बिहार राज्य के जमुई जिला के चेनारी प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता प्रिंस कुमार ने जानकारी दी की यहां पर डाक बंगला की ओर टंकी का पानी कि 24 घंटा गिर रहा है वहां पर कुछ अधिकारी चाय पीने के लिए जाते हैं पुलिस के अधिकारी जाते हैं ग्राम सेवी लोग जाते हैं साथ ही सोशल वर्कर भी जाते हैं लेकिन किसी का ध्यान नहीं जाता है कि व्यर्थ पानी गिर रहा हैं जल्द से जल्द इस पानी को रोका जाए जिंदगी जरूरी है तो पानी पीना जरूरी है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के रोहतास जिला के प्रखंड चेनारी पंचायत मलिकपुर ग्राम सिंघपुर से सचिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी को लेकर काफी समस्या है। गाँव के लोग एक ही नल पर ही आसरा बनाए रखते हैं। अगर वह नल ख़राब हुआ तो बहुत ही समस्या उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से नल जल योजना बहुत ही कम जगहों पर लगाई गई हैं और कई लोगों को इसका फायदा भी नहीं मिल पाया है

गव देवसडिहरा पंचायत सासाना नल जल पूरी तरह बिफल था मै मिथून कूमार बिहार मोबाईल बाणी से हमने मूखिया से बात करके नल जल ठीक कराऐ और गाव का जानता को पानी मिलने लगा और गाव के लोग बहूत खूस है

बिहार राज्य के कैमूर जिला मोहनिया प्रखण्ड के बघीनी कला गाँव से मिथुन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बघीनी कला गाँव मे आंबेडकर चौक पर चांपाकल पूरी तरह से खराब हो चुका है, यहाँ पानी कि बहुत समस्या हो रही है।

देश में हर साल 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है ! यह संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। जहां संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं, वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य में हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं। 26 नवंबर 1949 का दिन आजाद भारत के इतिहास का बड़ा ऐतिहासिक दिन था!