गणतंत्र दिवस के पावन बेला पर रायबरेली जिले के ऊंचाहार में स्थित शिवमंगल मौर्य इण्टरमीडिएट कॉलेज मे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्रबन्धक डा आर पी मौर्य के द्वारा किया गया। छात्रो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए विद्यालय का मान बढ़ाया। कालेज की हाईस्कूल टापर पलक उपाध्याय को स्मार्ट वाच देकर तथा कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी छात्रो को डा आशीष कुमार मौर्य ( सीनियर मेडिकल आफिसर) द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामानंद मौर्य, पूर्व प्रधानाचार्य सुखराम सरोज, पूर्व राजस्व निरीक्षक बंसी लाल मौर्य, डा0 सरिता मौर्य प्रिन्सिपल फार्मेसी कालेज,डा 0एस एन प्रजापती,प्रधानाचार्य मीरा मौर्य सहित अनेक गणमान्य लोग एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय रामपुर खास में विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका निम्मी शुक्ला के नेतृत्व में धूमधाम गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई। गणतन्त्र दिवस के पावन बेला पर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय से प्रभात फेरी निकालकर समूचे गांव में भ्रमण करते हुए ग्रामीणों में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई। प्रभात फेरी के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा गाए जा रहे राष्ट्र गीत विजई विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊंचा रहे हमारा गीत एवं लगाए जा रहे भारत माता के जयकारों से समूचा गांव गुंजायमान हो उठा। प्रभात फेरी के समापन पर विद्यालय में राष्ट्रध्वज फराकर सरस्वती वन्दना से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर शिक्षिका अनीता श्रीवास्तव, शिक्षक मनीष श्रीवास्तव, मोहम्मद अखबाल,सविता देवी,स्वर्णा सिंह, मोहम्मद सकील,सारिका सिंह,योगेश वर्मा,रुबीना के साथ ही छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।

स्वर्गीय वंश बहादुर सिंह स्मारक प्रांतीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत श्री बरखण्ड़ी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में आयोजित 24 वीं स्वर्गीय वंश बहादुर सिंह स्मारक प्रांतीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शानू इलेवन शिवगढ़ और बेड़ारु के मध्य खेला गया। जिसमें शिवगढ़ ने बेड़ारु को 56 रनों से पराजित कर कप अपने नाम कर लिया। गौरतलब हो कि प्रतियोगिता के फाइनल में बेड़ारु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, शानू इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। वहीं जवाब में उतरी बेड़ारु टीम 15 ओवर में 123 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार से शिवगढ़ ने 56 रनों से मैच जीतकर कप अपने नाम कर लिया। शिवगढ़ टीम के शैलेंद्र सापक को मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ़ द सीरीज व बेस्ट बैट्समैन के खिताब से नवाजा गया। शैलेंद्र सापक ने जहां फाइनल मैच में 81 रन बनाए वहीं सीरीज में शैलेंद्र सापक का 176 रनों का योगदान रहा,12 विकेट लेने वाले शिवगढ़ टीम के नूरुल को बेस्ट बॉलर के खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिवगढ़ ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यापीठ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता,शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा.जीबी सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह द्वारा विजेता,उपविजेता टीम को कप एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त खेल शिक्षक रामनरेश मेहता, तरुण सिंह, प्रधान लिपिक राज बहादुर सिंह, अनुभव सिंह, विनोद सिंह,सोनू सिंह, हरिशंकर पांडेय, संतोष सिंह राठौर,रंजीत कुमार,अंकित सिंह,शालू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। टोटल एनर्जी मार्केट इण्डिया प्रा.लि.ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित टोटल एनर्जी मार्केट इण्डिया प्राइवेट इंडिया लिमिटेड लखनऊ के मैनेजर बी.के.अवस्थी ने विजेता,उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट एवं दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया। श्री अवस्थी ने खिलाड़ियों का उत्सवर्धन करते हुए कहा कि एक स्वस्थ्य प्रतियोगिता खिलाड़ियों में सकारात्मक सोंच ,सकारात्मक ऊर्जा पैदा करती। खेल से शरीर चुस्त दुरुस्त मन तरोताजा रहता है। उन्होंने कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण अंचल में छुपी प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। जिसके लिए आयोजक कमेटी बधाई की पात्र है। आयोजक कमेटी द्वारा श्री अवस्थी को सम्मानित किया गया।

पूर्व प्रधान मीना शुक्ला द्वारा किया गया कन्याभोज का आयोजन 3000 से अधिक कन्याएं हुई महाकन्या भोज में शामिल शिवगढ़,रायबरेली। गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष में क्षेत्र के ग्राम पंचायत दहिगवां में पूर्व प्रधान मीना शुक्ला, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ समाजसेवी पवन शुक्ला द्वारा महाकन्या भोज का भव्य आयोजन किया गया। कन्याभोज में शामिल 3000 से अधिक कन्याओं को पूड़ी, खीर,सब्जी का प्रसाद खिलाकर सभी को दक्षिण दिया गया। इस मौके पर पवन शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि माता - पिता का मान है, अभिमान है ,स्वाभिमान बेटियां। देवी का रुप, देवों का मान हैं बेटियां, घर को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां। बेटी से ही आबाद हैं सब घर परिवार,अगर न होती बेटियां तो थम जाता यह संसार। इस मौके पर प्रेम शुक्ला, दिव्यांश शुक्ला, दीक्षा शुक्ला, दिव्या शुक्ला, रूबी शुक्ला, साक्षी शुक्ला, पिंकू शुक्ला, प्रकाशनी शुक्ला, शोभावती शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।