स्नातक MLC डॉ यज्ञदत्त शर्मा का हुआ निधन,लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस,कड़ा ब्लाक क्षेत्र में शोक की लहर, प्रयागराज झांसी से 1996 से 2020 तक लगातार भाजपा के स्नातक MLC रहे डाक्टर यज्ञ दत्त शर्मा का गुरुवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है।यज्ञ दत्त शर्मा के निधन की खबर जैसे ही कड़ा ब्लाक क्षेत्र में उनके समर्थकों को हुई तो उनमें शोक की लहर दौड़ गई।डाक्टर यज्ञ दत्त शर्मा लगभग 82 वर्ष के थे,वह  प्रयागराज-झांसी स्नातक क्षेत्र से 1996 से 2020 तक लगातार 24 वर्ष भाजपा से MLC रहे,उनके व्यवहार कुशलता के चलते वह शिक्षको में अत्यधिक मशहूर रहे ,उन्होंने कौशाम्बी जिले के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए है। डॉ0 यज्ञदत्त शर्मा पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे,जहा उनका इलाज चल रहा था,उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक व्याप्त है

कड़ाधाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवीगंज बाजार जाम के झाम से जूझ रहा है।बाजार में आड़ा , तिरछा खड़े वाहन व सड़कों पर हुए अतिक्रमण के चलते आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।लोग घण्टों जाम के चक्कर मे फंसकर हलाकान होते रहते हैं।गुरुवार को भी बाजार में जाम की समस्या बनी रही।स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों से समस्या की बाबत शिकायत की गई लेकिन समस्या का निराकरण नही हो सका।स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए जाम की समस्या से निजाद दिलाने की गुहार लगाई है

नगर पालिका में तैनात ईओ सुनील मिश्रा सस्पेंड किए गए। सुनील मिश्रा को भ्रष्टाचार के चलते सस्पेंड किया

नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम में साप्ताहिक बंदी का असर कस्बे में बुधवार को दिखाई दिया। यहां जरूरी सामान की दुकानों को छोड़कर लगभग सभी दुकानें बंद रहीं।हालांकि इक्का दुक्का मनबढ़ व्यापारी अपनी दुकानों को चोरी छिपे खोले रहे।सुबह से लेकर शाम तक बाजार में आवश्यक सेवाओं की दुकानों को छोड़कर बाकी बाजार बंद रहा।कस्बे में साप्ताहिक बंदी का पूरा असर दिखाई दिया।बाजार की सड़कों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा।आवश्यक सेवाओं की दुकानों पर भी कोई-कोई ग्राहक ही नजर आया। मेडिकल स्टोर, फल सब्जी वाले दुकानदार भी ग्राहक का इंतजार करते दिखाई दिए। ई-रिक्शा आदि जैसे वाहन भी कम चलते दिखे।

कड़ा ब्लाक क्षेत्र में पिछले कई घंटे से रुक रुककर हो रही बारिश के कारण तापमान मे गिरावट आई है। बारिश होने से ठंड बढ़ने के आसार अब और बढ़ गया है बेमौसम बारिश ने लोगों की मुसीबतों में इजाफा कर दिया है।आधी रात से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

हाईवोल्टेज तारों पर सपोर्टिंग वायर न लगाए जाने से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश,

नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम चेयरमैन प्रतिनिधि अरुण केशरवानी ने बुधवार को को नगर क्षेत्र के कुबरी घाट पर सघन साफ सफाई अभियान चलाया है।इस दौरान उन्होंने नालियों की साफ सफाई करते हुए नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।उन्होंने नालियों में कूड़ा कचरा न फेंकने की अपील करते हुए नगर क्षेत्र को साफ सुथरा बनाए रखने में नगर वासियों से सहयोग मांगा।

उत्तरप्रदेश राज्य के कौशाम्बी ज़िला से हमारे श्रोता, मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कड़ा विकास खण्ड के अलीपुरजीता गांव में जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते संक्रमित बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है।गांव में नालियां चोक होने के चलते दूषित पानी रास्ते मे भरा हुआ है।जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में तो परेशानी हो ही रही है साथ ही संक्रमित बीमारियां फैलने का भी ग्रामीणों को डर सता रहा है।ग्रामीणों की माने तो रास्ते मे कीचड़ जमा होने के चलते कई बार बाइक सवार गिरकर चोटिल भी हो चुके है।स्थानीय लोगों ने आलाधिकारियों का ध्यान समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए निस्तारण कराए जाने की मांग की है।

न्यूज शॉर्ट सर्किट

समस्या