आगामी श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी जीआरपी व पुलिस टीम के साथ शहर कोतवाली के रेलवे स्टेशन पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए|

बछरावां विकासखंड स्थित मुड़ियाडीह आश्रम के प्रमुख से भाजपा की वरिष्ठ नेत्री अपर्णा यादव ने मुलाकात की है। आपको बता दे कि भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने मुडियाडीह आश्रम चामुंडा शक्तिपीठ के प्रमुख श्री कृष्ण महाराज से निजी मामलों को लेकर मुलाकात की अपने निजी मामलों को लेकर आश्रम प्रमुख महाराज जी से विचार विमर्श किया है इस मौके पर उनकी पुत्री भी उनके साथ मौजूद रही मुलाकात को लेकर महाराज से बात करने पर उन्होंने बताया कि कई वर्षों से अपना यादव के हमारे पारिवारिक संबंध है जो कि रिश्ते में वह मेरी बहन है और एक भाई होने के नाते मेरा परम कर्तव्य है कि मैं अपनी बहन के सुखवा दुख के क्षणों को समान रूप से साझा करूं।

बछरावां विकासखंड की ग्राम सभा पस्तौर में स्थित कंजेश्वर शिव मंदिर के महंत स्वामी विचित्रानंद को आगामी 22 जनवरी को होने वाली अयोध्या धाम में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र राम जन्मभूमि ट्रस्ट के द्वारा उन्हें प्राप्त हुआ। आमंत्रण पत्र पाकर महंत भावुक होते और इस सुख क्षण को शब्दों में बयां ही नहीं कर पाए उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ की असीम अनुकंपा से भारतवर्ष के 140 करोड़ नागरिकों में मैं अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली एवं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं जो कि मुझे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का साक्षात दर्शन करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

रायबरेली | थाना नसीराबाद पर पंजीकृत अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त निखिल मौर्य पुत्र राकेश मोर्य निवासी नकदइयापुर थाना जायस जनपद अमेठी को नसीराबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सलोन श्री वंदना सिंह का वक्तव्य-*

बछरावां विकासखंड की ग्राम सभा बिशुनपुर अंतर्गत मौरावा बछरावां मार्ग पर बन रही पुलिया ठेकेदार की लापरवाही के चलते आम नागरिकों सहित आने जाने वाले वाहनों के लिए बावले जान साबित हो रही है। ठेकेदार के द्वारा पुलिया निर्माण शुरू करने से पहले एक वैकल्पिक बाईपास बनाया गया, परंतु जैसे तैसे उसे पर मिट्टी डालकर पुलिया निर्माण प्रारंभ कर दिया गया। अब स्थिति यह है कि बाईपास सही तरीके से न बनने के कारण आए दिन उधर से गुजरने वाले वाहन फंस जाते हैं, इतना ही नहीं कई बार तो बाइक सवार तथा अन्य वाहन बाईपास के बगल में गिरकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, उन पर सवार व्यक्ति भी घायल होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। ग्रामीणों की मांग है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा तत्काल उक्त बाईपास का निरीक्षण कर ठेकेदार को सही तरीके से उसे बनाने का आदेश दिया जाए ताकि होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे शिवदत्त मजरे धुता ग्राम पंचायत में आज उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया,जब पानी भरने को लेकर दबंगो ने एक महिला को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया, पीड़िता की पिटाई का वीडियो भी किसी ग्रामीण ने बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप।मच गया है।थानां प्रभारी सन्तोष सिंह ने बताया की पूरे शिवदत्त गांव की रहने वाली शिवबाला के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है बताया जा रहा है कि वह पानी भरने के लिए इंडिया मार्का नल पर पानी भरने गई थी। तभी पड़ोस की रहने वाली प्रियांशी संगीता प्रिया ने उसे बेरहमी से पीटा, पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।विधिक कार्रवाई की जाएगी

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान् राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रायबरेली में खाद्य सुरक्षा विभाग सघन छापेमारी कर रहा है। अयोध्या को जाने वाली सड़क के दोनों ओर जितने भी ढाबे व रेस्टोरेंट पड़ रहे हैं सभी पर छापेमारी कर साफ सफाई रखने के निर्देश दिये जा रहे हैं। जिन खाद्य पदार्थ संस्थानों पर मिलावटी सामान बेचे जाने की आशंका है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। दरअसल प्रदेश सरकार ने भगवान् राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जा रहे भक्तों को रास्ते में सुरक्षित भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष निर्देश जारी किये हैं। इसी निर्देश के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम बनाकर अयोध्या मार्ग के सभी ढाबों और रेस्टोरेंट पर छापेमारी की जा रही है।

रायबरेली लोकसभा के प्रभारी वीरेंद्र तिवारी ने मंदिर परिसर के अंदर झाड़ू लगाकर कार्यकर्ताओं के साथ साफ सफाई का अभियान चलाया है। बछरावां विधानसभा में स्थित चुरुवा हनुमान मंदिर पर आगामी 22 जनवरी श्री राम प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिरों की साफ सफाई के आवाहन के बाद बछरावां के सिंह द्वार पर स्थित हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी, मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा, हरिओम चतुर्वेदी, मनीष गुप्ता, आशुतोष रावत, रामपाल सिंह तथा अनुज रावत मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री के आह्वान पर उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बाल्हेश्वर मंदिर में लगाई झाड़ू शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह लालगंज क्षेत्र के प्रसिद्ध बाल्हेश्वर मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की ।वही भगवान बाल्हेश्वर मंदिर के दरबार में माथा टेककर देश के सुख समृद्धि की कामना की। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चला रखा है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी लगातार स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग कर रहे हैं और मंदिरों की ड्योढ़ी पर जाकर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। इस अवसर पर स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख अभियान में गिना जाता है ।वह स्वयं स्वच्छ भारत अभियान पर निगाह रखते हैं और समय-समय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित अन्य विभागों को भी साफ सफाई के लिए निर्देश देते रहते हैं। वर्तमान में 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। उस सोनिया गांधी ने अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग ना लेने से इनकार कर दिया था। जिसको लेकर यूपी सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने कंबल वितरण कार्यक्रम में सहभागिता ली। उसके बाद पत्रकारों से रूबरू हुए वही सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी के राम है ही नहीं, राम जिसके हैं। वह राम का निमंत्रण नहीं ठुकराते हैं। सोनिया गांधी के राम हो ही नहीं सकते हैं। जितनी हमें जानकारी है कि सोनिया गांधी राम की पूजा नहीं करती है। सनातन धर्म को नहीं मानती हैं। होली और दिवाली को जानती नहीं है। उन्होंने पूरे देश को कह दिया कि रामसेतु का कोई अस्तित्व नहीं है। राम कल्पना है काल्पनिक है। पूरा देश जानता है कि भगवान राम को मानने वालों में से सोनिया गांधी अलग है। वह किसको मानती किस धर्म की है।सोनिया गांधी हम लोग पूरे देशवासी आज तक नहीं जान पाए। कि सोनिया गांधी किसको मानती है। किस समाज की रहने वाली है।किसकी पूजा करती है।हम लोग नहीं जानते हैं। वैसे पूरा कांग्रेस कंफ्यूज है। सोनिया गांधी राम मंदिर निमंत्रण वापस कर देती है अस्वीकार कर देती हैं। उत्तर प्रदेश की कांग्रेस सरयू में डुबकी लगाकर श्री राम के चरणों में झुक कर आती है। वह कांग्रेस जाने उसे क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए।

थाना क्षेत्र नीम टीकर अंतर्गत घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी को लाठी डंडों से जमकर पीट दिया जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है आज दोपहर घरेलू विवाद के चलते वीरेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी नीलम वर्मा को किसी बात को लेकर गाली गलौज करने लगे गाली गलौज का विरोध करने पर पत्नी को लाठी और डंडों से जमकर पीट दिया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।