रायबरेली । स्थानीय होटल में फिजिक्स वाला का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट बाबूराम, सीएमओ रायबरेली ने संस्थान का फीता काट कर संस्थान का शुभारंभ किया कार्यक्रम फिजिक्स वाला रायबरेली के सेंटर इंचार्ज ऋषभ वर्मा ने बताया कि इस संस्थान में कक्षा 8 से 12 तक के छात्र प्रवेश ले सकते हैं इस कार्यक्रम में रायबरेली के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रबंधक , प्रिंसिपल एवं प्रतिनिधि आए हुए थे इसी के साथ-साथ विभिन्न डॉक्टर व शहर के गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया रायबरेली के अध्यक्ष विक्रम सिंह वित्त विहीन विद्यालय संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह आई एम ए अध्यक्ष डॉ बृजेश सिंह ,डॉक्टर मनीष चौहान ,संजीव जायसवाल समेत सकल नारायण पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजय सिंह ,भवानी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनिल गुप्ता एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एल पी यादव संगठन के मीडिया प्रभारी सूरज यादव स्टूडेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री सुरेंद्र मौर्य जी आशा मौर्य जी के साथ-साथ एन एच पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अर्शु खान जी उपस्थित रहे इस अवसर पर मेधावी छात्रों को मेडल पहना कर व प्रबंधकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया विभिन्न समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आए हुए मीडिया के प्रतिनिधि समेत लगभग 500 छात्र इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे मुख्य शाखा से आए रीजनल हेड आयुष उपाध्याय जी ने बताया कि फिजिक्स वाला बच्चों के लिए रायबरेली में अब अपनी सुविधाओं के साथ हाईटेक व्यवस्था के साथ उपस्थित है व उनके बजट में ही उनकी संपूर्ण पढ़ाई रायबरेली में ही संपन्न होगी जिसमें नीट जी इत्यादि की तैयारी कर सकते हैंl इस अवसर पर फिजिक्स वाला जौनपुर के सेंटर हेड हेमंत मिश्र व गाजीपुर के सेंटर हेड रामझावर समेत विभिन्न संकाय उपस्थित रहे l

रायबरेली। सलोन में विधायक अशोक कुमार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि द्वारा कार सेवकों को सम्मानित किया गया। हवाई जहाज लेट होने से केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी कार्येकम में नहीं पहुंच सकी। उनके प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने कार सेवक सीपी श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, दिलीप जायसवाल, सुशील शुक्ला, विंदादीन, जगदीश सिंह, चंदन मोदनवाल को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह व प्रसाद आदि भेंट कर सम्मानित किया। जो कार सेवक इस दुनिया में नहीं हैं उनके स्थान पर उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि ने स्व. दलबहादुर कोरी के कारसेवा में जेल जाने पर उनके पुत्र विधायक अशोक कुमार को भी सम्मानित किया।

रायबरेली जिले के बांसगांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी व पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र अग्निहोत्री पहुंचे क्रिकेट टूर्नामेंट में नया पूरवा स्पोर्टिंग क्लब रायबरेली वह महाकाल स्पोर्टिंग क्लब हसनपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें नया पूर्व स्पोर्टिंग क्लब रायबरेली ने जीत हासिल की मुख्य अतिथि शैलेंद्र अग्निहोत्री ने विजेता टीम को ₹11000 का पुरस्कार दिया और उपविजेता टीम को 5100 व मेडल दिए

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह मंदिरों में धार्मिक आयोजन किया जा रहे हैं इसी क्रम में रायबरेली जिले के गेगासो गंगा तट पर स्थित माता संकटा धाम मंदिर में सुंदरकांड समेत अन्य पूजा पाठ के कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है 22 जनवरी को सुबह 11:00 से सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहेंगे सुंदरकांड के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है ग्राम प्रधान देशराज यादव ने और माता संकटा धाम के पुजारी अंकुश द्विवेदी ने बताया कि सुंदरकांड के साथ ही मां गंगा में दीपदान का कार्यक्रम रखा गया है 21 000 हजार दीप गंगा में प्रवाहित किए जाएंगे इस कार्यक्रम में हजारों लोग मौजूद रहेंगे

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र के देहली गांव में राम भक्तों ने रामजानकी मन्दिर की साफ सफाई की। शशांक दीक्षित ने बताया कि श्रीराम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 21 जनवरी को श्रीराम जानकी मन्दिर देहली में प्रातः 8 बजे से श्री रामचरितमानस पाठ का शुभारम्भ होगा।

रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के धुता गांव की रहने वाली शिवकली नाम महिला ने थाने में तहरीर देकर गुहार लगाई है,पीड़िता ने बताया कि गांव के रहने वाले राम बरन और उनके परिजनों ने पानी भरने को लेकर मारपीट की है।पीड़िता का आरोप है की आएदिन दबंग मामूली मामूली बात पर गाली दिया करते है।

रायबरेली जिले के गदागंज थाना प्रभारी संतोष सिंह ने भीषण ठंड को देखते हुए चौकीदारों को कम्बल वितरित किया,वही सन्तोष सिंह ने कहा की इस वक्त भीषण ठंड का प्रकोप है।और हमारे चौकीदार गांव गांव जाकर इस ठंड में डयूटी देने का काम करते है।इसलिए आज एसपी अभिषेक अग्रवाल के आदेश पर थाने पर ही इन चौकीदारों को कंबल वितरण किया गया है।वही कम्बल पाकर चौकीदारों के चेहरे पर मुस्कान आ गई ।

रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धई गांव में आवारा मवेशियों से परेशान होकर नाराज किसानों ने दर्जनों मवेशियों को पंचायत भवन में बन्दकर ताला लगा लिया है।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी पाई है।पुलिस ने एक गांजा तस्कर को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार सिंह ने बताया की पकड़े गए आरोपी का नाम सचिन कुमार पुत्र भोलानाथ है,आरोपी व्यासबाग मजरे कोटरा बहादुर गंज का रहने वाला है।

22 जनवरी को जहां अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, उसको लेकर जहां प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में जुटे है।तो वही दूसरी ओर रायबरेली पुलिस एलर्ट मोड़ में नजर आ रही है।आज सीओ सिटी के नेत्त्वव में रेलवे स्टेशन बस स्टॉप व रेस्टोरेंट व ढाबो में सघन अभियान चलाकर जांच पड़ताल की गई।