नशेड़ियों से परेशान है तत्काल टिकट लेने वाले यात्री

चिलबिला में पद्मावत एक्सप्रेस के 18 न होने के कारण प्रतिदिन चेन पुलिंग हो रही है। फरवरी माह में प्रतिदिन होती थी चेन पुलिंग

मानिकपुर स्टेशन अधीक्षक जितेश गुप्ता ने दी जानकारी

गौरा रेलवे स्टेशन का नवीनी करण बन रहा है नया प्लेटफार्म

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा थरिया आमापुर बेर्रा जाने के लिए एक रेलवे अंडर पासिंग रास्ता बनाया गया है, जिसमें रेलवे विभाग, द्बारा रास्ते में पानी निकलने के लिए कोई नाली की व्यवस्था नहीं की गई है, आज दो दिन बिन मौसम बारिश होने के कारण रेलवे अंडर पासिंग रास्ते में काफी मात्रा में पानी जमा हो गया है, जिससे इस रास्ते से जाने और आने वालों का बुरा हाल हो गया है, आईये जानते हैं, आने जाने वाले राहगीरों से पूछते हैं कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा है, रास्ते को लेकर एक सज्जन हैं उनसे ही पूछते हैं, की उनकी मूलभूत समस्या क्या है, उनके ही जुबानी क्या है कहानी

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

राहगीरों को होती है काफी समस्या

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा थरिया व केशवापुर और आमापुरबेर्रा जाने वाले जनसमपर्क मार्ग में ,एक रेलवे क्रासिंग के नीचे से अण्डर पासिंग रास्ता बनाया गया है, जिसमें बरसात के समय उसमें लगभग छ से सात फिट भर जाता है। पानी की निकासी के लिए रेलवे द्बारा वैकल्पिक व्यवस्था न होने से वहां से आने जाने वालों राहगीरों को भारी संकट का सामना करना पड़ता है। और अत्यंत ही ख़तरनाक मोड़ रेलवे के द्धारा तैयार किया गया है, वहां के एक स्थानीय निवासी और राहगीरों ने बनाया अपनी मूलभूत समस्या को अपने जुबानी क्या बताया उनसे जानने का प्रयास करते हैं, और सुनते हैं उन्ही की जुबानी,