Transcript Unavailable.

रायबरेली सर्राफा व्यवसाई से 65 लाख की लूट का मामला 25 हजार का इनामिया अभियुक्त हुआ गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूटे हुए आभूषण हुए बरामद लूट कांड में 3 आरोपी पहले भेजे जा चुके हैं जेल लालगंज कोतवाली पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष की बोर्ड मीटिंग में सभासदों ने किया जमकर हंगामा नगरपालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर पर अपनी पावर से अधिक काम करने का लगाया आरोप। सभासदों ने कहा कि सभी 31 सभासदों ने अध्यक्ष से उनकी पॉवर वापिस लेने का एलान किया सभासदों ने जमकर की नारेबाजी सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन गुरु तेग बहादुर मार्केट में नगर पालिका कार्यालय का है मामला।

रायबरेली-राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के द्वारा लखनऊ प्रयागराज रोड को चौड़ा किया जा रहा है। चौड़ीकरण को लेकर मकानों और दुकानों को तोड़ा जा रहा है। सरकार के द्वारा ऐसे लोगों को जमीन का मुआवजा भी दिया जा रहा है। वही कलेक्ट्रेट परिसर में ऐसे बहुत से भू स्वामियों को देखा जा रहा है जो मुआवजे के लिए दौड़ लगा रहे हैं जिस पर अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है जिनकी जमीन सरकार के द्वारा ली गई है उनको समुचित मुआवजा दिया जा रहा है और हमारी टीम भी लगातार ऐसी जगह पर जाकर मुआवजे का आकलन कर रही है और उनकी फाइलों को आगे बढ़ाते हुए मुआवजा दिलाने का काम कर रही हैं। वही उनके द्वारा यह भी कहा गया कि आपके चैनल के माध्यम से मैं लोगों से अनुरोध करूंगा जिन लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है वो लोग मुआवजा ऑफिस में जाकर संपर्क करें अगर कोई परेशानी या कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तो मुझसे आकर मिले उनकी समस्याओं का पूरा निदान किया जाएगा।

डीह सीएससी में गोल्डन कार्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई ,खराब प्रगति पर अधीक्षक ने 7 एनम और 7 सी एच ओ का 1 दिन का वेतन रोक दिया ,सीएससी अधीक्षक डॉक्टर तारीख इकबाल ने दीपिका पांडे मधुकरपुर की कल्पना पूरबनयन की दीक्षा तिवारी, का वेतन रोकने के अलावा एनम माया देवी सरिता चौधरी अंजू सरोज अंजना शुक्ला पूनम वर्मा एक दिन का वेतन रोकने की बात कही है।साथ ही उन्होंने बताया कि सभी को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है ।बैठक में ब्लॉक नोडल अधिकारी रामबरन रावत अरुण सिंह प्रदीप पांडे मदन लाल अजय सिंह मौजूद रहे।

रायबरेली शहर के रेलवे स्टेशन के निकट रूपमऊ साइडिंग पर खड़ी मालगाड़ी में वैगन को जोड़ने वाली पिन गायब हो गई, घटना से ट्रेनों की संचालन पर असर नहीं पड़ा। मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही आरपीएफ को भी पत्र भेजा गया है। छानबीन चल रही है घटना 18 दिसंबर की बताई जा रही है। जिसे छुपाने का प्रयास किया गया है । स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन का कहना की साइडिंग में किसी भी मालगाड़ी की अनलोडिंग के बाद पूरी तरह जांच कराई जाती है। अगर कोई कमी होती है तो उसे दूर करने के बाद मालगाड़ी रवाना की जाती है,पिन गायब होने से मालगाड़ी या दूसरी ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

रायबरेली जिले में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए समाजसेवियों ने गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरण किया,कम्बल पाकर लोगों के चेहरों पर मुसकान आ गई, मामला रायबरेली शहर में वैश्य समाज के लोगों ने रात्रि में भ्रमण कर रेलवे स्टेशन पर ठंड से बचाव के लिए गरीबों बेसहारा एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित करने का काम किया।वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष संदीप जैन और संरक्षक महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है। इस मौके पर अतुल गुप्ता मोहित गुप्ता मुकेश श्रीवास्तव राजेश अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के तिगना मजरे जगतपुर बिचकौरा में पहले डायरिया के संबंध में सीएससी अधीक्षक ने अपनी रिपोर्ट सीएमओ को सौपी है। शनिवार को डायरिया के दो नए मरीज भर्ती कराए गए। जबकि स्वस्थ होने के बाद 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। सीएससी में 19 और गांव में टीम भेज कर 11 मरीज का इलाज किया गया। लालगंज के तिगना गांव में 72 लोग दरिया के चपेट में आ गए थे 21 दिसंबर को 15 मरीज और मिले थे।इसी तरह 16 गंभीर मरीजों को सीएससी में भर्ती कराया गया रात में 6 और मरीज से सिलाई गए थे । 22 दिसंबर को नए मरीज नहीं मिले, इलाज के बाद 30 मरीज ही बचे है। सीएमओ को भेजी गई रिपोर्ट में अधीक्षक डॉक्टर राजेश गौतम ने बताया कि शनिवार को दो नए मरीज मिले पांच मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे कालू सिंह मजरे किशोरी बालमपुर गांव के रहने वाले अमरेश बहादुर सिंह ने बताया कि वह गदागंज कस्बे में बाइक खड़ी कर गृहस्थी का सामान दुकान पर लेने चले गए वापस लौट कर आए तो बाइक गायब थी आसपास में काफी खोजबीन की लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला वहीं थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित अमरेश बहादुर सिंह के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है, बताया गया है की दुकान पर सामान ले रहे थे, तभी किसी अज्ञात युवक के द्वारा बाइक चोरी कर ली गई है जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पूर्वी पैगम्बर पुर गांव की रहने वाली फिरदौस नाम की नवविवाहिता पुत्री अफसर ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह भदोखर थाने के कस्बे के रहने वाले मोहम्मद अहमद खान के साथ 3 साल पहले हुआ था ससुराल वाले दहेज में सोने की चेन बुलेट की मांग करने लगे, मांग पूरी न होने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया। उसे मारते पीटते थे । कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर पति के अलावा ससुर लाल मोहम्मद सास रिहाना बानो शबाना बानो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है।