रायबरेली जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कृष्ण नगर के रहने वाले श्याम शंकर नाम के युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।पीड़ित युवक ने बताया कि मोहल्ले के रहने वाले दया शंकर यादव उसकी पुरानी रंजिश है,और आएदिन उसे जान से मारने की धमकी देता है,व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है।पीड़ित की पर कोतवाली प्रभारी पवन सोनकर ने बताया की पीड़ित श्याम शंकर तिवारी के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बर्गदहा गांव की रहने वाली सुषमा नाम की महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी शत्रोहन के साथ 12 वर्ष पूर्व हुई थी।शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया था।कई बार ससुराल पक्ष लोगों से सुलह समझौता भी हुआ,लेकिन कल देर रात उसके पतिं सास राजकली देवर व मनोज ने मारपीट कर महिला का हाथ तोड़ दिया,जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।कोतवाली प्रभारी आदर्श सिंह में बताया कि पति ,शत्रोहन सास,देवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

रायबरेली जिले के गदागंज पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए आरोपी का नाम इंद्रपाल है,आरोपी के पास से भारी तादाद में अवैध गाँजा बरामद हुआ है।सम्बंधित धाराओं आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के कपूरी गांव में पुरानी रंजिश के कारण दबंगों ने महिला को लाठी डंडो से पीटकर घायल कर दिया,पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।पीड़िता की तहरीर पर जांच में जुट गई है, कोतवाली प्रभारी श्याम पाल ने बताया कि घायल महिला का नाम गीता,है।पीड़िता का कहना है कि पड़ोसी राकेश कुमार ,रामराज देशराज से पुरानी रंजिश है,आज इन लोगों ने महिला को मारा पीटा है,इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

रायबरेली में पशु क्रूरता का दर्दनाक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक गौवंश के पेट में भाला घुसा हुआ है। गौवंश दर्द से तड़पता हुआ इधर उधर भाग रहा है। खास बात यह कि ग्रामीण भी संवेदनहीन बने रहे और किसी ने इसे निकालने का प्रयास नहीं किया। मामला दीनशाह गौरा ब्लॉक में ग्राम पंचायत के कुरौली बुधकर का है। यहाँ सुबह से ही यह गौवंश बल्लम के दर्द से छटपटाता घूम रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लोग आवारा पशुओं से परेशान हैंं। परेशान लोगों में से किसी ने इसे बल्लम मारा होगा। उधर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीवीओ डॉक्टर अनिल कुमार ने पशु चिकित्सालय के अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा है कि गौवंश का तुरंत इलाज कराये और भाला मारने वाले को चिंहित कर उसके खिलाफ कार्रवाई करायें।