गोह प्रखंड के अमारी पंचायत अंतर्गत महदीपुर के वार्ड संख्या 12 में सड़क पर कीचड़युक्त जलजमाव से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है। महदीपुर बाजार जाने वाली वाली मुख्य सड़क नालियों के अभाव में कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। गांव वालों का इसी कीचड़ युक्त मार्ग से निकलना उनकी नियति बन चुकी है। कि करीब 7 वर्ष पहले बनी यह सड़क बदहाली का शिकार हो चुकी है, नालियों का अभाव होने से घरों का पानी इसी सड़क पर भर जाता है। इस सड़क का पीसीसी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है और बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं।