रायबरेली:-मुंबई की शबनम शेख पैदल यात्रा कर अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए निकली है। आज 37वें दिन शबनम शेख रायबरेली पहुंची, जहां उनका लोगों ने स्वागत किया। शबनम शेख रायबरेली के सुप्रसिद्ध शिव मंदिर चंदापुर कोठी का भी दर्शन व पूजन किया। शबनम शेख ने बताया,कि उनके अब्बू-अम्मी हमेशा कहते हैं कि प्रभुराम केवल इमामे हिंद ही नहीं है बल्कि पूरे विश्व के प्रभूराम है। इसलिए प्रभुराम के प्रति उनकी अपार आस्था है, उन्होंने बताया कि हम बचपन से ही हमने नमाज से पहले भजन सुनी है,भगवान,ईश्वर, अल्लाह किसी एक के नहीं बल्कि सारी कायनात के है बस अपनी-अपनी सच और नजरिया है। हमें प्रभुराम,शिव, कृष्ण, हजरत रसूल अल्लाह सभी में आस्था है,जिसके चलते हमने अयोध्या में प्रभु रामलला के दर्शन की ठान लिया और मुंबई से पैदल ही निकल लिया। रास्ते भर में सभी लोगों का मुझे अपार सहयोग व प्यार मिल रहा है।

रायबरेली। कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने अमावां ब्लाक के रूपामऊ के श्री संजय स्मारक विद्या मंदिर स्कूल में पहुंची और गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत की। सरस्वती माँ की तस्वीर पर माल्यर्पण करने के बाद बच्चों के द्वारा पेश कार्यक्रम का आनंद लिया। बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियां पेश करके सबका मन मोह लिया। इस मौके पर पूनम सिंह का स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूनम सिंह ने कहा कि हम सभी 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया रहे है। यह हम सबके लिए एक हर्ष का विषय है कि आज हम एक गणतंत्र देश के रूप में 76वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं। आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश भारत का संविधान लागू किया गया था। संविधान के बिना कोई देश नहीं चल सकता। संविधान लागू होने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया। आज इसी ऐतिहासिक और शुभ दिन की सालगिरह है। इस शुभ घड़ी पर मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूं। देश के प्रत्येक नागरिक को भारत की गौरव गाथा पर गर्व होना चाहिए। आज उपलब्धियों का दिन है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी। आज हमें हर उस स्वतंत्रता सेनानी को याद करना चाहिये जिनके कारण हम एक गणतंत्र देश में आजादी से रहे हैं।

लखनऊ में कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की ओर से रेफरी और जज की परीक्षा कराई गई इसमें प्रदेश भर के लगभग 150 से अधिक प्रशिक्षक और खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया रायबरेली जनपद से भाग लेने वाले कराटे एसोसिएशन के सचिव राहुल कुमार पटेल ने नैशनल कोच के लिए सफलता प्राप्त कर ली कराटे एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के महासचिव जसपाल सिंह ने राहुल को यह प्रमाण पत्र दिया रायबरेली कराटे एसोसिएशन ने यह बताया कि अब वह दिन दूर नहीं जब जिले के कराटे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित करेंगे इस उपलब्धि पर विवेक वर्मा शिवानी साहू रितिका गुप्ता आदि कई लोगों ने खुशी जाहिर की है

मां की पूर्णिमा पर पूर्णिमा पर लोगों ने ऊंचाहार में उसे श्रेणी के गंगा घाट पर आस्था की डुबकी लगाई और गंगा मैया के जयकारे लगाए डलमऊ गंगा तट के किला घाट सड़क घाट वीआईपी घाट संकट मोचन घाट समेत अनेक घाटों पर इस घनी ठंड में भी लोगों ने कोहरे के बावजूद भी गंगा मैया के जयकारों के साथ डुबकी लगाई और समुद्र तट के शिवालियों में जिला अभिषेक करते हुए पूजा की ऊंचाहार की कोकण घाट पर भी श्रद्धालुओं ने स्नान किया सवेरे से श्रद्धालुओं के गंगा घाट पर पहुंचने का का सिलसिला शुरू हो गया था हर-हर गंगे जय घोष के साथ मां गंगे की पूजा और अर्जुन किया गया

थुलेंडी गांव के लोगों के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस की इस 75वे उत्सव के अवसर पर लोगों के अंदर देश के प्रति उत्साह देखने को मिला, जहां भारी संख्या में वाहनों के साथ लोगों का हुजूम थुलेंडी गांव से लेकर बछरावां कस्बे तक देखने को मिला। जिसमें लोगों के द्वारा कस्बे की गलियों में घूम कर देश भक्ति गाने बजाते हुए नाच गाना करते हुए धूमधाम से 26 जनवरी का त्यौहार मनाया गया।

रायबरेली जनपद के त्रिफला चौराहे पर स्थित टारगेट पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्ष और लाश के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां पेश की विद्यालय संस्थान के अध्यक्ष खुशीराम चौधरी जी ने बताया कि हमारे देश को सन 1950 में संविधान बनने के बाद गणतंत्र लागू किया गया हमारे देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है और हमारा देश अनेकता में एकता का प्रतीक भी है शिक्षक शिक्षकों ने भी अपने-अपने गीतों और भाषणों के द्वारा बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया बच्चों ने भी मेहनत से तैयार किए हुए नृत्य और गायन से सभी का मन मोह लिया सभी का चेहरा देश प्रेम से उत्प्रोत था बाद में सभी को लड्डू का वितरण किया गया

75 में गणतंत्र दिवस के मौके पर महाराजगंज के महावीर स्टडी स्टेट सीनियर कॉलेज में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने तिरंगा फहराया तथा सभी बच्चे एवं अध्यापकों के द्वारा एक राष्ट्रगान गया गया, वही प्रधानाचार्य ने परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया आए हुए प्रबुद्ध नागरिकों को माला पहनाकर सम्मान किया गया। तथा बच्चों द्वारा फौजी बैंड के साथ हाथ में बैनर झंडे तिरंगे लेकर प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों के साथ महाराजगंज कस्बे में कॉलेज से शुरू होकर सैकड़ो बच्चों के साथ वाहन रैली निकाली गई।

रायबरेली जिले के थाना जगतपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर अधिनियम के वांछित 5-5 हजार रुपये इनामिया 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त दान बहादुर सिंह, रंजीत पासी एवं पवन पासी निवासी सराय श्री बक्श थाना जगतपुर हैं । इस संबंध में क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहवार ने जानकारी दी

थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी से घर में घुसकर गांव के ही एक युवक के द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है किशोरी अपने घर में सो रही थी जिस समय आरोपित युवक घर के अंदर घुसकर किशोरी से छेड़छाड़ करने लगा कि नींद खुल जाने पर आरोपित मौके से फरार हो गया वही पारिवारिक जनों की शिकायत पर पुलिस नहीं गिरफ्तार कर घटना की छानबीन कर रही है।

बिशनपुर गांव में सियाराम पुत्र व्यापारी लोध के घर के अंदर चारपाई के नीचे एक विशालकाय अजगर लगभग 8 फिट लंबा बैठा हुआ था। घर के लोग उसे समय मौजूद नहीं थे घर के बच्चे भी 26 जनवरी के उत्सव में शामिल होने के लिए गए हुए थे, स्कूल से वापस आने पर जैसे ही घर के लोगों ने दरवाजा खोला कि चारपाई के नीचे अजगर को देखकर हैरान रह गए। जिसकी सूचना आसपास के लोगों को हुई तो सैकड़ो की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई, लोगों के द्वारा सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को अपने कब्जे में लेकर गई है।