Transcript Unavailable.

आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टेंवा में 2022 -23 बैच का प्रवेश पत्र न मिलने के कारण छात्रा को डेढ़ वर्ष से परीक्षा से वंचित किए जाने पर छात्र द्वारा 05/01/2024 को किए गए हंगामे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशांबी काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं ने प्रधानाचार्य से सभी मुद्दों के लेकर चर्चा की गई और जिसकी भी गलती हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए तत्काल वेतन रोकी गई और तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की मांग की गई एवम् छात्रा के घर जाकर उनके माता पिता जी से भी चर्चा हुई जिसमे विभाग संयोजक ऋषभ, जिला संयोजक शिव बाबू और तहसील संयोजक रवि ,ऋतिक और ऋचा ,कृष्णा ,आदर्श उपस्थित रहें l

कड़ाधाम थाना क्षेत्र के अलावलपुर टिकरी गांव का मजरा बागबंशी में नौकरी दिलाने के नाम पर किसान से जलसाजो ने तीन लाख बीस हजार रुपए ठग लिए। मामले की शिकायत पर कड़ा धाम पुलिस ने दो जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

कड़ाधाम थाना क्षेत्र के घड़ियालीपुर निवासी सीताराम पाल का पुत्र कुलदीप मंगलवार को देवीगंज के एक राष्ट्रीयकृत बैंक में पैसा जमा करने आया था।बताते हैं कि बैंक में मौजूद एक अज्ञात शातिर व्यक्ति ने उसे अपने झांसे में लेकर बीस हजार की नगदी लेकर कागजों का एक बंडल देकर फरार हो गया।युवक को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसके पैर तले जमीन खिसक गई।आनन फानन में पीड़ित ने मामले की शिकायत कड़ा धाम पुलिस से की है।शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

समस्या

क्राइम

उत्तरप्रदेश राज्य के कौशाम्बी ज़िला से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि विकासखंड कौशांबी के ग्राम पंचायत महिला उपचार के दलित बस्ती की ओर जाने वाली सड़क पर मोहल्ले के लोगों द्वारा अवैध तरीके से नाली का गंदा पानी गिरकर सड़क पर कीचड़ किया जा रहा है। जिससे लोगों को आने-जाने में कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है

नगर पालिका परिषद भरवारी में अध्यक्ष पद के चुनाव को अभी मात्र कुछ ही महीने मात्र बीते है। ऐसे में नगर पालिका प्रशासन ने कई सुविधाओ के शुल्क में बिना बोर्ड की बैठक के ही वृद्धि कर दी है,जिससे नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाली जनता को सुविधाएं अन्य क्षेत्र की अपेक्षा महंगी मिल रही है। मामला नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगो के शौचालय टैंक की सफाई से जुड़ा है,नगर पालिका क्षेत्र में शौचालय टैंक की सफाई के लिए सीवर सेक्शन मशीन खरीदी गई थी,जिसका शुल्क पूर्व में कम था लेकिन वर्तमान समय में सीवर सेक्शन मशीन का शुल्क अधिक कर दिया गया है,जबकि नगर पालिका का सीवर सेक्शन मशीन का टैंकर भी छोटा है,जिससे लोगों को पूरा शौचालय का टैंक भी साफ नही हो पता है। और लोगों को डबल शुल्क देना पड़ता है। वहीं प्रयागराज जनपद से प्राइवेट संस्था की सीवर सेक्शन मशीन भरवारी में ही कम शुल्क में आकर शौचालय टैंक को साफ कर देती है,नगर पालिका प्रशासन द्वारा शुल्क वृद्धि से लोगों में नाराजगी है। लोग दबी जुबान से कह है कि नव निर्वाचित अध्यक्ष जनता के हित में नहीं शासन के हित में अपनी सोच रखकर लोगों से अधिक शुल्क वसूलने में जुटी हुई है।

कौशाम्बी के सांसद विनोद सोनकर की पहल पर रेल मंत्रालय ने जिले के भरवारी और सिराथू रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से कानपुर जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज शुरू किया है,रेलवे विभाग के आदेश पर रविवार को दोपहर में इस स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज होना था। लेकिन पहले ही दिन यह ट्रेन 23 घंटे लेट हो गई। जनपद को सौगात के रूप में मिली लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से कानपुर जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पहले ही दिन 23 घंटे देरी से सोमवार को दोपहर एक बजे भरवारी रेलवे स्टेशन पहुंची, वहीं भरवारी से छूटने के लगभग 15 मिनट के बाद सिराथू रेलवे स्टेशन पर पहुंची। कौशाम्बी जिले के भरवारी और सिराथू रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से कानपुर जाने वाली स्पेशल सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का सोमवार से भरवारी और सिराथू रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज शुरू हो गया। सांसद की पहल पर कौशाम्बी को मुंबई के लिए स्पाताहिक स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है,इसके लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ कानपुर जाने वाले दैनिक यात्रियों ने सांसद को धन्यवाद दिया।

क्राइम