यूरिक एसिड का सबसे बढ़िया इलाज है थोड़ा सा मीठा सोडा खाने वाला सोडा एक चुटकी लेकर पानी में घोले और पी जाइए। आप नींबू पानी गुनगुना पानी में शहद डालकर पी सकते हैं। आप जितना हो सके संतरा, मौसम खाईए पाइनएप्पल खाईए जितना खट्टे चीज हो उतना आप खाइए। आप अपने खाने में अजवाइन का प्रयोग जरूर कीजिए दिन-दिन के खाने में, रात के खाने में नहीं। खाना जरूरत से कम खाइए, भरपेट खाना कभी नहीं खाना चाहिए। बाहर का खाना पूरी तरह बंद कर दीजिए फैक्ट्री का बंद फूड पैकेट फूड बंद कर दीजिए, दूध और दूध से बनी हुई चीज, एनिमल प्रोडक्ट पूरी तरह बंद कर दीजिए। सफेद चीनी सफेद दूध सफेद नमक सफेद मैदा यह सब खाना पूरी तरह बंद कर दीजिए। हरी पत्तियां कम से कम 50 ग्राम 100 ग्राम अपने खाने में शामिल कीजिए। खाना सुबह 8:00 बजे 9:00 के बीच में कर लीजिए और 7 बजे रात तक अपना डिनर समाप्त कर दीजिए। फिर कुछ भी मत खाइए।