गोंदलामऊ संदना थाना क्षेत्र में सांड़ के टकराने से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। नैमिषारण्य के रहिमाबाद निवासी रमेश यादव (56) अपनी पत्नी के साथ किसी काम से सिधौली गया था। रात वापस आते समय बैसनपुरवा तिराहे के पास बाइक सांड़ से टकरा गई। इससे दंपती घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने रमेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं पत्नी का इलाज चल रहा है। एसओ सुरेश पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।