बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता शिव कुमारी देवी ने कंचन कुमारी से साक्षात्कार लिया।कंचन कुमारी ने बताया कि महिलाऐं खेतों में काम करती हैं मगर उनको किसान नहीं समझा जाता है। इसलिए जमीन पर जितना पुरुष का अधिकार है उतना ही अधिकार महिलाओं को भी मिलना चाहिए। यदि ऐसा हुआ तो महिलाएं उशिक्षित हो पाएंगी और शिक्षित हो पाएंगी उन्नति कर पाएंगी। उन के बच्चे भी शिक्षित होंगे। बातचीत सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और सुनें पूरी बात ।