मऊ तह इंदौर जिले की मऊ तहसील से मैं हूं सोलंकी इंदौर जिले की सबसे प्रमुख तहसीलों में से मानी जाती है लेकिन यहां की है नाम मात्र के चालान काटने में ही वर्ष रहते हैं त्योहारों के समय या विशेष आयोजन स्थान पर नियुक्त कर दिया जाता है जिस कारण महू के आम नागरिक शहरों में घूमने से परेशान होते रहते हैं यातायात के जवाब मऊ तहसील में कभी कार्रवाई करते भी नजर नहीं आतेसील के यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है

महू के मध्य भारत अस्पताल में व्यवस्थाएं लगातार बिगड़ती जा रही हैं।

Transcript Unavailable.

पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन एवं उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र विश्रामगंज की टगरा बीट के घने जंगलों में भियांरानी स्थान के पास पर्यावरण स्मृति वन के पीछे बेसकीमती हीरों के लालच में वन कर्मियों की सांठ-गांठ से हीरा माफिया जंगलों को तहस-नहस करने में लगे हैं। अवैध हीरा उत्खनन की अनगिनत खबरें प्रकाशित होने और कई शिकायतों के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई। रेंजर, एसडीओ, डीएफओ और सीसीएफ जांच के नाम पर मामले को टाल देते हैं। और हीरा माफिया लगातार जंगलों को खोखला करने में लगे हैं। हालांकि पन्ना जिले के जंगलों में कई जगह पर हीरा की अवैध खदानें चलने की सूचना है, लेकिन यहां कुछ अलग है। यहां दिन के बजाय रात में खुदाई होती है। अन्य स्थानों पर खुदाई के बाद धुलाई और बिनाई वहीं होती है। लेकिन यहां खुदाई करने के बाद चाल को मौके पर धोने के बजाय यहां से ट्रैक्टर ट्राॅली से अन्य स्थान पर ले जाकर धोया और बीना जाता है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार जंगलों से रातों-रात हीरा धारित चाल की खुदाई कर अन्य स्थान पर ले जाना आम व्यक्ति के बस की बात नहीं है। सवाल उठता है कि यहां से खुदाई के बाद चाल की धुलाई और बिनाई कहां होती है।

Transcript Unavailable.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में आम सभा कर रहे हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

个书::……

Transcript Unavailable.