Transcript Unavailable.

कार सवार दबंगो ने टेलर से डीजल निकाला। टेलर में सो रहे ड्राइवर को दबंगो ने धमकाया। सर्विस रोड में गाड़ी खड़ी कर सो रहा था ड्राइवर। टेलर की टंकी का ताला तोड़कर 150 लीटर डीजल निकाला। डीजल निकाल कर भागे कार सवार। टोल के कैमरे में दबंगो की कार का फोटो कैद हुआ। पीड़ित टेलर ड्राइवर ने पुलिस से की शिकायत। सैनी थाना इलाके के गुलाटी धर्म कांटा के पास का मामला

कौशाम्बी: मरीजों की जान जोखिम में डाल रहे झोलाछाप डॉक्टर। बिना डिग्री रजिस्ट्रेशन चला रहे अस्पताल। खुले में बेड लगाकर मरीजों का ईलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर। बच्चों को इंजेक्शन लगा कर जान जोखिम में डाल रहे है। कड़ा ब्लॉक के संभुई गांव का मामला।

गांव में नहर का पानी घुसने से किसान परेशान। पानी भरने से गांव की पुलिया सड़क हुई क्षतिग्रस्त। सड़क टूटने से ग्रामीणों को आने जाने में हो रही परेशानी। कई बीघे खेतो में भरा नहर का पानी। पानी भरने से किसानों की फसल का हो रहा नुकसान। अधिकारीयों पर सुनवाई ना करने का लगा आरोप। कड़ा ब्लॉक के निजाम का पूरा का मामला

उत्तर प्रदेश राज्य के कौशाम्बी से हमारे श्रोता कह रहें हैं कि, ग्राम प्रधान की लापारवाही से ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पद रहा है। मामला अलीपुर जीता का है जहा ग्राम प्रधान सालो से खराब पड़े रास्ते को बनवाने की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के कौशाम्बी ज़िला से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि रामपुर बढ़ावा ग्राम प्रधान के गांव में बड़ा गड्ढा मौत को दावत दे रहा है। कई बार इसी गड्ढे से बड़े हादसे हो चुके हैं। सड़क की मरम्मति नहीं हो रही है वही नालियों की सफाई नहीं होने से गन्दा पानी सड़क पर जम जाता है।

मामूली विवाद को लेकर प्रधान की दबंगई। दबंग प्रधान ने वृद्ध को जमकर पीटा। जख़्मी वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से तीन लोगो को गिरफ्तार किया। ग्राम प्रधान सरवन कुमार पर केस दर्ज। धारा 308, 504, 506 के तहत केस दर्ज।

तमंचे के बल पर युवती का अपहरण मामला। 5 दिनों बाद भी युवती का पता नहीं चला। परिजनों ने आदित्य उर्फ़ रिशु पर आरोप लगाया। परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका। 5 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली।

पुलिस ने गला काट कर रॉबरी करने वाले बदमाश को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहा था। तभी सूचना पर अलर्ट हुई भदोही ज़िले के ऊंज थाने की पुलिस ने लूटी गई बाइक के साथ आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया। इसका का खुलासा सीओ सिराथू ने प्रेसकन्फ्रेन्स कर किया। उधर पीड़ित का इलाज़ प्रयागराज ज़िले के एसआरएन अस्पातल में चल रहा है।