स्लग- ठण्ड का प्रकोप और घने कोहरे से आमजनमानस का जन जीवन अस्तव्यस्त हाइवे सहित शहर में छाया कोहरा यूपी के फतेहपुर जिले में भीषण ठंड और कोहरे के कारण आम जनमानस अस्त व्यस्त है घना कोहरा हाईवे सहित शहर के अंदर घुस जाने के कारण लोग ठंड से बहुत परेशान है फतेहपुर नगरपालिका द्वारा पर्याप्त अलाव की व्यवस्थाएं न किए जाने से लोगों में रोज भी देखने को मिल रहा है जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था न होने से लोगों ने कूड़ा और करकट जलाकर किसी तरीके ठंड से बचने की जगत कर रहे हैं और नगर पालिका को कोस रहे हैं फतेहपुर जिले के बिंदकी बस स्टॉप पर कूड़ा और करकट ताप रहे रेहान मुंसद आसिफ और इरशाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भीषण ठंड के कारण कई मौतें भी हो चुकी है जिले में लेकिन फतेहपुर नगर पालिका द्वारा किसी भी तरीके की अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है वहीं कोहरे का कर इस कदर छाया रहा की हाईवे में वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई तो शहर में जुगनू जैसे टिमटिमाती लाइट देखने को मिली लोगों का आवागमन काम हो गया शहर की मुख्य दुकान भी बंद देखने को मिली वहीं भीषण ठंड से बचने को लेकर जिला अधिकारी सी इंदुमती ने लोगों से अपने घरों में आग जलाने और सुरक्षित घरों में रहने की सलाह देते हुवे प्राथमिक विद्यालयों को छुट्टी जारी करने के निर्देश दिए हैं।

भीषण ठंड में ग्रामवशियों की समस्याओं पर ग्राम प्रधान शाईस्ता बेगम ने बांटे साढ़े चार सौ कंबल, जरूरतमंदों के चेहरों में खुशी की लहर फतेहपुर। जिले में मकर संक्रांति के पर्व पर बिन्दकी तहसील के मिस्सी गांव की प्रधान शाईस्ता बेगम व मोहम्मद रेहान द्वारा गरीबों व जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए 450 कम्बल का वितरण किया गया। सभी गरीब, असहाय, वृद्धजन व जरूरतमंद कंबल पाकर खुश नजर आये। कंबल पाने के बाद लोगों ने ग्राम प्रधान के इस नेक काम की भूरि-भूरि सराहना कर शुक्रिया व्यक्ति किया। इस कार्यक्रम में पहुँच बिन्दकी कोलवाल ने उपस्थित महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सशक्तिकरण की योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक भी किया गया। ग्राम प्रधान शाईस्ता बेगम व मोहम्मद रेहान के कहा कि हम सब कर्तव्य है कि समाज के सभी कमजोर लोगों का सहयोग करके उन्हें भी विकास की मुख्य धारा से जोड़े। वे भी हमारे अपने है।इसलिए समय समय पर उनकी जरूरतों के अनुसार जो उचित और संभव हो सहयोग किया जाय। इसी भावना को सर्वोपरि मानते हुए इस कड़ाके की ठंड से गांव व आसपास के लोगों बचाव के लिए आज साढ़े सौ कंबल का वितरण कर हमें आत्म सुकून महसूस हो रहा है।

जिलाधिकारी आवास में आठवाँ आर्मड फोर्सेज–डे कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यकम में वीर नारी, वीरता पुरस्कार विजेता, युद्ध में अपंग सैनिक व द्वितीय विश्व युद्ध की 28 वीर नारियों को अंगवस्त्र, शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी.इंदुमती एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उदय शंकर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि यह मेरे लिये सौभाग्य एवं गर्व का विषय है, कि मैं देश की रक्षा में शहीद सैनिकों के परिवारो को सम्मानित कर रही हूँ और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज बड़े सौभाग्य का दिन है मेरे पास बया करने के लिए शब्द कम है, जो बया कर सकूं। हमारे वीर सपूतों ने देश के लिए विपरीत परिस्थितियों में अपने प्राणों की परवाह न करते हुए कठिन परिस्थितियों में अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित होकर देश के लिए काम किया, ऐसे वीर सपूतों को मैं नमन करती हू। सैनिकों की जो भी समस्याएं होगी नियमानुसार निस्तारण होगा। आप लोग देश के रियल नायक/नायिका है। श्री उदय शंकर सिंह पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम सब लोगो के लिए आज का दिन अत्यंत पवित्र/गौरांवित है। हमारे वीर सैनिकों, सपूतों ने देश के प्रति प्राण को न्यौछावर करके देश का सर ऊंचा किया है। कुछ लोग विलक्षणकारी होते है के द्वारा द्वितीय विश्व 1962, 1971, 1999 में अपने वीरता का परिचय दिया जी हमारे बीच विद्यमान है। इस मौके पर श्री अविनाश त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), श्री धीरेन्द्र सिंह अपर जिलाधिकारी न्यायिक, श्री रामेश्वर सिंह, वीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर यसमान सिंह की सुपुत्री द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए। आठवाँ आर्मड फोर्सेज–डे कार्यक्रम के दौरान वीर नारी, वीरता पुरस्कार विजेता, युद्ध में अपंग सैनिक व द्वितीय विश्व युद्ध की वीर नारियों को अंगवस्त्र, शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी.इंदुमती एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उदय शंकर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया श्रीमती चन्द्रवती,पत्री स्व० शिवबन्दन, द्वितीय विश्व युद्ध,कल्याणपुर कचरौली खागा फतेहपुर, श्री सर्वेश कुमार, विशिष्ट सेना मेडल, मेधा पट्टी बिरनई फतेहपुर,श्रीमती सिया दुलारी, पत्नी शहीद सैनिक एच0बी0सिंह, भारत-पाक 1971, दलाबला खेड़ा गुगौली बिन्दकी फतेहपुर, श्रीमती कुषमा देवी, पत्नी शहीद सैनिक कंचन सिंह,1999, शुकुलपुर बैसापुर फतेहपुर, श्री जितेंद्र सिंह, युद्ध मे अपंग, हरिहरगंज फतेहपुर, श्रीमती शकुन्तला विक्रम, शहीद सैनिक नागेंद्र विक्रम, मेंशन-इन-डिस्पेच अवार्ड, मसवानी फतेहपुर, श्रीमती हकीजुन निशा,शहीद सैनिक हसरत अली,1962 भारत-चीन, जहाँगीर नगर फतेहपुर, श्री रामनरेश, युद्ध मे अपंग ओ0पी0पवन श्रीलंका 1987, पंडरी पो0 बेरागढीवा फतेहपुर, श्री चन्द्रपाल सिंह, सेना मेडल 2003 ओ0पी0 रक्षक, दशहरी महाना फतेहपुर, श्री गोपाल सिंह, वीर चक्र जम्मू एण्ड कश्मीर 1948, ग्राम व पो0 मौहार फतेहपुर, श्री रामराज सिंह, मैरेज नही हुई थी, भतीजे पुट्टन सिंह, घनश्याम सिंह,1962 भारत-चीन, रारा मगेदपुर पो0 उमरी फतेहपुर, श्रीमती पार्वती, स्व0 मुन्नीलाल, द्वितीय विश्व युद्ध, बेलावा खरषेडना फतेहपुर, श्रीमती सीमा देवी,शहीद सैनिक हर्ष बहादुर सिंह, ओ0पी0रक्षक 1997,रामपुर पो0 मौहार फतेहपुर, श्रीमती राजेश्वरी देवी (मृतक) पत्नी शहीद सैनिक अनिरुद्ध सिंह, 1962 भारत-चीन, दलाबला खेड़ा गुगौली फतेहपुर, श्री मती जय देवी, पत्नी शहीद सैनिक सन्तोष सिंह, 1971 भारत-पाक, अरगल देवरी फतेहपुर, श्रीमती अनारकली,पत्नी शहीद सैनिकछेदा सिंह,1971 भारत-पाक,ग्राम व पो0 मौहार,श्रीमती कनकलता,पत्नी शहीद सैनिक बृजमोहन सिंह,आपरेशन हिफाजत 2007 व सेना मेडल, कोडार महाखेड़ा फतेहपुर, श्रीमती सुषमा देवी,पत्नी शहीद सैनिक विजयपाल, कारगिल 1999 सेना मेडल, झाऊपुर बेशरी फतेहपुर, श्रीमती सुखदेई, माता कारगिल शहीद विजयपाल सिंह, कारगिल शहीद की माता, श्रीमती लक्ष्मी देवी,पत्नी शहीद सैनिक अर्जुन सिंह, ओ0पी0रक्षक 1999,गनैयाखेड़ा फतेहपुर, श्रीमती सुधा द्विवेदी, शहीद सैनिक जयप्रकाश द्विवेदी,2004, बेहटा जोनिहा फतेहपुर, श्रीमती सुन्दरी देवी, शहीद रामकुमार,1973,दरियामऊ पो0 खखरेरू फतेहपुर, श्रीमती कमला देवी, माता शहीद सैनिक राजेश कुमार, ओ0पी0रक्षक 2021,खदरा गोहरारी,श्री सिकदार सिंह, शहीद सैनिक, वीरचक्र 1948 जम्मू एंड कश्मीर, बसन्त खेड़ा फतेहपुर, श्रीमती अनुसुइया, माता शहीद सैनिक ज्ञानेन्द्र सिंह,2005 ओ0पी0 रक्षक, मुराव फतेहपुर, विगेडियर एस0मान सिंह, पुत्री, वीरचक्र,श्री मती चन्दा देवी, स्व0 रामदुलारे,द्वितीय विश्व युद्ध,टेसाही बुजुर्ग फतेहपुर, सूबेदार सुरेश कुमार,युद्ध विकलांग (कारगिल),डारी बुजुर्ग फतेहपुर।

आई थी नौबत, हाईकोर्ट जाने की तैयारी शिक्षक बीएलओ का तबादला नहीं फतेहपुर/खागा,। कई साल बाद जिले के भीतर तबादले की नौबत आने के बाद भी आखिरी क्षणों में उन शिक्षकों का पारस्परिक तबादला नहीं हो सका जो बीएलओ के पद का भी निर्वहन कर रहे थे। शुक्रवार व शनिवार को ब्लॉकों से तमाम शिक्षकों को रिलीविंग दे दी गई लेकिन उन शिक्षकों को रोक लिया गया जो बीएलओ थे। शनिवार शाम बेसिक शिक्षा परिषद सचिव का भी आदेश आ गया जिसमें उन्होंने बीएलओ पद पर कार्यरत शिक्षकों के तबादले पर रोक लगा दी। बीएलओ का काम देख रहे शिक्षकों के पारस्परिक स्थानान्तरण को लेकर बीते दो दिनों से ऊहापोह की स्थिति बनी रही। शिक्षक संघों के नेता व शिक्षक बीएसए व बीईओ दफ्तरों का चक्कर काट रहे थे। नेताओं ने उम्मीद बंधाई थी कि शनिवार शाम तक कुछ हल निकल आएगा लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के आदेश ने तबादले की मंशा पर पानी फेर दिया। मजे की बात यह है कि कई ऐसे शिक्षकों को भी कार्यमुक्त कर दिया गया जो परिषद की गाइडलाइन के अनुरूप नहीं थे। अब सवाल यह है कि क्या इन्हें फिर से विभाग वापस बुलाएगा। इनका नहीं होगा पारस्परिक तबादला जो शिक्षक व शिक्षिका जो बीएलओ व निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं। अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के ऐसे शिक्षक जिन्होंने अपना जोड़ा अंग्रेजी माध्यम से भिन्न विद्यालय में कार्यरत शिक्षक के साथ बनाया है। ऐसे शिक्षक जो एआरपी हैं और उन्होंने अपना जोड़ा एआरपी से भिन्न शिक्षकों के साथ पेयर बनाया है। ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका जो अवकाश पर हैं या निलंबित हैं तो तबादला नहीं होगा। हम काम भी करें और तबादला भी न मिले बीएलओ का कार्य कर शिक्षकों की पीड़ा आदेश आने के बाद सतह पर आ गई। उन्होंने कहा कि एक तो हम चुनाव आयोग का काम भी करें और जब किसी तरह हमारे तबादले की नौबत आई तो उसे रोक दिया गया। नाम न छापने की शर्त पर शिक्षकों ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीएलओ का काम करना गुनाह हो गया है।

फतेहपुर, । अफसर की फटकार से तिलमिलाए बीडीओ हसवां ने गरीब महिला पर अपनी भड़ास निकाली। कह दिया कि गरीब हो तो इतने बच्चे क्यों पैदा किए? पन्नी की झोपड़ी में रह रहे गरीब का कुसूर इतना कि उसने पीएम आवास की मांग की है। पीडी ने बीडीओ से जवाब तलब किया है। हसवां ब्लाक की ग्राम पंचायत रामपुर थरियांव में मजरे लक्ष्मणपुर गांव निवासिनी प्रेमा पत्नी बाबादीन ने बताया कि शनिवार को बीडीओ घर (झोपड़ी) की जांच को आए थे। तो उसने अपनी गरीबी बता कर आवास की मांग कर ली। पारिवारिक सदस्यों के बारे में बीडीओ ने पूछा तो उसने बताया कि उसके पांच पुत्र रहे। दो पुत्रों की मृत्यु हो गई है, तीन जीवित हैं। चार बेटों के परिवार अलग रहते हैं। एक बेटा उनके साथ रहता है। इतना सुनकर बीडीओ भड़क उठे और बोले, इतने बच्चे क्यों पैदा किए? जाओ सभी लोग मिलकर रहो। तुमको कोई लाभ नहीं मिलेगा। लक्ष्मणपुर गांव निवासी गुलाब का सूची से नाम काटने एवं बाबादीन का पन्नी की झोपड़ी में गुजर बसर को लेकर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। जिसपर पीडी ने बीडीओ हसवां को फटकार लगाते हुए मामले की विस्तृत जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने को कहा। साथ ही संबंधित पर कड़ी कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है। वहीं बीडीओ हसवां सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि महिला के आरोप गलत है। उन्होंने कितने बच्चे हैं और मिल कर रहने की बात कही है। जांच के दौरान मौजूद पुरुष नशे की हालत में थे और तमाम तरह की बातें कर रहे थे। हालात को भांप हम लौट आए और अपनी जांच रिपोर्ट पीडी को भेज दी है। जांच को बीडीओ हसवां को भेजा गया है। कच्चे मकान पाए गए हैं। एक बेटे फूलचंद्र का पीएम आवास निर्माणाधीन है। बाबादीन समेत उसके बच्चों के नाम प्रतीक्षा सूची में दर्ज करने को कहा है। समय आने पर सभी पात्रों को आवास का लाभ दिया जाएगा। शेषमणि सिंह, पीडी डीआरडीए

फतेहपुर,। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दोआबा के पुलिस थानों और चौकियों में उत्सव का माहौल रहेगा। 14 से 21 थानों चौकियों के कैम्पस से दफ्तर तक हर कोना साफ किया जाएगा। राष्ट्रीय पर्वों और जन्माष्टमी की तरह सजावट की जाएगी। 22 से 26 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिले के सभी थानों और चौकियों में साफ सफाई शुरू हो गई है। कोना-कोना चमकाने के निर्देश दिए गए हैं। कुछ थानों में रंगाई पुताई का काम शुरू हो गया है। प्रभारी प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में जुट गए हैं। कार्यक्रम को लेकर पुलिस कर्मियों में भी उत्साह देखा जा रहा है। एसपी उदयशंकर सिंह ने बताया कि 14 से 21 तक मुख्यालय से थाने चौकियों तक सफाई अभियान चलाया जाएगा। दफ्तर, कैम्पस को नीट एंड क्लीन करने के निर्देश दिए जाएंगे। 22 से 26 तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गांवों-कस्बों में भी होंगे आयोजन 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 16 जनवरी से शहर से लेकर कस्बों और गांव तक भजन कीर्तन, अखंड रामायण सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मंदिरों में सजावट के साथ अपने घरों को सजाने, दीप जलाने की मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की है। भजन कीर्तन मंडली तलाशने में जुटे राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भजन कीर्तन मंडली की डिमांड बढ़ गई है। आयोजकों को मंडलियां खोजे नहीं मिल रही है। अब पुलिस थानों में भी कार्यक्रम को लेकर जारी हुए निर्देशों के बाद प्रभारी कीर्तन मंडली की तलाश में जुट गए हैं।

फतेहपुर खागा, । नामांतरण के नाम पर नायब तहसीलदार पर अवैध वसूली, भ्रष्टाचार व अवैधानिक कार्यों के लगे आरोपों की जांच के लिए शनिवार को एडीएम अवनीश त्रिपाठी तहसील पहुंचे। उन्होंने दस्तावेज खंगालते हुए शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किया। बता दें गुरुवार को विशेष जनता दर्शन में डीएम सी इंदुमती से अधिवक्ता यूसुफ समेत कुछ लोगों ने धाता नायब तहसीलदार पर नामांतरण के नाम पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए थे। डीएम ने मामले की जांच एडीएम को सौंप दी गई। शनिवार को एडीएम ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज करते हुए दस्तावेज खंगाले। अधिवक्ता यूसुफ ने बताया कि पवन कुमार दुबे बनाम नजमा बानो मामले में दाखिल खरिज को लेकर पांच लाख रुपये की मांग की गई थी। रकम नहीं दे पाने उसके खिलाफ फैसला सुना दिया गया। जिसके खिलाफ वादी ने न्यायालय की शरण ली है। वहीं अधिवक्ता विप्लव तिवारी का आरोप था कि किशनपुर रोड स्थित राजाराम वैद्य इंटर कालेज की बेशकीमती जमीन को प्रबंधक द्वारा भूमाफिया के हाथों बेच दी गई। आरोप है कि प्रबंध समिति ने नियम विरूद्ध बिना अनुमति के एडेड विद्यालय की जमीन बिक्री की गई है जिसका दाखिल खारिज भी कर दिया गया है। एडीएम ने बताया कि लंबित चल रहे वाद के त्वरित निष्तारण को लेकर हाई कोर्ट का आदेश था। जिस पर नायब तहसीलदार ने आदेश किया है, इस पर शिकायत कर्ता का कहना है कि नायब ने उनके खिलाफ आदेश किया है। आज दोनों पक्षों की बातें सुनी गई है। अवलोकन के लिए पत्रावली ले लिया है। जांच की जा रही हैं।

फतेहपुर बकेवर। देवमई ब्लाक की शिक्षक संघ इकाई की एक वैठक शनिवार को बकेवर कस्बा में आयोजित की गई। जहां पर संगठन का पुर्नगठन किया गया और शिक्षामित्रों की सहमति से आशीष पटेल को अध्यक्ष चुना गया। वहीं ब्लाक महामंत्री के रुप में संजू मिश्रा,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश को चुना गया। शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने कहा कि शासन स्तर में संगठन से बात चल रही है। जल्द ही शिक्षामित्रों की कई समस्याओं का हल निकाला जाएगा। यदि शासन द्धारा आगामी 18 जनवरी को बैठक होना है, यदि बैठक में शिक्षामित्रों की समस्याओं का हल नहीं निकाला जाता तो या उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो शिक्षामित्र आन्दोलन करेंगे। कहा की लगातार कमेटी के पदाधिकारी शासन से बैठक कर रहे है। जल्द ही निस्तारण किया जाएगा। वहीं जिलाध्यक्ष ने मनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया और शिक्षामित्रों ने पदाधिकारियों को बधाई दी। मनोनीत पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती को बल दिए जाने व इमानदारी के साथ जिम्मेदारी निर्वहन करने की बात कहीं है। यहां पर रवीन्द्र पटेल, जिला महामंत्री विशाल शुक्ला, ओम पटेल, मनोज गुप्ता, सीपी यादव, प्रदीप पटेल, बबलू प्रसाद वर्मा, प्रमोद कुमार मौजूद रहे।

फतेहपुर। अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण में गुणवत्ता की कमी पर एडीआरएम इंफ्रा प्रयागराज ने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि मानक पर काम करें या फिर काम को छो़ड़ दो। करीब दो घंटे मौजूदगी के दौरान उन्होंने बारीखी से कार्य की प्रगति का आंकलन किया। एडीआरएम इंफ्रा नवीन कुमार ने प्लेटफार्म नंबर चार पर लगाई जाने वाली शटरिंग के पिलर को ऊंचा नीचा देख नाराजगी जताई। हिदायत दी कि गुणवत्तायुक्त काम के साथ तेजी लाएं। सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लेते हुए काम पर असंतोष व्यक्त किया। यात्री हाल में लगाए जाने वाले पत्थर को टूटा दिखने पर अधिकारी का सब्र टूट गया। ठेकेदार को मानक के मुताबिक काम करें या फिर काम छोड़ने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यहां एडीईएन अर्चित जैन के अलावा एसएस एमएस मिश्रा, सीएमआई महेंद्र गुप्ता, आईओडब्ल्यू एके पांडेय सहित गति शक्ति यूनिट के अफसर मौजूद रहे।

फतेहपुर बिन्दकीं,।कोतवाली क्षेत्र के बरेठर खुर्द गांव से 24 दिन पूर्व लापता हुए अंकित उर्फ विभू की तलाश में खाकी के हाथ आज भी खाली है। अब परिजनों के साथ साथ घटना के खुलासे का इंतजार कर रहे ग्रामीणों का भी खाकी से भरोसा उठने लगा है। बीते 21 दिसम्बर को घर के बाहर से नौ वर्षीय वीभू अचानक लापता हो गया था। जिस पर परिजनों ने अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया था। घटना के 24 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस जब किसी नतीजे पर नहीं पहुंची तो शनिवार को कोतवाली पुलिस ने पिता शशिप्रकाश व चाचा रवि उर्फ सोनू को बुलाकर फिर से वहीं किसी पर आशंका होने की एबीसीडी पढ़ रही है। पुलिस का मानना है कि वह अभी भी हर सम्भव प्रयास कर रहे है। लापता विभू के पिता का कहना है कि अब उम्मीदें भी धुंधली होने लगी है, जब पुलिस ही पता नहीं कर पा रही तो किस के सहारे हम बेटे के मिलने की उम्मीद करें। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह का कहना है कि मामले के खुलासे का हर सम्भव प्रयास हम कर रहे है। कोशिश है जल्द ही पर्दाफाश हो जाएगा। पूरा प्रयास किया जा रहा है।