रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा गांव की रहने वाली महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर ने की गुहार लगाई है पीड़ित रामा देवी ने बताया कि उसकी शादी प्रतापगढ़ जनपद के ब्रह्मरौली के रहने वाले किसन के साथ हुई थी।शादी के कुछ दिनों के बाद से दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा है।और उसे मारपीट करके भगा दिया ,पीड़ित महिला की तहरीर पर कोतवाली प्रभारी आदर्स सिंह ने कहा की मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

रायबरेली जिले के जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के झरहा ग्राम प्रधान विमल निर्मल ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के रहने वाले दबंग पर्वत का युवक सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा था तब उसका पुत्र नीरज निर्मल उसे रोकने गया, तो आरोपी ने हमला बोल दिया, जिससे नीरज निर्मल को गंभीर चोट आई है ।परिवार के लोगों के द्वारा उसे सीएससी में भर्ती कराया गया है ।वहीं थाना प्रभारी बबीता पटेल ने बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है कि गांव के रहने वाले एक युवक ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया, जब उसके बेटे ने रोकने का प्रयास किया, तो उसके ऊपर जानलेवा हमला किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मामला कोतवाली क्षेत्र के पश्चिम गांव का है जहां देर रात अज्ञात चोरों ने मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर 1 लाख 20 हजार रुपये का सामान पार कर दिया है।पीड़ित जब दुकान खोलने सुबह अपनी दुकान पर पहुंचा तब दुकान का ताला टूटा हुआ देख उसके होश उड़ गए तत्काल उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह ने बताया कि पीड़ित दीपू सिंह पश्चिम गांव में मोबाइल की दुकान चलाते हैं ।उनकी दुकान से अज्ञात चोरों ने इनवर्टर दो प्रिंटर ₹5000 नगदी चुरा ले गए हैं चोरी की गई।सामानों की कीमत लगभग 1 लाख ₹20000 है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा ।

रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की रहने वाली रीता नाम की महिला ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति कमलेश शराब पीकर आया। और उसके साथ मारपीट की, यही नहीं पीड़िता ने बताया कि शराब पीने के बाद अक्सर व उसके साथ मारपीट करता रहता है ।वहीं पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है ।थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, मुकदमा दर्ज कर विधि कार्रवाई की जाएगी।

Transcript Unavailable.

रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के गंगा दीन मजरे पूरे विशिया गांव में सरकारी।जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है।वही जिम्मेदार प्रशासन पूरी तरह से मूकदर्शक बना हुआ है। दरअसल आपको बता दें कि गांव के रहने वाले बृजलाल सुरक्षित जमीन पर धड़ल्ले से भवन का निर्माण कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल की सांठगांठ से दबंग अवैध तरीके से भवन निर्माण करवाया जा रहा है।वही जब इस मामले पर एसडीएम आशुतोष कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी

रायबरेली के लोकप्रिय सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी द्वारा भेजे कंबल का वितरण कांग्रेस के प्रदेश सचिव अतुल सिंह के द्वारा पट्टी रहस कैथवल एवं बीकरगढ़ में विभिन्न गांव के सैकड़ो जरूरतमंद को कंबल वितरित किया गया। एवं रोहनिया ब्लॉक के विभिन्न गांव के जरूरतमंदों को उमरान में कंबल वितरण किया। गया।वही अतुल सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करने का काम कर रही है।और उन्होंने बताया की आगामी 2024 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

रायबरेली जिले के विकास खंड महराजगंज की ग्राम सभा राघवपुर में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुन्दरकाण्ड समिति के नेतृत्व समिति के सदस्यों ने सर्व समाज के लोगों को अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षत व पत्रक घर-घर जाकर वितरण किया। सुन्दरकाण्ड समिति के सदस्यों ने कहा कि भगवान राम जी के नगरी से आये पूजित अक्षतों को राघवपुर के लोगों में वितरण हो रहा, यहां के निवासियों के लिए गौरव की बात है। आगे कहा कि 22 जनवरी के पूर्व सभी लोग अपने गांव में स्थित मंदिरों में साफ-सफाई कराये और प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना के दिन आप लोग अपने-अपने घरों में कम से कम मिट्टी के 11 दीपक जलाकर भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा में भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही यथा संभव सुविधानुसार पकवान बनाकर घरों में प्रसाद रूप में ग्रहण करें और वितरण करें। भगवान राम की नगरी अयोध्या से आये अच्छत वितरण कार्यक्रम में सुन्दर काण्ड समिति अध्यक्ष अतुल दुवेदी, अनुज अवस्थी, सुधीर शुक्ला, प्रसून शुक्ला, शिवकिशोर विश्वकर्मा, सुनील मिश्रा, छोटू मिश्रा, सुशील चौरसिया, गोपाल तिवारी, हरिओम अवस्थी सहित छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई।

रायबरेली जिले के डलमऊ कोतवाली पूलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है।कोतवाली प्रभारी पवन सोनकर ने बताया की कल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ आरोपी युवक ने शौच के लिए गई महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया था।वही पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया,लेकिन आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया था,आज मुखबिर की सूचना पर उसे बरारा बुजुर्ग के पास से गिरफ्तार किया गया है।आरोपी को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।

रायबरेली - अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को आयोजित राम मंदिर उद्घाटन समारोह के निमंत्रण पत्र सभी मेहमानों को उनके हाथों में दिए जाने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं आपको बता दें कि राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायबरेली की पद्मश्री विजेता एथलीट सुधा सिंह को निमंत्रण कार्ड पहुंचा। बताया जा रहा है कि सुधा सिंह को रायबरेली के मॉडर्न रेल कोच कारखाने के आवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के विशेष संपर्क प्रमुख श्री प्रशांत भाटिया ने उनसे मुलाकात की और आग्रह किया कि अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल हो इस दौरान उनका निमंत्रण पत्र एवं पूजित अक्षत वितरण किए। सुधा सिंह इस समय रायबरेली के मॉडर्न रेल कोच कारखाने में ओएसडी खेल अधिकारी के पद पर कार्यरत है। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिल रहा यह मेरे लिए खुशी की बात है।