उरदौली महोली कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को दो दुकानों में आग लग गई। इसमें करीब आठ लाख का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। उरदौली कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे टिन से बनी दुकान में कस्बा निवासी विपिन देवल की कपड़े व जूते-चप्पल की दुकान है। पास में ही अनुज देवल की अनुज कॉस्मेटिक सेंटर के नाम से दुकान है। विपिन इन दिनों अपनी पत्नी का दिल्ली में इलाज करा रहा है। करीब एक सप्ताह से उसकी दुकान बंद थी। वहीं अनुज मंगलवार को अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। बुधवार सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने अनुज को आग लगने की सूचना दी। दुकान पहुंच अनुज ने पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाय लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।