ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने दीनशाह गौरा ब्लाक के सुदामापुर स्थिति दो मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। बिल न मिलने पर चार दवाओ की बिक्री रोक दी। कफ सिरप समेत दो संदिग्ध दवाओ के नमूने भरे गए ।दुकानों में तमाम खामियां मिलने पर मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा है। ड्रग इंस्पेक्टर ने सबसे पहले सुदामा पर स्थित राकेश मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। यहां फार्मासिस्ट नहीं मिली। नियमित कैश मेमो भी नहीं काटा जा रहा था एक्सपायरी दवाओं के रैंक में अन्य दवाई भी रखी मिली । दो दवाओ के बिल न मिलने पर उनकी बिक्री रोकते हुए, एक दवा का नमूना भरा।यही पर लाइफ केयर फार्मेसी में कैश मेमो कि नहीं मिला। यहां एक्सपायरी दवाई रखने के लिए रैंक नहीं बनाया गया ।दो दवाओ की बिक्री रोकते हुए एक दवा का नमूना भरा गया,ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है

Transcript Unavailable.

रायबरेली ज़िले के लालगंज क्षेत्र के जगतपुर भिचकौरा गांव में डायरिया फैल गया। एक के बाद एक-एक करके करीब 72 लोग बीमार हो गए। बीमार होने से हाहाकार मच गया। उल्टी-दस्त की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में अफरातफरी मच गई। टीमों ने गांवों में ही पहुंचकर लोगों का इलाज शुरू कर दिया। लोग अब स्वस्थ बताए जा रहे हैं। गांव में एक स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। दरअसल पूरा मामला जनपद के लालगंज क्षेत्र के जगतपुर भिचकौरा गांव में गंगादयाल के घर कथा थी। कथा में प्रसाद बांटा गया था। इसी के बाद भी लोगों को उल्टी दस्त की समस्या शुरू हो गई। सुबह से एक-एक करके 72 लोग चपेट में आ गए। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची जहां पर सभी बीमार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें समुचित दवाइयां उपलब्ध करा दी गई। इस दौरान गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम में तैनात कर दी गई और लोगों का इलाज चल रहा है। सूचना पर अधीक्षक डॉ. राजेश गौतम, डॉ. दीप्ती, फार्मासिस्ट शैलेंद्र पटेल, एमपीडब्ल्यू अतुल कुमार, वार्ड बॉय सुरेश कुमार द्विवेदी व अन्य स्टाफ की टीम गांव पहुंची। जहां सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया हालांकि एहतियातन गांव में एक स्वास्थ्यकर्मी को तैनात कर दिया गया है।

राजीव की डायरी में उठाया गया मुद्दे मध्यान भोजन से गायब होता पोषण इस मुद्दे पर जब हमने मेरे विचार से यह होना चाहिए कि सरकारी विद्यालय में जो भोजन बनता है उसकी गुणवत्ता जचने के लिए वहां के शिक्षकों और उसे गांव क्षेत्र के प्रधान अथवा समिति के सदस्यों में से एक व्यक्ति को उसे स्थान पर रहना चाहिए जो उसे मध्यान भोजन में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को देख सके ताकि बच्चों को उचित पोषण भोजन के रूप में मिल सके जिससे उनका विकास हो सके।

दहेज हत्या के एक मामले में दोषी पति व सास को कोट ने 10 वर्ष की कारावास की सजा सुनाई है।दोनों पर 15 ,15 हजार का अर्थदण्ड भी लगाया गया है। यह फैसला जिला एवं सत्र न्यायालय स्थित फास्ट ट्रैक कोर्ट के अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार तिवारी ने सुनाया अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करने वाली एडीजीसी अलका वाजपेई के मुताबिक घटना की रिपोर्ट मृतक के पिता गंगा दिन की प्रार्थना पत्र पर कोर्ट के आदेश से भदोखर थाने में दर्ज हुई थी रिपोर्ट के अनुसार गंगा दिन की बेटी आरती की शादी 25 जून 2007 को भदोखर क्षेत्र के मध् पुरी निवासी रामचंद्र के साथ हुई थी। आरोप है कि दहेज में बाइक व नकदी ना मिलने पर ससुराल में आरती को परेशान किया जाता था ,पति ससुर व शास ने 19 अप्रैल 2014 को आरती को जला दिया । इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी, पुलिस ने विवेचना के बाद पति रामचंद्र ससुर चेतराम व सास भगवान देवी के खिलाफ चारसीट कोर्ट में दाखिल की ट्रायल के दौरान ससुर चेतराम की मौत हो गई, कोर्ट ने दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद दोष सिद्ध होने पर पति व सास को सजा सुनाई

रायबरेली । उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश के बाद रायबरेली ए आरटीओ प्रवर्तन मनोज सिंह नेओवरलोड डग्गामार वाहनो के खिलाफ अभियान चलाकर कई वाहनों के चालान काटे वही मनोज सिंह ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश पर यातायात माह को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है