फतेहपुर, । कैफे संचालक की हत्या बाद बवाल में खाकी पर उठे सवाल यूं नहीं है। सालों से थाने में जमे कुछ पुलिस कर्मियों की पेशबंदी अहम रही। स्थानीय राजनेताओं से प्रेम और स्थानीय राजनीति से प्रेरित होने के कारण महकमें पर ऐसे दाग लगे जिसे धुल पाना फिलहाल मुश्किल है। यह अकेले औंग का मामला नहीं है। अधिकतर थानों में पुलिस कर्मी सालों से कुंडली मारे बैठे हैं। जो विभागीय की किरकिरी कराने की वजह बने है। पुलिस सूत्रों की मानें तो औंग थाने में एक सिपाही छह साल से थाने में तैनात है। थानेदार के खास और आम को लेकर थाने के पुलिस कर्मी दो गुटों में बंटे हुए है। सालों के जमे सिपाही का क्षेत्र में पूरा नेटवर्क है। कइयों से याराना भी.,थाने के हर छोटे बड़े काम में दखल भी। हर शिकायत पर प्रतिवादी से फोन पर संपर्क करना जैसी बातें साथी कर्मियों को नागवार लग रही थी.. नतीजन घटना को हथियार बना कर साहब को पैदल करने को लेकर महकमें की किरकिरी करा दी। पुलिस सूत्रों की मानें तो जिले में अधिकांश थानों में कई ऐसे हेड मुर्हरिर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल हैं जो लंबे समय से डटे हैं। क्षेत्र की जानकारी होने की वजह से यह इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज के जल्दी ही खास हो जाते हैं। इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज भी काफी हद तक उन पर निर्भर होते हैं। इनके कहने में दारोगा रिपोर्ट लगाते हैं तो कहीं खुद सिपाही ही दारोगा का रोल अदा कर रहे है। हालात यह हैं कि कई सिपाही और मुंशी ही पूरा थाना और चौकी चला रहे हैं। सालों से एक ही जगह तैनात सूत्रों की मानें तो किशनपुर थाने में तैनात 2005 बैच का एक सिपाही 19 साल से जिले में ही तैनात है। बताते है कि कई बार गैरजनपद तबादला हुआ है लेकिन हर बार जुगाड़ से रूक जाता है। ऐसे ही औंग थाने में एक पुलिस कर्मी पिछले कई सालों से थरियांव और सदर कोतवाली में करीब साढ़े तीन साल से, ललौली, हथगाम और खागा कोतवाली सहित कई थानों में सालों से जुगाड़ के दम पर पुलिस कर्मी जमे हैं।

युपी फतेहपुर धाता नंगर पंचायत में ठंड शुरू हो गई है। लेकिन नगर पंचायत की ओर से कस्बे में अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है। कस्बे में नगर पंचायत स्तर से जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जाती है। जिससे अलाव से गरीब लोग अलाव के सहारे रात काटते हैं। धाता कस्बा सहित व वर्डो में भी नगर पंचायत की ओर से जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जाती है। लेकिन पिछले एक सप्ताह से रात्रि में पाला पड़ रहा है तथा पिछले दो दिन से कोहरा से तापमान गिर रहा है। ग्रमीण चमन सिंह,अनील तिवारी,सुभाष सिंह हरिश्चन्द्र गुप्ता,सुरेंद्र सिंह,बब्लू सोनकर,मख्खन निर्मल,बिरेंद्र सोनी मंझा सोनी,अजीत सिंह,शैलेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह मांग के बाद भी नगर पंचायत में इस वर्ष अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कस्बे में जगह-जगह अपने खर्चे से लोग अलाव जलाने की व्यवस्था कर रहे हैं। उधर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी ने बताया कि अलाव की जल्द व्यवस्था की जाएगी।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

फतेहपुर जिले के खागा कस्बा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक बी डी एस डॉ. अमित कुमार गुप्ता एवं एमबीबीएस अमन सिंह को आमंत्रित किया गया जहां डॉक्टरों निःशुल्क परामर्श देते हुए सैकड़ों छात्र छात्राओं का स्वस्थ परीक्षण किया जिसमें चिकित्सक ने छात्रों को सलाह दिया कि दिन में दो बार दांतों को साफ करें गुनगुने पानी का प्रयोग करें जिससे किटाणुओ से बचा जा सकता है । वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया की आज हमारे यहां स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राओं निःशुल्क परीक्षण किया गया है वहीं सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ने दोनों चिकित्सकों का बैच लगाकर अंग वस्त्र भेंट किया ।

फतेहपुर जिले सदर क्षेत्र के गरीब एवम मलिन बस्तियों में मकर संक्रांति के अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वाधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में कम्बल वितरण कार्यक्रम पुनः आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत चिन्हित खंभापुर के 10 व जोशियाना के 6 कुल 16 अतिजरूरतमंद वृद्धजन,दिव्यांगजन को कम्बल प्रदान किये गए। इस अवसर पर आजीवन सदस्य डॉ वकील अहमद सिद्दीकी,सीताराम यादव प्रबन्धक श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग पुनर्वास केंद्र,मनीष कुमार व चैतन्य कुमार उपस्थित रहे।

फतेहपुर जिले के जोनिहां नहर की निर्माणाधीन पुलिया में कल रात लगभग 09 बजे गिरकर एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की पहचान जगदीश उर्फ ननकौनी उम्र 62 निवासी शहजादीपुर के रूप में हुई है। घटना स्थल पर जोनिहां पुलिस मौके पर पहुंची शव को नहर से निकलवाया। वही घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने की शिनाख्त। 1:00 बजे घर से निकला। देर रात तक जब घर वापस नहीं आया तो घर वालों ने खोजबीन की। गांव वालों का आरोप है पुलिया ना बनने से अधेड़ की मौत हुई है, चौकी इंचार्ज जोनिहां रविकांत ने मौके पर पहुंचकर नहर के पानी से शव को बाहर निकलवाया तथा पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा।

अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

उत्तर प्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले से परमानन्द पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं की फतेहपुर में सड़क पर ट्रक पलट जाने से ट्रक चालक घायल हो गए अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें