महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात ट्रक का पीछा करते हुए एक बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया। फिर बाइक ट्रक में फंसकर करीब डेढ़ किमी दूर तक घिसती चली गई। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक को चालक समेत पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रामपुर मथुरा मार्ग पर टैंपो स्टैंड के निकट एक ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप नहर कॉलोनी निवासी शुभम वर्मा (26) की थी। ट्रक पिकअप को टक्कर मारकर भागने लगा। इसी दौरान शुभम बाइक से ट्रक का पीछा करते हुए रामकुंड चौराहे पर आ गया। पैंतेपुर मोड़ पर उसने ट्रक के आगे बाइक लगा दी। वह बाइक से उतर भी नहीं पाया था कि चालक ने ट्रक आगे बढ़ा दी। हादसे में शुभम ट्रक के नीचे आ गया।