*कौशाम्बी* सिराथू तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा कैनी माजरा कोडर में मंगलवार की सुबह 10:00 बजे ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया घंटा भर सड़क पर यातायात बाधित रहा ग्रामीणों का कहना था कि गांव के जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है जिससे गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है आने-जाने में दिक्कत होती है सड़क जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँची और ग्रामीणों को समझा बूझकर आवागमन चालू कराया है जल निकासी की समस्या से इस कदर ग्रामीण आक्रोशित थे कि पूरे ग्रामीण मिलकर रोड जाम कर दिए 112 नंबर पुलिस के पहुंचने के बाद राहगीरों को थोड़ा राहत मिली

कौशाम्बी। जनपद के ऐतिहासिक मेला को देखने के लिए प्रभाषगिरि पभोषा मे लाखों की भीड उमडी । मेला की चाक-चौबंद सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक कुमार सिंह व उप जिलाधिकारी आकाश सिंह ने एक रणनीति के तहत पर्याप्त पुलिस फोर्स को लगा रखा था । जिसकी मानीटरिंग थानाध्यक्ष पश्चिमशरीरा धीरेन्द्र सिंह कर रहे थे। प्रौणिक कथ के अनुसार संसार में प्रकाश फैलाने वाले एवं अंधकार को दूर नष्ट करने वाले भगवान सूर्य देव सभी राशियों पर भ्रमण करते हूए मकर राशि में प्रवेश करते है 14 /15जनवरी के दिन भारत वर्ष में मकरसंक्रांति का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है अर्थात सूर्य देव के मकर राशि में आने पर लोग खिचड़ी का पर्व मनाते हैं इसी पर्व पर कौशांबी जनपद के प्रभाषगिरि पभोषा अर्थात सूर्य पुत्री मां यमुना नदी के किनारे इतिहासिक मेले का आयोजन किया जाता है 14 जनवरी को सभी जनपद वासियों व गैर जनपद वासियों को इस दिन का इंतजार रहता है । इस त्योहार पर प्रभास गिरी का मेला बहुत ही महत्वपूर्ण है इस मेले को देखने के लिए लाखों की भीड आती है । कौशाम्बी के अलावा फतेहपुर चित्रकूट बांदा प्रयागराज से लोग प्रभाष गिरि का मेला देखने आते। मेले का आकर्षण यहां बिकने वाली लाठियां व पत्थर के सिलबट्टे व अन्य सामग्रियां है । इस मेले पुरूषों से अधिक महिलाएं आती है जो मेले मे खरीदारी के साथ झूले का आनंद लेती है । मेले मे आने वाले दर्शक यमुना नदी मे स्नान करते है भूंजा लाई चना व मिठाई खाते है । इसके बाद जैन मंदिर व बहुलाधाम मंदिर का दर्शन करते है । प्रभाष गिरि पहाडी के उपर भी काफी लोग चढकर मंदिर का दर्शन व पहाड मे घूमने का आनंद लेते है । मेले के ब्यवस्थापक पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि सुनील तिवारी मेले मे आने वाले विशिष्ट लोगों व पुलिस फोर्स तथा अधिकारियों कर्मचारियों की ठहरने की व्यवस्था करते है । मेले मे किसी प्रकार की अब्यवस्था न हो इसके लिए एक कमेटी गठित कर वालंटियर लगा दिए जाते है जो पुलिस के साथ मिलकर मेले को सुव्यवस्थित व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने मे सहयोग करते है। मेले का आयोजन 15 जनवरी को भी होगा क्योंकि मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त सोमवार 15 पन्द्रह जनवरी को ही है ।

मामूली विवाद को लेकर प्रधान की दबंगई। दबंग प्रधान ने वृद्ध को जमकर पीटा। जख़्मी वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से तीन लोगो को गिरफ्तार किया। ग्राम प्रधान सरवन कुमार पर केस दर्ज। धारा 308, 504, 506 के तहत केस दर्ज।

तमंचे के बल पर युवती का अपहरण मामला। 5 दिनों बाद भी युवती का पता नहीं चला। परिजनों ने आदित्य उर्फ़ रिशु पर आरोप लगाया। परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका। 5 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली।

पुलिस ने गला काट कर रॉबरी करने वाले बदमाश को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहा था। तभी सूचना पर अलर्ट हुई भदोही ज़िले के ऊंज थाने की पुलिस ने लूटी गई बाइक के साथ आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया। इसका का खुलासा सीओ सिराथू ने प्रेसकन्फ्रेन्स कर किया। उधर पीड़ित का इलाज़ प्रयागराज ज़िले के एसआरएन अस्पातल में चल रहा है।

कार्रवाई

कौशाम्बी जमीनी विवाद में सुकवारा गांव में किया गया जान लेवा हमला बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से आ रही है जहां सराय अकिल थाना क्षेत्र के सुकवारा गांव में दबंगों ने कुल्हाड़ी से किया हमला हमला करने के बाद मौके से दबंग हुए फरार आपको बता दें की मुकेश मिश्रा पुत्र रामराज मिश्र ग्राम सुकवारा के रहने वाले है जिनके पड़ोस में रहने वाले विद्यासागर सिंह,शिवसागर सिंह,गंगासागर ,धनंजय सिंह से मामूली विवाद में झगड़ा हो गया झगड़े के टाइम दबंग विद्यासागर सिंह कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें मुकेश मिश्र पुत्र रामराज मिश्र को गंभीर चोट आई जिनको सराय अकिल के समुदाय केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल मंझनपुर रेफर कर दिया है वहीं सराय अकिल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है

घटना कोखराज थाना क्षेत्र गोरियों गाँव के समीप गुजरी रेलवे के पास की है। जहां शुक्रवार की सुबह रेलवे पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस शव को शिनाख्त कराने में जुटी।

कार्रवाई

एक सामान्य समझ है कि कानून और व्यवस्था जनता की भलाई के लिए बनाई जाती है और उम्मीद की जाती है कि जनता उनका पालन करेगी, और इनको तोड़ने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके उलट भारतीय न्याय संहिता में किये गये हालिया बदलाव जनता के विरोध में राज्य और पुलिस को ज्यादा अधिकार देते हैं, जिससे आभाष होता है कि सरकार की नजर में हर मसले पर दोषी और पुलिस और कानून पूरी तरह से सही हैं।