केसठ। प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय में नामांकित बच्चों को सरकार के प्राप्त स्कूल बैग,कॉपी, ड्राइंग कीट समेत अन्य सामग्री का मंगलवार को वितरण किया गया। इसका शुभारंभ मनोज कुमार ने किया।इस दौरान एक सौ से अधिक बच्चों को स्कूल बैग समेत अन्य कीट का वितरण कर विद्यालय में प्रतिदिन उपस्थित होने के लिए प्रोत्साहित किया गया। श्री कुमार ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति लगाव हो, इसके लिए बच्चों को बैग, कॉपी ड्रॉइंग कीट समेत अन्य सामग्री सरकार के तहत मुहैया कराई जा रही है, ताकि बच्चों को पढ़ाई करने में कोई परेशानी नहीं हो।वही बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पा सके। इस दौरान बच्चे बैग कीट पाकर खुश दिखे। इस मौके पर राजू कुमार पांडेय, अलाउद्दीन अंसारी, सरोज कुमारी, रीता कुमारी, अंजू कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
बक्सर के अहिरौली दुर्घटना से लगी जाम लोगों को हुई परेशानी बक्सर पटना मार्ग से जा रही गाड़ियों में अचानक दुर्घटना होने से सड़क जाम हो गई और आने जाने वालों को परेशानी पड़ती है इस तहत प्रशासन पहुंचकर उसकी कार्रवाई करें और छानबीन कर रही है और सर जानकारी तब तक खबर चलाई जा रही है
बचपन के यादों का पाल बचपन बनाओ कविता के साथ आराध्या राज बचपन बना के तहत लगातार बच्चों के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है मोबाइल वाली के द्वारा और उसमें बच्चों एवं अभिभावकों के साथ खास बातचीत और कविता और जीवन शैली के बारे में जानकारी मोबाइल पानी के जरूर दिया जा रहा है उसी कड़ी में बचपन की यादें बचपन बनो कविता आराध्या राज के साथ प्रस्तुति
पद्मश्री तुलसी घोड़ा महान पर्यावरण सुरक्षा के प्रयास के लिए हम धन्यवाद के साथ उनको शत-शत नमन है।
Transcript Unavailable.
व्यक्ति के चरित्र उसके व्यक्तित्व से निर्धारित होता है ना कि उसके सौंदर्य और रूप से।
मोबाइल बानी के बाद रहे कार्यक्रम बचपन मनाओ बढ़ते जाओ में एक 10 वर्षीय लड़की आस्था कुमारी ने सुंदर कविता की प्रस्तुति की है।
नावानगर। नव पदस्थापित थानाध्यक्ष का पदभार नंदू कुमार ने सोमवार को ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के साथ ही शराब कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया। जिसको लेकर क्षेत्र में दहशत बना हुआ है। जहां पहले दिन ही दो शराब कारोबारियों को केसठ से जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने अपने वार्ता में कहां कि शराब कारोबारियों पर विशेष नजर तो रहेगी ही, उपद्रवियों, शरारती तत्वों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। क्षेत्र में अमन चैन के लिए हर संभव जी जान से प्रयास करेंगे। जहां हर वर्ग के लोगो को न्याय दिलाने के लिये हर वक्त तत्पर रहेंगे। किसी भी हाल में अपराध करने वालो अपराधियो को बख्शा नही जायेगा।
आज बक्सर राष्ट्रीय जानता दल के जिला कार्यालय पर सहोपारा के रहने वाले तथा रामरेखा घाट के मुख्य पुजारी अमारनाथ पाण्डेयजी उर्फ़ लाला बाबा तथा भरखारा के कपिलमुन्नी पाण्डेय राष्ट्रीय जनता दल के नीतियों एव सिद्धांतों मे विश्वास रखते करते हुए रामगढ़ विधायक सह पूर्व मंत्री श्री सुधाकर सिंह के हाथो राजद की सदस्यता ग्रहण किए उस मौक़े पर जिला प्रधानमहासचि धनपति चौधरी, झूँगी झोपडी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष भारती,भुट्टो खान,युवा राजद के जिला अध्यक्ष श्री सत्येंद्र आज़ाद,जवाहरलाल पासवान, मनीश मौर्या ।
कभी भी क्रोध में कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहिए क्योंकि क्रोध मानव का शत्रु है।