बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी ने रंजु देवी से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिलाओं को पुरुषों के मुताबिक कम वेतन मिलता है। जबकि दोनों काम बराबर का करते हैं

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी ने प्राची देवी से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिलाओं को भूमि पर अधिकार मिलना चाहिए। इससे महिलाएं खेती कर के आत्मनिर्भर होंगी। अपने बच्चों का बेहतर भविष्य बना पायेंगी।

बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से शिव कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिला शिक्षित नहीं होती है और बहुत कम ही पुरुष पढ़े लिखे होते है । पुरुष यह नहीं जानते की उनके तरह अधिकार महिलाओं को भी होता है। इसी कारण जगह जगह असमानता दिखती है। पुरुष हमेशा खुद को बलशाली और स्वाभिमानी समझते है ,वे सोचते है कि महिला उनकी तरह काम नहीं कर सकती है। पुरुष महिलाओं को बराबरी का हक़ नहीं देते है। यह महिलाओं के साथ होने वाला अन्याय है

बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से शिव कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएँ खेती से जुड़ी होती है। बड़े किसान खेतों में महिलाओं से काम करवाते है। इसमें देखा जाता है कि पुरुषों की अपेक्षा महिला को कम पैसे मिलते है पर काम वो पुरुष के सामान ही करती है। इस तरह की असमानता जगह जगह देखने को मिलती है

बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से सलोनी कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से तनीषा कुमारी से हुई। तनीषा कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को सरकार द्वारा कई लाभ मिल रहा है। महिला को लोन भी मिल रहा है। सरकार द्वारा महिलाओं को बिजली , गैस और शौचालय दिया गया है।

बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से सलोनी कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रिया कुमारी से हुई। प्रिया कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला और पुरुष को समान अधिकार प्राप्त होना चाहिए। अब महिला के नाम से जमीन किया जा रहा है। महिला को अधिक सम्मान दिया जा रहा है। महिला को , गैस और राशन सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उनको लोन भी मिल जाता है। महिला को सरकार द्वारा सपोर्ट मिल रहा है।

बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से सलोनी कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से तनीषा कुमारी से हुई। तनीषा कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला और पुरुष को एक समान अधिकार दिया जाना चाहिए, क्योंकि महिला पुरुष से कम नहीं है। महिलायें आज सभी तरह के काम करती है जो पुरुष करते है।

बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से सलोनी कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता देवी से हुई। अनीता देवी यह बताना चाहती है कि भाई तो गिफ्ट में बहुत कुछ देते हैं लेकिन जमीन पर अधिकार नहीं देते है। अगर अधिकार दे देंगे तो घर में भाई झगड़ा करेंगे कि बहन को जमीन पर अधिकार क्यों दिया गया। इससे बेटियों का सम्मान कम हो जाता है। अगर भाई जमीन पर हिस्सा देंगे तो भी वह नहीं लेना चाहेगी क्योंकि वह भाई से लड़ाई नहीं करना चाहती है। घर वाले तो दहेज़ देते ही है लेकिन जमीन भी दे देंगे तो यह सही नहीं है।

बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से सलोनी कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से संगीता देवी से हुई। संगीता देवी यह बताना चाहती है कि पति अगर पत्नी को पैसा नहीं देंगी तो वह खुद काम करके अपना भविष्य बना लेंगी। महिला अपनी बच्चों को कहीं भी पढ़ा लेगी।

बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से सलोनी कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से साम्यता देवी से हुई। साम्यता देवी यह बताना चाहती है कि महिला को जमीन पर अधिकार भाई के द्वारा नहीं मिलेगा। महिला का मायके में सम्मान कम हो जायेगा , इसीलिए उनको जमीन पर अधिकार नहीं दिया जाता है।