बछरावां मौरावा मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास घने कोहरे के चलते डीसीएम ने आगे चल रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें डीसीएम चालक को मामूली रूप से चोट आई है। 26 जनवरी सुबह लगभग 3:00 बजे के आसपास की घटना बताई गई है, जहां संजय पाल पुत्र छोटेलाल डीसीएम चालक निवासी हिंदू खेड़ा जनपद उन्नाव जालौन से हरा मटर लोड कर अपने डीसीएम से महाराजगंज जा रहे थे इसी बीच बछरावां रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचते ही आगे चल रहे ट्रक को कोहरे के कारण देख न पाने के कारण पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें डीसीएम का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, तथा चालक को मामूली चोटे आई है।

चुरुवा में स्थित पेट्रोल पंप मैनेजर शिवकुमार उर्फ गुड्डू पुत्र अमरजीत उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी दुसौती थाना महाराजगंज का शव पेट्रोल पंप के पीछे स्थित दीवाल के पास पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला। जिसे ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मैनेजर के पारिवारिक जनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया है कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में मीठापुर गांव के पास सड़क के किनारे ठंड के चलते विलुप्त प्रजाति का गिद्ध सड़क के किनारे पड़ा मिला तो ग्रामीमो में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने गिद्ध को उठाया और अलाव के पास रखकर उसे राहत दिलाई ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को फोन किया काफी समय तक जब टीम नहीं पहुंची तो लोगों को उसके प्रति दया आई और जटायु की पूजा भी लोगों ने की उसके कई घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे कब्जे में दिया और लेकर रवाना हो गई फॉरेस्टर ने बताया कि हिमालय वल्चर प्रजाति का गिद्ध है इसे कुछ दिन के लिए रखा जाएगा जैसे ही ठीक हो जाएगा उसके रहने के स्थान पर छोड़ दिया जाएगा

रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे बख्सी मजरे टिकर अगाची पुर गांव के रहने वाले किसान रज्जन तिवारी ने थाने में तहरीर देकर गुहार लगाई है।पीड़ित युवक ने बताया की उसके गांव के रहने शिव हरि नाम के दबंग ने उसके खेत मे जबरन पानी भर दिया, खेत मे पानी भरने के कारण गेंहू और सरसो के की फसल पूरी तरह से बर्बाद हों गई।जब विरोध किया ,तो दबंग ने मारा पीटा,पीड़ित की तहरीर थाना प्रभारी बबिता पटेल ने बताया की पीड़ित रज्जन तिवारी के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है।दोषी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के लालखेड़ा मजरे विनायकपुर गांव में दबंग ठेकेदार ने बिना परमिट के ही हरे नीम के पेड़ को काट दिया है।ग्रामीणों की शिकायत पर पहुची पुलिस को देखकर ठेकेदार मौके से फरार हो गया।वही थाना प्रभारी ने विजेंद्र ने बताया कि लखनऊ जिले के निगोहां कस्बे के नया खेड़ा गांव के रहने वाले अंकित कुमार ने बिना परमिट के ही नीम का पेड़ का काट दिया था।आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

गणतंत्र दिवस के अवसर पर रायबरेली पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल को लगातार सराहनीय कार्य हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त प्रशस्तिपत्र प्रदान किया। इसके पूर्व वर्ष 2023 में प्रयागराज में नियुक्ति के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा पुलिस अधीक्षक के सराहनीय कार्य हेतु डीजी कमेंडेशन डिस्क सिल्वर भी प्रदान किया जा चुका है।

रायबरेली । गणतंत्र दिवस के अवसर पर ए0डी0आर0 सेन्टर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली, सेशन हाउस व जनपद न्यायालय रायबरेली में राष्ट्रीय ध्वज माननीय जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना के द्वारा फहराया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना द्वारा कहा गया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आज हम सभी इकट्ठे हुए है। इस दिन हम उन सभी वीरों का सम्मान करते है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया। यह दिन राष्ट्रीय पर्व का दिन है। इस अवसर पर मा0 अपर जनपद न्यायाधीश सतीश कुमार त्रिपाठी, त्रिपुरारी मिश्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार सिंह,अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार,समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण एवं पराविधिक स्वयं सेवक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व स्थायी लोक अदालत के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस* जिलाधिकारी ने दिलाई संविधान की प्रस्तावना और सड़क सुरक्षा की शपथ रायबरेली। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट स्थित परिसर में झंडा फहराया। राष्ट्रगान के उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संविधान की प्रस्तावना और सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने भारत माता के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर शहीदों को याद किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को अंग वस्त्रम और माला पहनाकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह हम लोगों के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि आज हम अपने देश का 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। इसके लिए हमारे महापुरुषों और शहीदों ने अनेको बलिदान दिये। मुंशीगंज स्थित मिनी जलियांवाला बाग स्मारक को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन शहीदों के बलिदानों की ही देंन है कि आज हम एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं और हमारा अपना स्वंय का संविधान है। आज ही के दिन संविधान को लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत लागू किया गया था। जिसके उपलक्ष्य में हम लोग गणतंत्र दिवस को मानते हैं। संविधान के मूल उद्देश्य और भावना को बचा कर रखना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि संविधान की मूल भावना में देश के लोग हैं। हमें अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन इन्हीं लोगों को केंद्र में रखकर करना है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय गरम मसालो के औषधीय पौधों का रोपण भी किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना भी हम लोगो की नैतिक जिम्मेदारी है। यह हम लोगो का मूल कर्तव्य है। संविधान के अनुच्छेद 51(ए)में इसका उल्लेख भी किया गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशा) प्रफुल्ल त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) पूजा मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट बाबूराम, मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 भावना श्रीवास्तव, न्यायिक मजिस्ट्रेट ऊंचाहार सर्वेश यादव के अतिरिक्त सम्मानित स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजन और कलेक्ट्रेट परिवार के लोग उपस्थित रहे। *आईजीआरएस की रैंकिंग में रायबरेली का द्वितीय स्थान* जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश में जनपद ने आईजीआरएस की रैंकिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारी को बधाई दी और उन्हें सम्मानित भी किया। जिनमे अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) पूजा मिश्रा, स्टेनो महेश त्रिपाठी, कनिष्ठ लिपिक आशीष यादव,कंप्यूटर ऑपरेटर प्रमोद आदि शामिल थे।

एसपी रायबरेली अभिषेक अग्रवाल ने रिबन काटकर पुलिस सहायता केंद्र का किया उद्घाटन ।सहायता केंद्र पर। आमजनमानस से जुड़ी समस्याओं, चाइल्ड हेल्पलाइन सहित महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा। ऊंचाहार के इटौरा बुजुर्ग क्षेत्र में पुलिस सहायता केंद्र की शुरुआत से आसपास के स्थानीय नागरिकों को मिलेगी सहूलियत।

दिनांक 24 जनवरी 2024 को सूर्या होटल, सिविल लाइन रायबरेली में जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह श्री महादेव प्रसाद जिला अध्यक्ष कर्पूरी ठाकुर विचार मंच की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि कृपा शंकर एवं एम. आर.नंदवंशी ने अपने उद्बोधन मे समाज के प्रति उदारता पूर्ण भाव में सभी को जिले स्तर पर संगठित होकर कार्य करने की सलाह दी, जिससे कि हमारी ताकत बढ़ सके और अपनी आवाज को बुलंद कर सके जिससे राजनीति में पद बन सके जिसके द्वारा ही सारी समस्याओं का समाधान हो सकता है। अध्यक्ष महादेव प्रसाद ने आए हुए सभी बंधुओं का स्वागत करते हुए नए वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं दी और ईश्वर से सभी की दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की तथा उनके अंदर सजातीय प्रेम की भावना और समाज प्रेम के संकल्प को अंतिम मंजिल तक साकार होने की कामना की, क्योंकि प्रतिभाएं किसी के अधीन नहीं होती वह समय पर सूर्य की तरह प्रकाशित होगी, चमकेगी और लुप्त हो जाएंगी। यह सत्य है कि चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण विषम परिस्थितियों एवं संघर्ष के अंतर्गत हो जाता है जैसा कि स्वर्गीय जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के द्वारा नए युग की रचना हुई। भारत सरकार द्वारा स्वर्गीय जननायक कर्पूरी जी को भारत रत्न की उपाधि से सुशोभित किये जाने पर कर्पूरी ठाकुर विचार मंच शाखा रायबरेली द्वारा मोदी सरकार को कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए सजातीय बंधुओं को इस गौरवपूर्ण दीर्घकाल से लंबित मांग का पूरा किए जाने पर सभी को बधाई दी है। महामंत्री गिरजा शंकर ने भी आज समाज की हो रही दुर्दशा केवल समाज के बिखरेपन का प्रतीक बताया जिसकी जिम्मेदारी केवल संस्थाएं हैं, बल्कि जे.पी. शास्त्री जिन्होंने मौलिक अधिकार पार्टी का गठन कर हर शहर में विधायक चुनाव हेतु प्रत्याशी का चयन कर खड़ा किया, अति प्रशंसनीय है क्योंकि जो कदम उन्होंने उठाया उसी के द्वारा इस समाज, गरीबों, पिछड़ों का हित हो सकता है। उपाध्यक्ष चंद्रभाल ने कहा कि स्वर्गीय जननायक कर्पूरी ठाकुर ने धैर्य रखते हुए अपमान को पीकर अपने कार्य को किया और वह बिहार के मुख्यमंत्री बने। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए जिससे कि उनकी रिक्तता की पूर्ति की जा सके। उन्होने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न मिलने पर सजातीय बंधुओं को शुभकामनाएं भी दी। शहर अध्यक्ष शिवप्रकाश ने कहा कि अतीत इस बात का गवाह है कि हमारा समाज हमेशा उच्च स्तर पर रहा है और रहेगा इसीलिए हमें कभी भी हीन भावना से प्रेरित होकर कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे उसका प्रभाव हमारे आने वाले संतानों पर पड़े। संयुक्त मंत्री करुणाकर ने कहा कि हम समाज सेवक हैं जिस तरह कर्पूरी जी समाज, देशहित के लिए जेल गए लेकिन अपने लक्ष्य से विचलित नहीं हुए। असिस्टेंट प्रोफेसर दयाशंकर ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा पर हमें अत्यंत प्रसन्नता है यह सम्मान न केवल जननायक कर्पूरी ठाकुर को दिया जा रहा है बल्कि उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के साथ संपूर्ण समाज को दिया जा रहा है हमें गर्व है कि हम उनके के वंशज हैं हर वर्ष की बात इस वर्ष भी उनकी जयंती समारोह का आयोजन हुआ है किंतु यह समारोह सिर्फ समारोह ही न रहकर रह जाए यह धरातल पर भी दिखाई पड़े इसके लिए हम सभी को समीक्षा करनी चाहिए और इस समारोह को जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह के रूप में पूरे वर्ष भर मानना चाहिए। स्कूल, कॉलेज, संस्थानों में प्रतियोगिताएं आयोजित होनी चाहिए तभी हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रीमती पुष्पलता ने विशिष्ट अतिथि प्राची शालू महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष भाजपा को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और समारोह में आए हुए सभी लोगों को कर्पूरी ठाकुर जयंती की शुभकामनाएं दी। समारोह में मुख्य रूप से माताफेर शर्मा, जगजीवन लाल, गिरजा शंकर वर्मा, राम अचल, विनय कुमार सविता, काशी प्रसाद, राजू, आलोक कुमार, सज्जन लाल, रामकृष्ण शर्मा, जमुना प्रसाद, देवनाथ, श्यामलाल, रामदेव, बद्री प्रसाद, स्वामीनाथ, कृष्ण कुमार, रामखेलावन, चंद्रिका प्रसाद, अखिलेश कुमार, चंद्रशेखर, महेंद्र कुमार सविता, हिमांशु वर्मा, पुष्पलता, कमलेश, सुमन, पार्वती सेन, ममता, सविता देवी, गीता आदि बहुत से समाज सेवी उपस्थित रहे।