अशोकनगर शहर में विधायक हरी बाबू राय रविवार को निर्माणाधीन सीसी सड़क का निरीक्षण करने के लिए बाढ़ क्रमांक 8 में इंची टेप लेकर पहुंच गए। इसी दौरान उन्होंने सड़क की नपती करवा डाली, जब उन्होंने देखा कि वार्ड में घटिया निर्माण किया जा रहा है, तो इस बार इंजीनियर से फोन पर बात की हालांकि वह इसे सही बता रहे थे। इस पर विधायक ने कहा मैं खुद इंजीनियर रहा हूं मुझे दाएं वांए मत बताओ। यह काम गुणवत्तापूर्ण नहीं है। विधायक हरी बाबू राय ने बताया कि सुबह के समय से वार्ड क्रमांक 8 के लोग मुझे फोन करके बता रहे थे कि यहां पर सड़क बनाई जा रही है, जो गुणवत्ता पूर्वक नहीं बन रही है।