शासन द्वारा अधिशासी अधिकारी सुनील मिश्रा नगर पालिका परिषद भरवारी को निलंबन होने पर सभासदों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया

नगर पालिका में तैनात ईओ सुनील मिश्रा सस्पेंड किए गए। सुनील मिश्रा को भ्रष्टाचार के चलते सस्पेंड किया

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के के लिए कड़ा धाम पुलिस ने देवीगंज कस्बे मंगलवार की शाम पैदल गस्त किया।थानाध्यक्ष कड़ा धाम आशुतोष सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक दीपक मिश्रा ने कस्बे में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया और आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की भी की गई।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर मंगलवार को कड़ाधाम पुलिस ने थाना क्षेत्र के बैंकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह की अगुवाई में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने बैंक प्रबंधकों से कई प्रकार की जानकारी ली और संदिग्ध लोगों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचना देने को कहा।पुलिस ने बैंक कर्मचारियों से कहा कि यदि कोई भी संदिग्ध युवक या व्यक्ति बैंक में दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को तुरंत दे। किसी को भी हथियार लेकर बैंक में न आने दें। कोई आना कानी करता है तो पुलिस को बताएं।

बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के उद्देश्य से सोमवार को कड़ाधाम थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न बैंक शाखाओं में सघन चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने विभिन्न बैंकों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों व आपातकालीन अलार्म की जांच के साथ जमा व निकासी काउंटर पर पहुंच ग्राहकों से पूछताछ करते हुए कर्मचारियों से भी आवश्यक जानकारी ली गई।थानाध्यक्ष ने बैंक कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बैंक में आने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। कोई संदिग्ध नजर आए तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।

कड़ा विकास खण्ड के सुखधरनपुर किठाँव गांव में बंजर भूमि पर अवैध निर्माण कार्य कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है।दर्जनों की संख्या में गांव की महिलाओं ने थाने पहुंचकर निर्माण कार्य का विरोध किया तो पुलिस ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया।गांव की रामदुलारी, बदामा, रानी देवी, ननकी, सुषमा, रेखा, पूजा सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि गाँव में खाली पड़ी बंजर जमीन पर वह सभी लकड़ी, कंडा आदि रखते हैं जिस पर गांव का ही एक व्यक्ति अवैध निर्माण करा रहा है जबकि इसी भूमि पर गांव के लोग टेंट लगाकर शादी विवाह करते हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि एक स्थानीय नेता का रिश्तेदार होने के नाते दबंग बंजर भूमि पर कब्जा कर रहा है।ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने फिलहाल काम को रुकवा दिया है।

Police news

Police

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के के लिए क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने कड़ा के अझुवा बाजार में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया और आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की भी की गई।

बेखौफ़ चोरों ने सेंध काट कर बैंक में की चोरी। बैंक ऑफ बड़ोदा में चोरी से मचा हड़कंप। बैंक में रखा टैबलेट चोरों ने किया पार। बैंक मैनेजर की तहरीर पर केस दर्ज। थाना सैनी के बैंक ऑफ वारोदा अझुवा का मामला।