Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बक्सर के इटाढी में दबंग ने महिला के घर किया कब्जा दर- दर भटक रही नहीं मिल रहा इन्साफ बक्सर के इतरी में महिला का घर दरभंगा और ताला लगा दिया है इसके चलते महिला परेशान है और दर्द और भटक रही है नहीं मिल रहा इंसाफ एसपी कार्यालय में दिया आवेदन
कम जगह में साग सब्जी उपज करे खातिर उपाय जाने खातिर ई खबर के जरूर सुनी जा बक्सर मोबाइल वाणी पर भोजपुरी में भी खबर और सब के सुनावे जा रहल बानी जा बिना खाद के कम जगह में फायदा मंद सेहत खातिर है
फर्जीवाड़े से बचे दूसरे की जगह पर परीक्षा देने वाले छात्र पकड़े जाने पर हो सकती है सजा पेपर लीक आउट करने वाले को भी होगी सजा 10 लाख रुपए की जुर्माना
राजपुर के प्रखंड प्रमुख की कुर्सी गई बक्सर प्रखंड में प्रमुख के लिए शोभना देवी ने ठोका दावा लगातार बक्सर जिले में देखा जा रहा है कि वह प्रमुख बनेंगे
केसठ।प्रखंड के कतिकनार गांव में केसठ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में बुधवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसान गोष्ठी की अध्यक्षता प्रगतिशील किसान अमर सिंह ने की। वही संचालन कृष्ण कुमार दुबे किया। किसान गोष्ठी में क्षेत्र के लघु किसान एवं प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। गोष्ठी में कंपनी के उद्देश्य, भारत सरकार के माध्यम से किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं एवं किसानों के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।इस दौरान विशेष फसल लगाने,पशुपालन करने,साग सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन,पपीता एवं केला की खेती करने को लेकर जानकारियां दी गई।इसके अलावा किसानों के आर्थिक स्थिति मजबूत करने को लेकर नकदी फसल लगाने एवं जैविक खेती करने के लिए चर्चा की गई। इसमें किसानों ने उत्साहित होकर अपनी रुचि दिखाई। वही कंपनी के सदस्य बनने के लिए किसानों का ऑन द स्पॉट फॉर्म भी भरा गया। इसके अलावा कंपनी से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने को लेकर जागरूक करने को लेकर चर्चा की गई। मौके पर धीरज पाठक, प्रमोद सिंह, पवन कुमार, सरयू साह, आदित्य सिंह, रामायण साह , जितेंद्र सिंह ,अभय सिंह, वीरबल सिंह, मनजीत सिंह समेत अन्य किसान मौजूद थे।
कम जगह और बिना खाद का आप साग सब्जियां सब्जियां उपजा सकते हैं उपाय जानने के लिए इस खबर को जरूर सुने
Transcript Unavailable.
जद ( यू ) नेता राजीव सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री से सड़क की मरम्मत की मांग की केसर ब्लॉक में केसर नहर से पोखरा तोला महादेवगंज होते हुए जमुआ तोला तक जाने वाली सड़क बहुत परेशानी हुई है , जिसमें चालकों को बहुत परेशानी हो रही है , जिसे देखते हुए महादेवगंज निवासी युवा राज्य सचिव राजीव सिंह रूप सोनू ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार को पत्र लिखा है । उन्होंने कहा कि केसठ नहर से उनके गांव के रास्ते पोखरा तोला महादेवगंज से जमुआ तोला तक की सड़क पिछले तीन वर्षों से जर्जर स्थिति में है ।