ग्रामीण हो रहे हैं परेशान

किसी दिन घट सकती है बड़ी घटना

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा थरिया आमापुर बेर्रा जाने के लिए एक रेलवे अंडर पासिंग रास्ता बनाया गया है, जिसमें रेलवे विभाग, द्बारा रास्ते में पानी निकलने के लिए कोई नाली की व्यवस्था नहीं की गई है, आज दो दिन बिन मौसम बारिश होने के कारण रेलवे अंडर पासिंग रास्ते में काफी मात्रा में पानी जमा हो गया है, जिससे इस रास्ते से जाने और आने वालों का बुरा हाल हो गया है, आईये जानते हैं, आने जाने वाले राहगीरों से पूछते हैं कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा है, रास्ते को लेकर एक सज्जन हैं उनसे ही पूछते हैं, की उनकी मूलभूत समस्या क्या है, उनके ही जुबानी क्या है कहानी

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रामापुर के जोगियान बस्ती रास्ता में पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है, जिससे रामापुर जोगियान बस्ती में आने जाने वाले लोगों के लिए, बहुत परेशानी हो रही है, लोग मजबूरन उसी रास्ते आने जाने को मजबूर है, आईये जानते हैं, उनकी मूलभूत समस्या क्या है, वहां के स्थानीय लोग से बात करते हैं उन्ही की जुबानी क्या है, कहानी,

कूड़ा बाहर रखे से दुकानदारों को हो रही है काफी असुविधा

Transcript Unavailable.

गलियां सड़क की साफ सफाई

गंदा पानी इकट्ठा होने से व्यापारियों और दुकानदारों को होती है काफी असुविधा

दुकानदारों और ग्राहकों को हो रही है काफी समस्या

वकीलों और क्लाइंटों को हो रही है काफी समस्या