रायबरेली में सभी अधिकारियों को सात करने के लिए कहा गया है इस मां की 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस को लेकर होने वाली तैयारी पर सभी अधिकारियों को सतर्क और चक्कर न रहने की आदेश दिए गए हैं किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा चूक होने पर अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है पुलिस महानिरीक्षक तरुण गाबा को तैयारी की समीक्षा की पुलिस लाइन की सभाकर में आईजी ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रखने के लिए निर्देश दिए कहा कि सभी प्रकार की छुट्टियों पर रोक लगा दी जाए इसीलिए बहुत ही आवश्यकता होने पर ही छुट्टी दी जाए किसी भी प्रकार की अपनी घटना को होने से रोका जाए बैठक के बाद पुलिस लाइन में खुले साइबर क्राइम थाना का निरीक्षण भी किया गया

रायबरेली मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इंदिरा गांधी बोटैनिकल गार्डन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गार्डन में वन विभाग द्वारा कराए गए कार्यों की प्रगति देखी। उन्होंने कहा कि गार्डन में साफ सफाई की व्यवस्था हमेशा रखी जाए। लोगों को बैठने और व्यायाम करने के लिए उचित स्थान का निर्धारण कराया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि यह गार्डन अपनी औषधि वनस्पतियों के लिए जाना जाता है अतः यहां पर औषधि गुणो वाले पौधों को भी लगाया जाए और उनकी उचित देखभाल की जाए। गार्डन में महिलाओं और बच्चों के लिए मनोरंजन के सभी साधन उपलब्ध कराया जाए। बच्चों को ध्यान में रखते हुए गार्डन में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक साधनों जैसे झूले आदि की व्यवस्था कराई जाए। मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि गार्डन में सुरक्षा व्यवस्था भी रखी जाए जिससे कि यहां पर सुबह-शाम आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि गार्डन में लोगों के लिये योग शिविर भी समय-समय पर लगाया जाए। मुख्य सचिव ने गार्डन में तैयार कराई गई नर्सरी को भी देखा और निर्देश दिया कि जनपद में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाए।

रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ थाना भदोखर व हरचंदपुर में लोगों की समस्याएं सुनीं। शिकायतें सुनते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का समय से निस्तारण कराया जाए। जिससे की उन्हें बार-बार थाने में ना आना पड़े। साथ ही महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में शीघ्र कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी के सामने भूमि विवाद, आपसी मारपीट से संबंधित अधिक मामले आए। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित समस्याओं का निपटारा करते समय पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मिलकर मामले की जांच करें। उसके उपरांत ही कोई निर्णय लिया जाए। ऐसे मामलों में दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए।