उत्तरप्रदेश राज्य के जिला झाँसी से विकेश प्रजापति , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि हम सभी इस समय बरसात के मौसम से गुजर रहे हैं। इस समय मच्छरों का खतरा और बढ़ गया है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें या पंखे के नीचे सोएं। मच्छर के काटने से लोग बीमार पड़ रहे हैं और बीमार पड़ने के बाद उन्हें डॉक्टरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं क्योंकि जान है तो जहां है, स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। स्वस्थ रहने के लिए मच्छरों के काटने से बचें क्योंकि डेंगू और मलेरिया जैसा बुखार हो सकते है . हमें मच्छरों से बचना पड़ता है क्योंकि अगर हम मच्छरों से बचेंगे तो ही हम स्वस्थ रहेंगे क्योंकि यह बारिश का मौसम है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला झाँसी से विकेश प्रजापति , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि हमारा पर्यावरण बदल रहा है। प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने का दुष्परिणाम हमलोगों को देखना पड़ रहा है। इसलिए इस बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं पेड़ लगाने से भूमि का कटाव रुक जाता है। हमारी बादलों की स्थिति अधिक उत्पन्न होती है और बारिश अधिक होती है, इसलिए जितना हो सके उतने पेड़ लगाने की कोशिश करनी चाहिए। खुद को खुश रखने के लिए प्रकृति से जुड़े रहना चाहिए । हमने प्रकृति के साथ छेड़छाड़ की है। जलवायु परिवर्तन के लिए हम सभी जिम्मेदार हैं, इसलिए हम सभी को वृक्ष लगाना चाहिए। वृक्ष लगाएं , जीवन बचाएं, यही हमारा परम कर्तव्य है, इस कर्तव्य को निभाना चाहिए । सरकार के द्वारा लगाए गए पेड़ों की रक्षा करना चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला से विकेश प्रजापति ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आज के समय में हर धर्म के लोग एक सामान है। दूकान के दूकानदार और उसके कर्मचारी के धर्म और नाम को दूकान के बाहर लगाना शोभा नहीं देता है। यह धर्म और आस्था से अलग है। हमारा देश एकता का सन्देश है। कोई भी किसी भी दूकान से सामान ले सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने ये निर्देश को वापस लेने को लेकर सरकार को बोला गया है
उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागाँव प्रखंड से कौशलया की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से यमुना से हुई। ये बताती है कि ये बीस सालों से नर्सरी का काम कर रही है। ये कई पौधे लगाई है जैसे नीम ,जामुन आदि। इससे उन्हें लाभ भी हो रहा है
उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागाँव प्रखंड से कौशलया की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से संतोषी कुशवाहा से हुई। ये बताती है कि ये दस साल से मछली पालन कर रही है। इससे अच्छा लाभ मिल रहा है ।इससे फायदा होता है तो वो इसे आगे भी बढ़ाना चाहेंगी
उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागाँव प्रखंड से कौशलया की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता कुशवाहा से हुई। ये बताती है कि ये दो बीघा में नर्सरी लगाई है। ये नर्सरी का काम दस पंद्रह साल से कर रही है। अभी पौधा पांच -दस रूपए का बिकता है। गिनती तो ये करती नहीं है लेकिन मुनाफा अच्छा हो जाता है।
उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागाँव प्रखंड से कौशलया की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से लक्ष्मी कुशवाहा से हुई। ये बताती है कि ये 53 साल की है। वो सब्ज़ी बेचने का व्यापार करती है। सब्ज़ी की बिक्री अच्छे से होती है तो मुनाफा अच्छा होता है अगर सुखाड़ पड़ता है तो समस्या हो जाती है।