिकारी ने आबकारी, पुलिस एवं राजस्व प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्य सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण, तस्करी, परिवहन आदि पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए प्रत्येक तहसील में उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक विशेष रूप से सक्रिय रहेंगे। पूरे जनपद में 6 प्रवर्तन दलों का गठन किया गया है।