सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

ग्रामीणों को चुनाव की गाइडलाइंस के बारे में दी जानकारी

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

लगभग 30 हजार रुपए का एक्सपायरी डेट का मिला खाद्य सामग्री

कुंडा कस्बे में आयेाजित १०१ कन्याओं के शादी समारोह में साथी के साथ शामिल होने आया किशोर गायब हो गया है। उसे पुलिस ने घायल अवस्था में अस्पातल में भर्ती कराया था। इसके बाद उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जहां से चिकित्सकों द्वारा कहा जा रहा है कि वह अपने आप से कहीं चला गया। मानिकपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी विजय पटेल १६ पनिगो निवासी अपने साथी शुभम पटेल के साथ बीते रविवार को कुंडा में आयोजित १०१ कन्याओं के विवाह समारेाह में शामिल होने आया था। रात में वह कहीं गिर गया था। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने उसे कुंडा सीएचसी में भर्ती कराया। देर रात चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे प्रयागराज रेफर कर दिया था। सुबह उसके परिजनों ने उसकी खोज शुरू की लेकिन उसका मोबाइल बंद बता रहा था। बाद में मोबाइल खुला तो पता चला कि उसके साथ गए युवक शुभम के पास उसका मोबाइल है। उसके २४घंटे बाद भी नहीं मिलने पर परिजनों ने पहले मानिकपुर और फिर कुंडा कोतवाली में तहरीर देकर उसकी खोज किए जाने की मांग की है।

अपहरण का शिकार हुआ युवक घायल अवस्था में लौट आया है वह 24 घंटे पहले अपनी दुकान से निमंत्रण गया था जहां से वह गायब हो गया था परिजन उसको फोन लगाते रहे लेकिन उसका पता नहीं चला था मानिकपुर थाना क्षेत्र के डंडौली गुडिय़ापर गांव निवासी महेंद्र दुबे ३८ पुत्र स्व.उदयराज दुबे भड़चक चौराहे के पास चाय समोसे की दुकान चलाता है। शनिवार की शाम दुकान बंद करने के बाद उसका भाई सुरेंद्र घर चला आया। उधर महेंद्र दुकान के बगल ही समापुर निवासी अनिल पटेल के घर आई बारात में निमंत्रण देने चला गया। देर रात होने पर उसे फोन लगाया गया लेकिन कई बार फोन लगाने के बाद भी उसने फोन नहीं उठाया। फोन नहीं उठने पर परिजनों ने समझा कि वह लाटताारा वाले घर पर चलाा गया होगा। भोर में शौच के लिए निकले लोगों ने गांव से एक किमी पर उसकी बाइक बाग में पड़ी देखी। इसके साथ ही उसका जूता भी वहीं पर छूटा हुआ था। इस पर लोगों ने परिजनों के साथ सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी करते हुए मोबाइल की लोकेशन निकलवाई तो युवक के मोबाइल की लोकेशन रात के दो बजे तिवारीपुर के पास एक ढाबे पर निकली। घटना की सूचना पर सीओ व एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे। भाई सुरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। उधर युवक रात के 11:00 स्वयं से ही घर लौट आया उसके सिर पर चोट लगी हुई थी और उसकी हालत गंभीर थी सदमे के कारण वह बोल भी नहीं रहा है फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.