बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुमन कुमारी से हुई।सुमन कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को मालिकाना हक़ मिलान चाहिए। उनके नाम से जमीन रजिस्ट्री नहीं है। अगर महिला को जमीन पर अधिकार मिल जाता तो वह उसमे खेती -बाड़ी करती। अगर उस जमीन पर ज्यादा उपज होगा तो वह व्यापार भी कर सकती है। जिससे उनको आर्थिक लाभ होगा। उनका भविष्य भी सुधर जायेगा।