भारत जोड़ों यात्रा पर खास बातचीत संतोष भारती प्रदेश अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी RJD बिहार में भारत जोड़ यात्रा को लेकर के कांग्रेस पहुंची हुई है राहुल गांधी के साथ-साथ तमाम दिग्गज नेता भारत जोड़ो यात्रा को लेकर के चल रहे हैं और उसकी लगातार जो है बिहार के हर क्षेत्र से गुजरते हुए भारत को जोड़ने का प्रार्थना कर रहे हैं तो लगातार आप सुन रहे हैं संतोष भारती जी से कुछ खास बातचीत

केसठ।स्थानीय मां भवानी मंदिर के प्रांगण में बाल विकास विद्या मंदिर के तत्वाधान में सब खेलो सब जीतो बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे वर्ग एक से 10 तक के छात्रों ने भाग लिया।परीक्षा के आयोजन करता शिक्षक ऋषि कुमार ने बताया की इस परीक्षा में हिंदी,गणित,तर्कशक्ति और सामान्य आध्यान से प्रश्न पूछे गए थे।ये प्रतियोगी प्ररीक्षा आयोजन के का मुख्य उद्देश्य है की छात्रों को आगामी होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में शत प्रतिशत सफलता मिले।वही चौंगाई समाज सेवी गुडु कुमार ने बताया ये परीक्षा 2016 से आयोजित की जा रही है।इस से बच्चो के अंदर पढ़ाई के प्रति ललक बढ़ी है।इस दौरान सैकड़ों छात्रों ने प्ररीक्षा में भाग लिया।मौके पर आलोक,विश्वकर्मा,सुधीर मास्टर,अरुण मिश्रा, रतन रावत सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

बौद्ध विहार चौकिया बक्सर का पांचवा भाव स्थापना दिवस समारोह दिनांक 9 2.2.2024 को स्थान बौद्ध विहार चौकिया में मनाया जाएगा

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मौसम ने ली करवट वारिस के साथ ठंड शुरु लोग दुबके घरों में बीते दिन कुछ दिन पहले ठंड का अशर खत्म हो जाने से लोग खुशी में थे लेकिन अचानक बारिश होने से फिर ठंड बढ़ गया है और लोगों घर में ही डूबते रहे अभी तक सड़कों पर कोई नजर नहीं आ रहा यह खबर बक्सर से है आप बक्सर मोबाइल बनी के जरिए सुन रहे हैं

पूर्व आईपीएस किरण बेदी बनी पंजाब की नई राज्यपाल

जब हुस्न के जाल में फंसी देश की सांस हनीट्रैप पर क्या था नेहरू का रिएक्शन; केजीबी ने बनाया था भारतीय राजनयिक को शिकार।

प्रखंड के केसठ पुराना बाजार निवासी समाजसेवी राजेंद्र प्रताप पांडेय के निधन पर रविवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।वही वक्ताओं ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार प्रकाश डाला।