सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

नईसरांय थाना पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने आए पारदी गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। हालांकि उनके दो शाथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने चोरों को रंगे हाथों पकड़ा है, बदमाशों के पास एक देसी कट्टा और दो कारतूसों सहित चोरी में उपयोग होने वाले सामान बरामद किए हैं।पुलिस क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

अशोकनगर की कोतवाली थाना पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चोर के कब्जे से पुलिस ने चोरी हुई दो बाइक भी बरामद कर ली है। यह दोनों बाइक शहर से ही चोरी की गई थी, मोटरसाइकिल चोरी करने वाला चोर विदिशा जिले का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि फरियादी संजय नामदेव निवासी वेदांत भवन ने 27 फरवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, सेन चौराहे से डीलक्स कंपनी की हीरो एचएफ एमपी 67 एमडी 8678 चोरी हुई थी, दूसरी 3 फरवरी को नया बस स्टैंड निवासी विशाल खटीक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी उसकी बाइक भी बरामद हो चुकी है।

अशोकनगर शहर में विधायक हरी बाबू राय रविवार को निर्माणाधीन सीसी सड़क का निरीक्षण करने के लिए बाढ़ क्रमांक 8 में इंची टेप लेकर पहुंच गए। इसी दौरान उन्होंने सड़क की नपती करवा डाली, जब उन्होंने देखा कि वार्ड में घटिया निर्माण किया जा रहा है, तो इस बार इंजीनियर से फोन पर बात की हालांकि वह इसे सही बता रहे थे। इस पर विधायक ने कहा मैं खुद इंजीनियर रहा हूं मुझे दाएं वांए मत बताओ। यह काम गुणवत्तापूर्ण नहीं है। विधायक हरी बाबू राय ने बताया कि सुबह के समय से वार्ड क्रमांक 8 के लोग मुझे फोन करके बता रहे थे कि यहां पर सड़क बनाई जा रही है, जो गुणवत्ता पूर्वक नहीं बन रही है।

15 सितंबर को सीमेंट सरिया के व्यापारी के घर दिन दहाड़े चाकू की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी 111 दिन बाद पुलिस की ग्रफ्त में आ गया। आरोपी को गुना स्थित पार्वती नदी के पास से पुलिस ने गिराबंदी कर पड़ा, जिसके कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया 15 तोला सोना भी बरामद किया। आरोपी पर 9 थानों में धारा 302 शहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। आरोपी पर डीआईजी ग्वालियर ने ₹20000 का इनाम घोषित किया था।

9 नवम्बर को चंदेरी आएंगे राहुल ग़ांधी :नईसराय में जनसभा को सम्बोधित करेंगे

अशोकनगर जिले की अशोक नगर जिले की मुंगावली तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बमोरी टांका में आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा था आचार संहिता लगने के करीब एक सप्ताह बाद भी सरकारी संपत्ति पर राजनीतिक चिन्ह के साथ पृतिनिधि का नाम लिखा हुआ था पत्रकारो की खबर के बाद सचिब पर निलंबन की कार्रवाई की गई है

अशोकनगर जिले की कचनार थाना अंतर्गत जाटोली ग्राम में हुई चोरी की वारदात

साडोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवेध शराब बेचते हुए पकड़ा गया युवक

गांधी जयंति के ठीक एक दिन बाद घटे एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में सरकारी जांच एजेंसी ईड़ी ने देश के एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान ‘न्यूजक्लिक’ पर कार्रवाई करते हुए संस्थान से जुड़े कई लोगों के घरों में छापेमारी की, इस छापेमारी के बाद न्यूजक्लिक के प्रमोटर और उनके सीए को गिरफ्तार कर लिया गया, इसके अलावा संस्थान के कई लोगों को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया। दो गिरफ्तारियों और तमाम लोगों से पूछताछ के अलावा करीब पचास लोगों के लैपटॉप और फोन जब्त कर लिये। ऐसा मान भी लिया जाए कि न्यूजक्लिक ने ऐसा किया है तो फिर सरकार को भी तो चीन के साथ अपने संबंधों को खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि चीन सीमा से लेकर भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता ही रहता है, रही बात केवल फंड प्राप्त करने की तो सरकार ने कोविड के दौरान बनाए गये पीएम केयर फंड में चीन की तमाम कंपनियों से फंड प्राप्त किया। पीएम केयर में फंड देने के बाद वे सभी कंपनिया भारत में व्यापार कर रही हैं। और उनमें से ज्यादातर कंपनिया लगातार अपने व्यापार में बढ़ोत्तरी कर रही है? ऐसे में क्या सरकार को भी चीन समर्थक माना जाएगा? अगर हां तो फिर सरकार को भी इस्तीफा दे देना चाहिए, और जांच एजेंसियों को पीएम केयरफंड के नाम पर पैसा पाने वाले लोगों की भी जांच करनी चाहिए? इस मुद्दे के पक्ष या विपक्ष में अपनी राय जरूर रिकॉर्ड करें .