गोह अंचल के ग्रामीण क्षेत्र में अंचलाधिकारी मुकेश कुमार ने शीतलहरी के साथ ठंडक के मद्देनजर प्रखंड के धार्मिक स्थल देवकुंड में लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था का शुभारंभ किया। अंचलाधिकारी ने बताया कि विगत कई दिनों से मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालु व्याप्त शीततलहर से काफी परेशान थे। वहीं राजस्व कर्मचारी विनय कुमार ने बताया कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए चौक-चौराहों पर आपदा प्रबंधन के तहत अंचल की ओर से लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है।