गोह प्रखंड के पेमा गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा की 109वीं जयंती प्रखंड कार्यालय परिसर में राजकीय सम्मान के साथ मनाई गई। समारोह को संबोधित करते हुए अतिथि पूर्व विधायक डॉ. रणविजय कुमार ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. शर्मा, जयप्रकाश नारायण और श्री बाबू के साथ जेल में बंद रहे। उन्हें आजादी के समय ही जेल से रिहा किया गया था। स्वामी सहजानंद सरस्वती के किसान आंदोलन में भी उन्होने सक्रिय भूमिका निभाई थी। वें 1953 से लेकर जीवनपर्यंत एमएलसी रहे। वे कांग्रेस पार्टी के जेनरल सेक्रेट्री भी रहे। वे सरदार हरिहर सिंह मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उनके सम्मान में राजकीय समारोह के तहत जयंती मनाने का निर्णय लिया है जो पूरे प्रखंड व जिले के लिए गौरव की बात है।