अमृत प्रोजेक्ट के तहत सतगुरु माता शुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार ओबरा पुनपुन छठ घाट की सफाई संत निरंकारी मिशन के सेवा दल के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। जिप सदस्या ने बताया की यह कार्यक्रम दूषित जल को शुद्ध करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अमृत प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य नदी, नाला एवं झरना के इर्द गिर्द के गंदगी को साफ कर जल को शुद्ध करना है।