रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के डुंडगढ़ गांव की रहने वाले रामकुमार के घर उसे वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब रामकुमार का 16 वर्षी पुत्र प्रांशु घर में किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया जहरीला पदार्थ खाने से जब प्रांसु की हालत बिगड़ी तब परिवार के लोगों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे रेफर कर दिया,सीएससी अधीक्षक डॉक्टर गणनायक पांडे ने बताया कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाया था प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है

रायबरेली जिले के जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के सोमान सिंह के पुरवा के रहने वाली एक।महिला।ने थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार , पीड़ित महिला सीमा सिंह ने बताया कि उसके पड़ोस की रहने वाले मोनू सिंह से जमीनी विवाद न्यायालय में चल रहा है,शनिवार की रात पड़ोसियों ने घर पर हमला बोल दिया और घर के अंदर घुसकर बेरहमी से मारा पीटा,यही नही किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई ,वही कोतवाली प्रभारी बबिता पटेल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर जांच कर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की शाखा कार्यकारिणी की बैठक में पुरानी पेंशन का मुद्दा गुंजा पदाधिकारी और सदस्यों ने संकल्प लिया कि आगे भी पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष किया जाएगा वर्ष 2024 में पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष की जो रूपरेखा तय होगी उसमें जिले के सभी साथी भागीदारी निभाएंगे नॉर्दर्न रेलवे मल्टी स्टेट प्रायमरी कोऑपरेटिव बैंक लखनऊ के डायरेक्टर देव कुमार ने कहा कि हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है इस काम नहीं होने देना है ।शाखा अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि वर्ष 2023 पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष को समर्पित रहा सभी आंदोलन में हर साथी ने सहयोग किया।

न्यायालय के आदेश के बाद भी दबंगों ने भूमिधरी जमीन पर किया अवैध कब्जा,पीड़ित ने लगाई गुहार, मामला रायबरेली जिले के जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के पारी गांव के रहने वाले चन्द्रधर न कोतवाली में शिकायत की है।पीड़ित ने बताया कि न्यायालय से आदेश होने के बाद भी गांव के रहने वाले दबंग सरजू पिंटू बबलू आदि ने दबंगई के बल पर 1204 गाटा संख्या पर कब्जा कर लिया है।पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल और कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।कोतवाली प्रभारी बबिता पटेल ने कहा की मामले में जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

शंकराचार्य ग्रुप के दीपक को मेगा प्राइज में रेंजर साइकिल देकर किया सम्मानित शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के आरडीआरके पब्लिक स्कूल शिवगढ़ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ विद्यालय प्रधानाचार्य रविकान्त वर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। प्रतियोगिता में बनाना रेस, म्यूजिक चेयर, रस्सा कसी, कबड्डी, खो खो, लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें शंकराचार्य ग्रुप के दीपक को मेगा प्राइस के रूप में रेंजर साइकिल देकर सम्मानित किया गया। 100 मीटर दौड़ में सोनू कुमार ने प्रथम,सर्वज्ञ ने द्वितीय, आदित्य ने तृतीय स्थान अर्जित किया, वहीं 200 मीटर दौड़ में सर्वज्ञ ने प्रथम, सोनू ने द्वितीय, अतुल ने तृतीय स्थान अर्जित किया। लंबी कूद में अतुल ने प्रथम, अभिषेक ने द्वितीय, सर्वज्ञ ने तृतीय स्थान अर्जित किया। गोला फेक में अभय प्रताप सिंह ने प्रथम, अतुल ने द्वितीय, सर्वज्ञ ने तृतीय स्थान अर्जित किया। कबड्डी में मीराबाई ग्रुप ने, रस्सा कसी में विवेकानन्द ग्रुप ने, खो-खो में शंकराचार्य ग्रुप ने बाजी मारी। शंकराचार्य ग्रुप के कक्षा 8 के छात्र दीपक को मेगा प्राइज के रूप में रेंजर साइकिल प्रदान की गई। हर साल की तरह वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विवेकानंद, लक्ष्मीबाई, मीराबाई, शंकराचार्य ग्रुप ने अपनी प्रतिभा दिखाई।प्रनानाचार्य रविकांत वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहाकि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, जिनसे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास तीव्र गति से होता है। इस लिए खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। श्री वर्मा ने कहाकि हमारे मन मस्तिष्क में खेल टीम की भावना विकसित करने के साथ ही सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने,और जीतने की क्षमता प्रदान करते है। इस मौके पर शिक्षक अनूप कुमार मिश्रा, बी.बी.वी.सिंह, अरुण उपाध्याय, धनंजय अवस्थी, आभास यादव, शिक्षिका पूनम सिंह, रूबी सिंह, अनुपमा, स्वाती बाजपेई, ऋतिका सिंह, लक्ष्मी सिंह,आर्या तिवारी, प्राशांशी श्रीवास्तव नगवीन, साक्षी गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।