सीतापुर में आए दिन ट्रैक्टर ट्रॉली से हादसे बढ़ते जा रहे हैं। इसको लेकर न तो यातायात पुलिस जाग रही है और न ही प्रशासन कोई ठोस कदम उठा रहा है। पिछले एक सप्ताह में ट्रैक्टर ट्रॉली से लगभग 15 लोगों की हादसे में मौत हो चुकी है। लगभग 25 लोग घायल हो चुके हैं। वहीं शुक्रवार को दो हादसे हुए हैं एक हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोग जख्मी हो गए। इमलिया सुल्तानपुर के सहादतनगर निवासी जितेंद्र सिंह अपनी मां सियावती और पत्नी के साथ लखनऊ से वापस आ रहे थे। वह अपनी मां का इलाज कराने गए थे। कोतवाली देहात के कचनार चौकी क्षेत्र में सीतापुर-गोला मार्ग पर नकरहिया मोड़ के पास जिलामुख्यालय से गोला की ओर जा रही कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से आमने सामने भिड़ंत हो गई। पुलिस ने तीनों को बाहर निकाला। तीनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक फरार है। वहीं दूसरे हादसे में बरीजगतपुर निवासी मुस्ताक (27) अपनी ससुराल हेतमापुर से अपने घर बाइक से लौट रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक मझिगवां तिराहे के पास पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्राॅली ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। युवक बाइक से गिरा और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। पहिया मुश्ताक के सिर से निकल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।