कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को उनके अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए विद्यालय स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम 18 से 25 नवंबर के बीच होंगे। इसको लेकर बीएसए ने सभी बीईओ को कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। यूनिसेफ के सहयोग से पावर एंजिल और बाल संसद के नेतृत्व में प्रत्येक बच्चे के लिए समानता और समावेशन थीम पर आधारित हर बच्चे के लिए हर अधिकार कैंपेन का आयोजन होगा। इस कैंपेन के अंतर्गत प्रत्येक दिवस प्रत्येक विद्यालय और केजीबीवी में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा मीडिया कैंपेन करते हुए वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार भी होगा। इन गतिविधियों में राज्य व केंद्र सरकार द्वारा बच्चों के लिए बनाए गए कानून की जानकारी दी जाएगी। इनके लाभ बताए जाएंगे।