जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।

Transcript Unavailable.

जहां एक तरफ पूरे सीतरपुर जिले में क्रिकेट को लेकर लोग बाजार बंद कर रहे, काम से छुट्‌टी ले रहे वहीं दूसरी तरफ सीतापुर में वर्ल्ड कप 2023 के आज होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। शहर के सीता राम मंदिर पर क्रिकेट प्रेमियों ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर हवन पूजन कर भारत की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की। हारमोनियम और वाद यंत्रों की धुन पर जीतेगा भई जीतेगा भारत जीतेगा की धुन पर गानों के साथ हवन पूजना किया। कुछ क्रिकेट प्रेमी ने भारत की जीत के लिए व्रत भी रखा है।

Transcript Unavailable.

दिवाली के मौके पर सभी चाहते हैं कि वे सबसे खूबसूरत दिखें अलग दिखें। लेकिन खूबसूरत दिखने के लिए आपको पार्लर जाने या बहुत मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आपके लुक के छोटे-छोटे डिटेल्स आपकी सुंदरता को बढ़ा सकते हैं । जानिए किन चीजों की मदद से कर सकते हैं आप अपने दिवाली लुक को और खास बना सकती हैं। दिवाली का त्योहार, लोगो को खुशियों और उमंग से भर देता है। पूरा परिवार और दोस्त इकट्ठा होते हैं, पूजा करते हैं, गेम्स खेलते है, खाते-पीते हैं और खूब सारी मस्ती-मजाक करते हैं। ऐसे में, सभी चाहते हैं कि हम सबसे सुंदर और स्टाइलिश दिखें। इस चक्कर में हम कितने ही पैसे पार्लर में खर्च कर देते हैं, लेकिन इसकी जरूरत नहीं होती। आप अपने दिवाली लुक को छोटी-छोटी चीजों से खास बना सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे बहुत अधिक पैसे बर्बाद किए, इस दिवाली दिख सकती हैं सबसे खूबसूरत। दिवाली पर अपने लुक को खास बनाने के लिए अपने बालों के साथ कुछ नया कर सकती हैं। किसी अच्छे से हेयर स्टाइल के साथ आप माथा पट्टी, हेयर क्लिप, ब्रूच या हेयर पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका लुक काफी निखर कर आएगा। इयर रिंग्स आपके लुक में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए इनका चयन बहुत सोच समझ कर करना पड़ता है। अपने आउटफिट के कॉन्ट्रास्ट के रंग की इयर रिंग्स पहनें। इससे लोगों का ध्यान आपकी ड्रेस से हटकर आपके चेहरे पर आएगा। अपने आउटफिट के अनुसार ही, आप अपनी इयर रिंग चुन सकती हैं जैसे झुमका, बालियां आदि। आपके दिवाली लुक में आपके हाथों को सजाना भी बहुत जरूरी है। इस दिवाली अपने आउटफिट के रंग के हिसाब से आप कड़े या चूड़ियां पहन सकती हैं। इससे आपके लुक में अलग ग्रेस नजर आएगा। साथ ही किसी बोल्ड और स्टाइलिश रिंग से अपना लुक पूरा कर सकती हैं।

"दीपावली है रौशनी का त्योहार , संग लाता है सुख और समृद्धि अपार , झूम रहा खुशियों से घर-संसार समेट लो अपनों का साथ और प्यार" दोस्तों, दीपावली को रौशनी का त्यौहार कहा जाता है। आज ही के दिन श्री राम अपने 14 वर्ष के वनवास को पूरा कर के कार्तिक मास की अमावस्या को अपने घर अयोध्या लौटे थे। लौटने की ख़ुशी में अयोध्यावासियों ने उनका स्वागत कुछ यूँ किया....कि पुरे शहर को मिट्टी के दीयों से जगमग कर डाला।अमवस्या की काली रात रौशनी में डूब गई। तब से ये सिलसिला चलता आ रहा है और लोग इस परंपरा को पीढ़ी दर पीढ़ी निभाते चले आ रहे हैं । दीपावली की तैयारी घर की साफ-सफाई के साथ कुछ दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। फिर दीपावली के दिन मिट्टी के दीयों के साथ लोग बिजली की रंग बिरंगी बत्तियों ,आम पत्तों,फूलों की मालाओं,रंगोली ,इत्यादि से अपने घर- आंगन को सजाते हैं। तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं,मिठाइयां खाई जाती है,खूबसूरत कपड़े पहने जाते हैं और उपहार के साथ दोस्तों रिश्तेदारों से मिलकर खुशियां मनाई जाती है।ये पर्व है दोस्तों के साथ खुशियां बाँटने का और अपनों से मेल मिलाप कर के यादें बटोरने का। साथियों ,आइए आज दीपावली के दिन हम एक दीपक जलाएं विश्व में प्रेम,शांति,सद्भावना और भाईचारा के नाम। आप सब को ग्राम वाणी परिवार के तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !

धनतेरस पर शुक्रवार को खूब कारोबार हुआ। बाजार दमका। बर्तन, कार, बाइक, इलेक्ट्राॅनिक व सराफा बाजार मेें दिनभर रौनक रही। ग्राहकों ने दिल खोलकर खरीदारी की। सुबह शुभ मुहूर्त में शुरू हुआ खरीदारी का दौर देर रात तक चलता रहा। जिले में करीब सवा अरब का कारोबार हुआ। एडवांस बुकिंग वाले ग्राहकों को जहां पहले सामान मिला। वहीं नए ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ा। सीतापुर में 15 करोड़ रुपये का करोबार हुआ। अधिकतर लोगाें की पसंद 100 से 500 रुपये तक के बर्तन रहे। इनकी जमकर बिक्री हुई। कई जगहों पर तो कटोरी, गिलास, थाली खत्म हो गई। वहीं, 32 करोड़ के उपकरण बिके। विक्रम इंटरप्राइजेज ने बताया कि इस बार की धनतेरस पर पिछले सालों की तुलना में अच्छी बिक्री हुई है। करोड़ों के व्यापार से अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं, धनतेरस के दिन शादी के लिए आभूषण भी खूब खरीदे गए। इससे बाजार में रौनक दिखी। जिले में करीब 40 करोड़ का कारोबार हुआ है।

Transcript Unavailable.

दोस्तों, धनतेरस की बहुत बहुत शुभकामनाएं.. जाहिर है कि आज के लिए शॉपिंग की लिस्ट तैयार हो गई होगी... धनतेरस का मौका है ही ऐसा... खासकर की हमारी लेडीज के लिए... क्यों सही कहा ना..? तो चलिए फिर जरा हमें भी बताइए कि इस बार आप धनतेरस पर क्या कुछ खास खरीददारी कर रही हैं...? साथ ही अगर आप जानती हैं कि धनतेरस का त्यौहार क्यों मनाया जाता है तो उसकी कहानी या फिर आपके क्षेत्र में प्रचलित कोई किस्सा या रस्म हो तो उसे भी हमारे श्रोताओं तक पहुंचाएं... फोन में नम्बर 3 दबाकर.