रायबरेली अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विपक्ष के बयानों के बीच समाजवादी पार्टी के विधानसभा सचेतक मनोज पांडेय ने बड़ा बयान दिया है। मनोज पांडेय का कहना है। कि हमारे और राम के बीच कोई नही है। हम राम के है। राम हमारे है। हम जिस राम की कल्पना करते वो कण कण में है। राम के निमंत्रण की न हमे प्रतीक्षा है। और न ही आवश्यकता। राहुल गाँधी की आज से शुरू होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दिन मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस छोड़ने पर उनका कहना है। कि राजनीति में आने जाने का दौर चलता रहता है। मनोज पाण्डेय 18 जनवरी को समरसता भोज का आयोजन कर रहे हैं। जिनके लिए प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई थी।

रायबरेली के मशहूर शायर मुनव्वर राना का लखनऊ के पीजीआई में रविवार देर रात हुआ निधन किडनी की बीमारी से पीड़ित थे मुनव्वर राना 26 नवंबर 1952 को यूपी के रायबरेली में जन्म हुआ था जिले में शोक की लहर।

रायबरेली आज से शुरू हो रही है राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संदर्भ में कांग्रेस जिला कमेटी द्वारा निकाला गया मसाल जुलूस।

जरूरतमंदों की सेवा सबसे पुनीत कार्य है : दिनेश यादव शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही रहे दिवंगत दिग्विजय सिंह उर्फ मुन्ना भैया की स्मृति में कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव दिनेश यादव व दिवंगत मुन्ना भैया के बेटे समाजसेवी सत्येंद्र सिंह उर्फ राजा भैया द्वारा क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहा स्थित शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कैसरबाग लखनऊ से आई सात सदस्यीय टीम ने नेत्र विशेषज्ञ डॉ.मिजानुर इस्लाम के नेतृत्व में शिविर में आए 85 नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 45 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित नेत्र रोगियों में से 10 नेत्र रोगियो को मोतियाबिन्द आपरेशन के लिए भेजा गया वहीं शेष 35 नेत्र रोगियों को आगामी 6 फरवरी को आपरेशन के लिए भेजा जाएगा। ऑपरेशन के उपरान्त तीसरे दिन उन्हें पुनः भवानीगढ़ चौराहे पर पहुंचा दिया जाएगा। शिविर के आयोजक दिनेश यादव व समाजसेवी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित सभी नेत्र रोगियों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। दिनेश यादव ने कहा कि गरीब, बेसहारा,वृद्धों दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों की आंखों की रोशनी को संरक्षण प्रदान करना, उनकी सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है।इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष गौरव मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, ममता सिंह, राजू त्रिवेदी, मोहम्मद रईस,संतोष द्विवेदी,चन्दन सिंह,अश्वनी अवस्थी, आशीष यादव,रामू रावत,महादेव संतोष,पिंटू,रामकिशोर मौर्य, अशोक यादव, श्रवण कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। इन्सेट..... दिग्विजय सिंह ने की थी नि:शुल्क नेत्र शिविर की शुरुआत आज से 15 वर्ष पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह उर्फ मुन्ना भैया ने दिनेश यादव के साथ मिलकर शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में नि:शुल्क नेत्र शिविर की शुरुआत की थी। जिनके द्वारा आयोजित किए गए शिविरों के माध्यम से हजारों लोगों की आंखों की रोशनी संरक्षित हो सकी। मुन्ना भैया के न रहने पर अब उनके बेटे सत्येंद्र सिंह व जिला सचिव दिनेश यादव मिलकर शिविर का आयोजन करने लगे हैं। जिनका उद्देश्य हर जरूरतमंद की आंखों की रोशनी को संरक्षण प्रदान करना है।

कृष्णा प्रेमी झांकी ग्रुप ने दी झांकियों की अनुपम प्रस्तुति शिवगढ़,रायबरेली। गत वर्षो की भांति मकर संक्रांति के पावन अवसर पर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिण्डौली स्थित गजरिया बाबा की पावन कुटी में एक दिवसीय मेले एवं रात्रि में जागरण का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कृष्णा प्रेमी झांकी ग्रुप भवानीगढ़ के मशहूर कलाकार कृष्णा प्रेमी, अनुज अलबेला,सोनू के साथ ही महिला कलाकार मौजूद रही। कलाकारों ने गणेश वंदना, राधा-कृष्ण, सुदामा चरित्र, मां का दिल, शंकर-पार्वती, भोलेनाथ का तांडव नृत्य आदि झांकियों की अनुपम प्रस्तुति देकर सभी को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। पड़ रही कड़ाके की ठण्ड में भी दर्शक टस से मश नही हुए, भक्ति रस में झूमते गाते दर्शकों ने करतल ध्वनि से कलाकारों का जमकर उत्साह वर्धन किया। कृष्णा प्रेमी झांकी ग्रुप के समस्त कलाकारों को मेला कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। मेले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से किया गया। मेले में आए श्रद्धालुओं ने बताया कि गजरिया बाबा की कृपा से भक्तों के हर बिगड़े काम बन जाते हैं, सभी ग्रामीण बाबा के आशीर्वाद से ही शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं। इस मौके पर पूर्व खण्ड विकास अधिकारी शम्भू दयाल वर्मा, पिण्डौली प्रधान प्रीति वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि विवेक वर्मा, संत सेवक,राजेश कुमार, रामकुमार, विकास वर्मा, पूर्व प्रधान रामपाल, रामेंद्र वर्मा, रामसेवक, दीपक रावत सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

रायबरेली। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूरे देश में सुंदरकांड का पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ करवाने का संकल्प लेकर नारी शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू सिंह रायबरेली शहर के मधुबन रेलवे क्रॉसिंग के निकट स्थित श्री देवेश्वर धाम मंदिर पहुंची। उन्होंने कहा कि हर घर में सुंदरकांड का पाठ और श्री हनुमान चालीसा का संकल्प लेकर वह चली थी और इस संकल्प में उन्होंने अब तक तमाम मंदिरों में और लोगों के घरों पर पाठ करवाकर यह संकल्प लिया है कि 22 जनवरी को भी धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूजा पाठ और दीपावली जैसा पर्व मनाया जाएगा ।वही मकर संक्रांति के अवसर पर फाउंडेशन द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया ।

भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ रायबरेली के जिला संयोजक दिलीप द्विवेदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में वैदिक इंटर कॉलेज रायबरेली में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पीयूष मिश्रा प्रदेश सहसंयोजक चुनाव प्रबंधन व जिला प्रभारी भारतीय जनता पार्टी रायबरेली, बुद्धिलाल पासी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रायबरेली, पशुपति शंकर बाजपेई पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र उपस्थित रहे |

रायबरेली। बी.एस.एस. पब्लिक स्कूल के जूनियर एवं सीनियर छात्र-छात्राओं के द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन अभिषेक वर्मा, एस.डी.एम. डलमऊ द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में अनेक प्रकार की खोज-परक वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया। इसमे बी.एस.एस. विद्यालय परिसर में, चंद्रयान -3 का निर्माण एवं सूर्य ग्रहण चंद्र ग्रहण, मनुष्य के विभिन्न अंगों के संचालन जिसमें यकृत, गुर्दा, हृदय का संचालन एवं इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर, डी.सी. जनरेटर, ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, सोलर सिस्टम, आर्किमिडीज प्रिंसिपल एंड हाइड्रॉलिक प्रेस स्मार्ट रोड, टेलीस्कोप, फूड मैनेजमेंट, इवोल्यूशन ऑफ़ ह्यूमन बीइंग, इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर, ड्रोन, अवेयरनेस ऑफ़ एंडेंजर्ड स्पीशीज, साइकिल ऑफ़ डिस्ट्रीब्यूशन, हाईड्रो इलेक्ट्रिसिटी डैम, वेस्ट प्लास्टिक ट्रीटमेंट प्लांट, इन सभी प्रकल्पों में आकर्षण का केंद्र स्मार्ट स्टिक रही जो की नेत्रहीनो के मार्ग में आने वाले अवरोधों से 1 मीटर की दूरी पर इसका बजर आवाज करने लगता है तथा गड्ढे एवं कीचड़ से बचाती है। अन्य आकर्षित विकल्पों में वाई-फाई कार एवं पेरीस्कोप भी महत्वपूर्ण रहा।  इस अवसर पर विद्यालय के अधिकांश अभिभावक एवं अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी की समस्त वस्तुओं की सराहना की गई। इस मौके पर आए मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को विज्ञान विषय को लेकर उनकी समझ एवं अपने शिक्षा कौशलों को विकसित करने तथा भविष्य में अपने लक्षण के प्रति जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित किया गया इस प्रदर्शनी में प्रथम स्थान- यशी भदौरिया ,वर्तिका ,आयुषी, संस्कार ,शिवाकांत, श्रेया(11ज्भ् ब्), अयांश, सिद्धार्थ ,अस्तित्व, आयुष(9जी), यश, विकास, विराट, जयदीप,(8जी),द्वितीय स्थान- यशी पटेल, साक्षी गुप्ता, खुशी सिंह, वैशाली सिंह, आयुषी अग्रहरि(11ज्भ् ।) ,श्वेता ,काकुल(9जी),ओम वर्मा ,अक्षत, अभिषेक(8जी),तृतीय स्थान - प्रांजुल मौर्य ,संचिता यादव, शिवानी यादव, वंशिका सिंह ,शहनाज (11जी),तन्वी, माही, वंशिका, वंशिका सिंह(9जी) ,वैष्णवी सिंह(8जी), दीपांजलि, साक्षी बाजपेई(7जी)। उक्त अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन बी.एल. सिंह, वाइस चेयरमैन अवनीश सिंह, सेक्रेटरी दीपिका सिंह, संरक्षक एल. सी. कनौजिया, प्रधानाचार्य सहित वीरेंद्र कुमार सिंह, आरती देवी, एकता वर्मा, अजय सिंह, दीपा यादव, अंशिका अवस्थी, स्वप्ती यादव, वैभव सिंह, युवराज कुमार, अक्षय सिंह, अनुज कुमार, एवं अभिषेक श्रीवास्तव सहित समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।एक दिन पूर्व बी.एस.एस. पब्लिक स्कूल की इंदिरा नगर शाखा में भी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का आयोजन इसी प्रकार हुआ था।

मकर संक्रांति के पर्व एवम अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने डलमऊ के गंगा घाटों का निरीक्षण किया और मंदिरों व घाटों पर उचित साफ सफाई के दिशा निर्देश दिए,निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल,उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा,तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव,नायब तहसीलदार शिवम राठौर नगर पंचायत की ईओ आरती श्रीवास्तव समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।।