विकासखंड क्षेत्र बछरावां अंतर्गत राजाखेड़ा ग्राम निवासी सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट के पद पर तैनात अखंड प्रताप सिंह को दूसरी बार महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। यह पदक राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 2024 के गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किया गया है। पदक सहायक कमांडेंट अखंड प्रताप सिंह को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के चक राजपोरा गांव में अपनी टुकड़ी के साथ हथियारबंद आतंकवादियों को मार गिराए जाने के लिए प्रदान किया गया है। जिसको लेकर क्षेत्र में हर्ष का विषय है।

रायबरेली| उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैन इंडिया के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत उमाशंकर कहार अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध 18 वर्ष से 21 वर्ष तक की आयु के बंदियों को इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया और इसका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त निरुद्ध किशोर बन्दियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण उपरांत किशोर निरुद्ध बंदियों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। विधिक जागरुकता शिविर में कारापाल हिमाशुं रौतेला, उपकारापाल अनिल कुमार विश्वकर्मा, व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

बछरावां के पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया है जहां विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरपुर गांव में 27 जनवरी से प्रारंभ हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शिवदयाल खेड़ा और बबुरिहा खेड़ा बछरावां के मध्य खेला गया इस मौके पर पूर्व विधायक के साथ अन्य गणमान्य जन क्रिकेट प्रेमी एवं हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

बछरावां नगर पंचायत कार्यालय में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर पंचायत के पार्क में कर्मयोगी राष्ट्रभक्ति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान पट्ट का अनावरण नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी अधिशासी अधिकारी रामाशीष वर्मा व वरिष्ठ समाजसेवी सौरमंडल शुक्ल द्वारा किया गया। इस पट्ट पर नगर क्षेत्र के 21 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम अंकित किए गए हैं। वही इस मौके पर क्षेत्र के 21 कर्मयोगी राष्ट्रभक्ति स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के छायाचित्र भी नगर पंचायत परिसर में लगाए गए व राष्ट्र के प्रति उनके निष्ठा को देखते हुए आज उनके पारिवारिक जनों को भी नगर पंचायत में माल्यार्पण व अंग वस्त्र अर्पित करके सम्मानित किया गया।

रायबरेली | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के दिन से पीडीए, पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक पखवाड़ा जनपद की सभी छः विधान सभाओं के 220 सेक्टरों में जन पंचायतें आयोजित कर समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जा रहा है, विधान सभा हरचन्दपुर एवं सलोन के कोन्सा, सुल्तानपुरखेड़ा, केमूपुर एवं रतासों सेक्टर में आयोजित जन पंचायतों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग जिसका मूल पेशा खेती किसानी मुसीबत में हो गयी है, वर्तमान समय में किसानों के बिजली बिल अंधाधुंध बढ़कर आ रहे हैं। खाद, बीज की अनुउपलब्धता है, आवारा जानवरों से फसलें चौपट हो रही है। मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा, मनरेगा जैसी योजना में धन का अभाव है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता ओपी यादव, बबलू लोधी, सत्येश गौतम, सुरेश चौधरी एवं वि.स. अध्यक्ष पुत्तन सिंह ने भी विचार व्यक्त किया। विधान सभा क्षेत्र ऊँचाहार के गौरा सेक्टर में जन पंचायतों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि पिछड़ों, दलित, अल्पसंख्यकों की अनदेखी भाजपा की नीति है, उन्होनें डा0 लोहिया की बात को याद दिलाया संसोपा ने बांधी गाँठी, पिछड़े पावें सौ में साठ। बछरावाँ विधायक श्याम सुन्दर भारती ने असहन जगतपुर एवं शेखपुर समोधा सेक्टरों में उपस्थित जनों से कहा कि शोषण करने वाले प्रमुखवादी सोच के लोगों के गलत एवं अपमानजनक व्यवहार से पीडीए ही बचायेगा, इसलिए पीडीए जितना ही मजबूत होगा उनका उत्पीड़न कम होगा। हरचन्दपुर विधायक राहुल लोधी ने अड़ोबर एवं सरांवा सेक्टरों में आयोजित जन पंचायतों में कहा कि पीडीए की एकजुटता भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ कवच एवं भविष्य को अच्छा बनाने का रास्ता है। रायबरेली विधान सभा में विधान सभा अध्यक्ष योगेश्वर पटेल, अरशद खान, सरेनी विधान सभा में धर्मेन्द्र धाकड़, शिव बहादुर फौजी, अवध यादव के नेतृत्व में सिधौना, डिघिया, कनहा, समोधा, सरांय बैरिहाखेड़ा सेक्टरों में आयोजित जन पंचायतों के माध्यम से पीडीए जागरूकता पखवाड़ा पर लोगों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष बछरावाँ ब्रजेन्द्र चौधरी, वि.स. अध्यक्ष हरचन्दपुर राकेश कुमार, वि.स. अध्यक्ष ऊँचाहार, जगदेव यादव, मुनेश्वर पासी, धनीराम मौर्या, रवीन्द्र पाण्डेय, राजेश मौर्या, विनायक सोनकर सहित वरिष्ठ नेतागणों ने भी अपने विचार व्यक्त किया।

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने आज तीसरे दिन फिर से तहसील परिसर के अंदर नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए क्षेत्राधिकारी से थाना अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है। बिगत तीन दिन पूर्व थाना अध्यक्ष शिवगढ़ के द्वारा अधिवक्ता रमेश कुमार व उमेश कुमार के द्वारा लकड़ी की शिकायत करने के लिए शिवगढ़ थाने गए हुए थे, थाना अध्यक्ष के द्वारा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया, और वहां से भगा दिया गया। जिससे महाराजगंज तहसील बार एसोसिएशन के द्वारा कार्यवाही की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने की धमकी दी है। मांगे ना पूरी होने पर अनशन पर बैठने के लिए अधिवक्ता मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी संपूर्ण शासन प्रशासन की होगी।

बछरावां पुलिस टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार दो अभियुक्तों को अवैध गांजे व नगदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार दो अंतर जनपदीय अभियुक्तों को 1200 ग्राम अवैध गांजे एवं 22180 रुपए नगदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

थाना क्षेत्र के शेरी मजरे कुंदनगंज गांव में दोपहर 1:00 बजे गीता देवी 58 वर्ष पत्नी राजकुमार दरवाजे पर बबूल के पेड़ की लकड़ी काट रही थी, तभी परिवार के ही ईश्वर दीन, प्रीति, ज्योति, प्रेमा लकड़ी काटने का विरोध किया। परंतु गीता देवी लकड़ी काटना बंद नहीं किया, तभी चार लोगों के द्वारा लाठी डंडों से गीता पर हमला कर दिया गया। जिसके चलते गीता के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित महिला के द्वारा बछरावां थाने में शिकायत करने के बाद इलाज व मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा गया है, जहां महिला का इलाज किया जा रहा है।

रायबरेली।  एनटीपीसी  ऊंचाहार में हाउस कीपिंग के कार्य में लिमिटेड टेंडर प्रक्रिया को बहाल किए जाने के संबंध में 2014 में रायबरेली लोकसभा चुनाव लड़े भाजपा नेता व सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह से कर्तव्य पथ दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान भेंट कर इस संबंध में तुरंत आवश्यक निर्देश निर्गत करने का अनुरोध किया, ताकि एन.टी.पी.सी. ऊंचाहार के प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र में बसे हुए एनटीपीसी के ठेकेदार, तकनीकी स्टाफ, सुपरवाइजरी स्टाफ तथा श्रमिक जिनकी संख्या लगभग 5000 होती है को भूखे मरने से बचाया जा सके द्य भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह को आगे बताया कि लागू की गई नई टेंडर प्रक्रिया जिसमे एस्टीमेट के बराबर टर्नओवर मांगा जा रहा है वह किसी भी स्थानीय ठेकेदार की नहीं है स उक्त सभी  स्थानीय ठेकेदार  प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र के निवासी हैं और यह छोटे ठेकेदार हैं. और स्थानीय होने के नाते स्थानीय श्रमिकों को काम में लगाकर पिछले 30 वर्षों से संतोषजनक कार्य कर रहे  हैं जिनकी सराहना एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रबंधक समेत समस्त अधिकारी करते हैं स  यह सारी बातों को सुनकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री में श्री आरके सिंह ने भाजपा नेता अजय अग्रवाल से कहा कि वह इस मामले में एक प्रत्यावेदन अपने द्वारा भेज दें और वह इस मामले को तुरंत परीक्षण कराकर आवश्यक निर्देश जारी करेंगे द्य भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में आज एक प्रत्यावेदन ईमेल तथा  व्हाट्सएप द्वारा  भेज दिया है तथा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को फोन पर पत्र भेजे जाने के सम्बंध में अवगत करा दिया है |

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के सरस्वती शिशु मन्दिर बैंती में धूमधाम से गणतन्त्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामबरन यादव के नेतृत्व में भैया-बहनों ने विद्यालय से प्रभात फेरी निकालकर समूचे कस्बे में भ्रमण किया। प्रभात फेरी के दौरान भैया बहनों द्वारा लगाए जा रहे भारत माता के जयकारों एवं प्रभात फेरी राष्ट्र गीत से समूचा बैंती कस्बा गुंजायमान हो उठा। प्रभात फेरी के समापन पर विद्यालय के संरक्षक मोहनलाल मौर्य ने राष्ट्रध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बहनों ने सरस्वती वन्दना की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। भैया बहनों ने राष्ट्रीय गीत, नृत्य एवं एकांकी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक सेवानिवृत शिक्षक मोहनलाल मौर्य, प्रबंधक गिरजा शंकर मौर्य,आचार्य भगवानदीन, आचार्या ज्योति मौर्या,वंदना मौर्या, अंजली गुप्ता के साथ ही भैया, बहनें एवं अभिभावक मौजूद रहे।